मिर्जापुर पूरनपुर में आर्य समाज के स्तंभ रहे स्वर्गीय मांगे राम आर्य जी को शत-शत नमन

 लक्सर 10 अगस्त( पवन आर्य )   10 अगस्त 2024 को हमारे आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के स्तंभ चौधरी श्री मांगेराम आर्य जी की 11वीं पुण्यतिथि है


 हम सभी आपको कोटि-कोटि नमन करते और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं👏👏💐💐

ग्राम मिर्जापुर सादात में आर्य समाज मुख्य विचारधारा है जिसमें हमारे सभी पूर्वजों का महान योगदान है इसमें अगर हम याद करें श्री केशव चंद जी डिप्टी साहब श्री आत्माराम जी भारतीय स्वतंत्रता सेनानी श्री हरफूल महाशय जी श्री डीएसपी साहब श्री देव वर्मा जी श्री ईलम सिंह मुखिया जी श्री सूर्यकांत शास्त्री जी श्री वेद व्रत सिंह आर्य जी श्री शिव कुमार आर्य जी और अन्य एक बहुत बड़ी लिस्ट है पूरे गांव की हमारे पूर्वजों की जो एक ही विचारधारा से जुड़े हुए हैं  और दिन रात अपनी लगन से हमारे सभी बड़ों ने गांव के सभी युवाओं को सभी गलत आदतों से बचा कर रखा और एक मुख्य विचारधारा से जोड़ने का कार्य किया जिसके लिए हम सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं और आपके दिखाए हुए मार्ग पर चलने की कोशिश करते हैं और करते रहेंगे यही हम सभी का दायित्व भी बनता है

आज चौधरी श्री मांगेराम आर्य जी की 11वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में उनके 

सुपुत्र ने  श्री नितिन कुमार आर्य जी अपने परिवार के एवं आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के पदाधिकारीयो के साथ हमारे क्षेत्र में संचालित दो कन्या गुरुकुल मैं सभी कन्याओं के लिए भोजन की व्यवस्था की और अपने पूर्वजों के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का आपके द्वारा प्रयास किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय कदम है

 मैत्री कन्या गुरुकुल मुंडाखेड़ा खुर्द 


एवं स्वर्गीय सुशील लोहिया ट्रस्ट द्वारा संचालित दाबकी मोड पर स्थित दोनों गुरुकुल में आप सभी का सम्मान किया गया और वेदों के मित्रों से आपका आभार प्रकट किया गया और ग्राम मिर्जापुर सादात के  चौधरी श्री मांगेराम आर्य जी की प्रेरणा के युवा एवं ग्रामवासी सदैव आभारी रहेंगे क्योंकि उन्होंने हमेशा युवाओं को एक उचित मार्ग दिखाने का प्रयास किया है और गांव और समाज में बहुत कार्य किया है जो आज हम सब के सामने हैं उनका व्यक्तित्व हमेशा जीवित रहेगा और समाज हमेशा आपको याद रखेगा और आपके दिखाएं मार्ग पर चलने का पूरा-पूरा प्रयास करेगा इन्हीं शब्दों के साथ हम पुनः आपको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं ।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...