हरिद्वार 21 अगस्त*श्री सत्य साईं सेवा संगठन के All India President के निर्देशानुसार Unity Cup Cricket Match का आयोजन माह नवम्बर 2024 में भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जा रहा है**श्री सत्य साईं सेवा संगठन उत्तराखण्ड की ओर से *इसकी जिम्मेदारी देहरादून के सैन्य अधिकारी कैप्टन श्री अजय स्वरूप जी के साथ ही मुझे सौंपी गई है**इस प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाडियों का पंजीकरण हो रहा है l. इसी क्रम में कल शाम भल्ला कॉलेज के मैदान में जाकर क्रिकेट कोच और टीम के कप्तान मिस्टर प्रिंकल तोमर से संपर्क कर वहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को *महत्वपूर्ण टिप्स दिए बाल खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित कर उनके जोश, उमंग और उत्साहित भाव को देखकर प्रसन्नता हुई साथ ही उनके
उज्जवल भविष्य की कामना की गई**पात्र खिलाड़ियों के पंजीकरण की कार्यवाही की गई, साथ ही निर्देश दिया कि आगामी सत्र में देहरादून में संपन्न होने वाले यूनिटी कप की तैयारी अभी से कर लें इस *दौरान मेरे साथ श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार के युवा समन्वयक श्री विनायक भारद्वाज उपस्थित थे*..।
No comments:
Post a Comment