देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते मेडल

 *देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी के 10 खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड,सिल्वर व ब्रोंज मैडल* 


-देहरादून में आयोजित 22वीं राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में जीते पदक 

-एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल


हरिद्वार 13 अगस्त 



राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्सहित करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार ने कहा कि खेल में युवाओं का उज्जवल भविष्य है,खेल बच्चों का मानसिक,बौद्धिक व शारीरिक विकास तो करता ही है साथ खिलाड़ी अपने खेल से अपने,शहर, प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों को पदक मिले है उनके लिए यह पहली सीढ़ी है,आपने और अधिक मेहनत करके जीवन के सभी मैच जीतने है। इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा सभी बच्चों को माला व तिरंगा पटका पहनकर स्वागत किया। देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी के कोच योगेंद्र यादव ने एसपी सिटी का अकादमी आने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा मोमेंटों भेंट कर आभार व्यक्त किया। 

 देहरादून में आयोजित हुए राज्य शूटिंग चैम्पियशिप में 10 मी० एयर पिस्टल में रेनू ,आकश, लक्ष्य एवं विशु चौधरी ने गोल्ड मैडल तथा 10मी० एयर राइफल में वरेनियम, रुद्रांक्ष शर्मा, हेतांश ने सिल्वर साथ साथ वरेनियम ने टीम में ब्रोंज मैडल जीता एवं गुरु सिमरन ने टीम वर्क में सिल्वर पदक जीता, तनिष्क राठी, हर्षदीप सिंह, रूद्र प्रताप यादव, अथर्व चौहान, कृष्ण, रोनाल्डो, हर्ष चौहान, आदित्य,ऋषभ, ध्रुव अरोड़ा, भूमि, प्रगति शर्मा, पंकज, कार्तिक, तन्मय, सोमनार्थ, अजय, अभिदेव, तनिष्का, वैदिक ने प्री नैशनल में जाने के लिए क्वालीफाई किया है। पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने वालो में प्रेस क्लब हरिद्वार अध्यक्ष अमित शर्मा,मनोज खन्ना,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद शर्मा,अनिल भारतीय आदि मुख्य थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...