जिला बार,संघ के चुनाव की सरगर्मिया,हुई,तेज

 हरिद्वार 27 अगस्त जिला बार संघ के वर्ष 2024 -25  के लिए होने वाले चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर 5 उम्मीदवार ,सचिव एवं उपाध्यक्ष पद पर पांच-पांच उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।  जबकि अन्य तीन महत्वपूर्ण पदों सह सचिव व आय व्यय निरीक्षक पद पर तीन- तीन  तथा कोषाध्यक्ष पद पर चार  उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता ने बताया कि  मंगलवार को बार संघ की वर्ष 2024-25 की नई कार्यकारिणी के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। जिसमें सुधीर त्यागी, वीरेंद्र प्रताप, सुशील कुमार,नमित शर्मा व जसमहेंद्र सिंह मोंटू ने अध्यक्ष पद,  सचिव पद पर बृजभूषण पालीवाल, सुधाकर सिंह , विपिन चंद द्विवेदी, नीरज कुमार, सतीश कुमार चौहान ने दावेदारी की तथा उपाध्यक्ष पद पर  मीनाक्षी कपिल, तनवीर भारती, नितिन कश्यप, राजेंद्र कुमार कटारिया, नीरज गुप्ता, ने अपने नामांकन दाखिल किए । सहसचिव पद पर  सोपिन चौधरी, जितेंद्र सिंघानिया,व  सचिन बेदी ,  कोषाध्यक्ष पद पर कविता वैभव, सागर वशिष्ठ, डॉ उपेंद्र शर्मा,व संदीप वर्मा ,  आय व्यय निरीक्षक पद पर आशुतोष शर्मा, महेश कुमार, मयंक त्यागी तथा पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अभिमन्यु दत्त, आशु शर्मा,पंकज कुमार, श्रीमती राज लक्ष्मी उपाध्याय ने नामांकन किया। वही सात सदस्य कार्यकारिणी के लिए तेरह उम्मीदवारों राजेश कुमार वर्मा, राव शाहबाज, ओम प्रकाश सिंह, कार्तिक चौटाला, नितेश चौहान, फिरोज अंसारी, काजल सैनी, अभिषेक चौरसिया, विजय उपाध्याय, विनीत सचदेवा, राकेश कुमार भारत, भूषण तनेजा, विवेक कुमार मैदान, ने अपनी दावेदारी की है ।मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगत ने बताया कि 28 तारीख को मत पत्रों की जांच की जाएगी उसके बाद नाम वापसी के बाद अंतिम उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी । मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी  राजेश सिंह राठौर, सुरेंद्र कुमार शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी रविंद्र सहगल, योगेश शर्मा, रियाजुल हसन, अश्वनी सैनी, सुनील


चौहान,मनीष हटवाल की देखरेख में  उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए गए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...