भाजपाईयों ने उत्तरी हरिद्वार में किये पौधे रोपित

 हरिद्वार 4 अगस्त  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत श्याम लोक


कॉलोनी भूपतवाला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वृक्ष लगाकर प्रधानमंत्री के आवाहन को पूर्ण करने का संकल्प लिया भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर व जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि हर रविवार को वृक्ष लगाने का कार्यक्रम निरंतर चलाया जाएगा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो संकल्प बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को दिया है उसे संकल्प को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कटिबद्ध है निश्चित पेड़ लगने से आने वाली पीढियां के लिए भी ऑक्सीजन गर्मी जैसी समस्याओं का भी निजात मिलेगा हम सब लोगों को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अंकुश भाटिया ने कहा कि युवा मोर्चा भी निरंतर इस कार्य को अपने अपने स्तर से वार्डों में बूथ स्तर पर कार्यक्रम चला रहा है और वास्तव में आज की आवश्यकता पेड़ है जिसे हम सबको लगाने के साथ-साथ सुरक्षित रखने का भी संकल्प लेने की आवश्यकता है पेड़ लगे पर कटे ना ऐसा भी हम सब लोग संकल्प लें ताकि आने वाली पीढ़ियां फलदार वृक्षों से अपने शरीर के प्रति जागरूक रहें और छायादार वृक्ष से गरीब वंचित शोषित व्यक्ति को गर्मी में उसकी छाया मिलने से एक राहत मिल सके कार्यक्रम में विकल राठी गोकुल डबराल डॉक्टर प्रभात कुमार देवेंद्र पंत श्याम पांडे राजू सिंह मंगल सिंह मृत्युंजय सिंह भास्कर लोहनी जगदीश बुटोला पीसी शर्मा अर्चना तिवारी शोभित कुमार रमाकांत शर्मा अरुण जैन संकल्प मेहता सुशील भुखंडी दीपक धनवानीममता बमरला कृष्णा देवी सारिका मिश्रा सरला वर्मा लक्ष्मी पंत सारिका अग्रवाल कृष्णा धनवानी सिद्धि धनवानी नमिता पुरी मुक्त पाटीदार निशि अग्रवाल उमा मेहता गुप्ता रचना उपाध्याय आरती सरल मदान

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...