रक्षाबंधन का पर्व मुहूर्त देखकर ही मनाएं

 *जाने कब मनाए रक्षाबंधन* 

....................................


पंचांग के अनुसार, इस साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की *पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त दिन सोमवार को प्रातः 03:04  से शुरू हो रही है. इस तिथि की समाप्ति 19 अगस्त को ही रात रात्रि 11:55  पर हो रही है*. ऐसे में उदयातिथि के आाधार पर रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा.

इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहेगा. *रक्षाबंधन पर भद्रा के प्रारंभ का समय सुबह में 5 बजकर 53 मिनट पर है, उसके बाद वह दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा*. इस भद्रा का वास पाताल लोक में है. हालांकि कई विद्वानों का मत है कि यदि भद्रा का वास स्थान पाताल या फिर स्वर्ग लोक में है तो वह पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के लिए अशुभ नहीं होती है. उसे शुभ ही माना जाता है, *लेकिन कई शुभ कार्यों में पाताल की भद्रा को नजरअंदाज नहीं करते हैं*.

रक्षाबंधन वाले दिन शाम के समय में पंचक भी लग रहा है. पंचक शाम 7 बजे से शुरू होगा और अगले दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. पंचक सोमवार को लग रहा है, जो राज पंचक होगा, *इसके अशुभ नहीं माना जाता है*. यह शुभ होता है.


*रक्षाबंधन 2024 मुहूर्त*

19 अगस्त को रक्षाबंधन का मुहूर्त दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 8 मिनट तक है. उस दिन भाइयों को राखी बांधने के लिए 7 घंटे 38 मिनट तक का समय मिलेगा.


*रक्षाबंधन पर 3 शुभ योग*


इस साल रक्षाबंधन पर 3 शुभ योग बन रहे हैं. उस दिन *शोभन योग* पूरे दिन रहेगा. वहीं *सर्वार्थ सिद्धि* योग प्रात: 05:53 एएम से 08:10 एएम तक है, वहीं *रवि योग* 05:53 एएम से 08:10 एएम तक है.


*रक्षाबंधन का महत्व*


रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. बदले में भाई अपनी प्यारी बहना को दक्षिणा और उपहार देते हैं......

*भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री*

संस्थापक–श्री राधा रसिक बिहार भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट (रजि.)

मो. न. 09358489184

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...