स्वामी यतीश्वरानंद के संयोजन में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन

 मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर स्वामी यतीश्वरानंद ने श्रमिकों को टूल किट, कुष्ठ रोगीयो व गरीबों को वस्त्र व फल किए वितरित

केंद्र और प्रदेश सरकार की श्रमिकों, गरीब, पिछड़ों, दलित, महिलाओं आदि के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं को बताया

हरिद्वार 16 सितम्बर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने देहरादून पहुंचकर उन्हें बधाई देने के साथ हरिद्वार में कुष्ट आश्रम के साथ अन्य जरूरतमंदों को वस्त्र एवं फल वितरित किए। वहीं, श्रम विभाग उत्तराखंड भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को टूल किट वितरित किए। उन्होंने मुख्यमंत्री के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रदेश के चहुंमखी विकास की उम्मीद जताई।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर मंडी परिसर ज्वालापुर में श्रमिकों को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने टूल किट एवं सैनिटरी पैड वितरण किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने केंद्र और प्रदेश सरकार श्रमिकों, गरीब, पिछड़ों, दलित, महिलाओं आदि के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज भाजपा की डबल इंजन की सरकार में सभी वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि आज रोजगार के हर क्षेत्र में अवसर प्रदान हो रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कानून बनाकर मेधावियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया हैं। आज मौसम की वजह से प्रदेश में बनी विषम परिस्थितियों में भी काम किया जा रहा है। मंडी समिति की सचिव नंदिनी उनियाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार, जिला मंत्री विवेक चौहान, निरीक्षक देवेन कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, ब्रजपाल सिंह, मनोज कुमार, कर्मकार बोर्ड से धर्मराज, सहायक श्रम आयुक्त मीनाक्षी भट्ट, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार, चंद्र मोहन सिंह रावत, इमरान अली मंसूरी, दिलफरोश, सुशील, पंकज आदि शामिल हुए।

वहीं, दूसीर ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने चंडीघाट स्थित सभी आश्रमों में रहने वालों के साथ कुष्ट आश्रम में वस्त्र और फल वितरित किए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, मंडल महामंत्री सुरेंद्र रावत, विवेक चौहान,



विपिन चौधरी, पवन पंत, विनोद पोखरियाल, तारा सिंह, मंगला ठाकुर, राजकुमार मिश्रा, सूरज गुप्ता, सरिता अमोली, रामेंद्र सैनी आदि शामिल हुए।

राज्य स्तरीय खेलों के लिए बास्केटबॉल के खिलाड़ियों का हुआ चयन

 *प्रदेश टीम के लिए हुआ बास्केटबॉल के खिलाड़ियों का चयन*

हरिद्वार 16 सितंबर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 20 सितंबर से 27 सितंबर तक उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन रुद्रपुर स्टेडियम में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में प्रदेश के किसी भी आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं उनका उत्तराखंड प्रदेश का होना अनिवार्य है इसी क्रम में आज सेक्टर 1 भेल स्थित रामलीला मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट पर  खिलाड़ियों का चयन किया गया इसमें हरिद्वार जिले के पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया , चयन के दौरान जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर जी ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी कार्यक्रम में उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी, सदस्य मयंक गुप्ता, सह सचिव योगेश शर्मा जी आलोक सिंह अनुज कुमार शिवम आहूजा लक्ष्य शर्मा मनोरम शर्मा आदि कोच उपस्थित रहे

 चयनित हुई महिला वर्ग की खिलाड़ियों में 

1- श्वेता

2- आयुषी

3- समृद्धि

4- इशिका सिंह

5- श्रेया

6- तानिया पुंडीर

7- आस्था अरोड़ा

8- यशिका बिष्ट

9- आकांक्षा

10 आराध्या चौहान

11- अपूर्व सिंह

12-स्वाति

चयनित हुए पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों में

1- वैभव चौधरी

2- निकुंज चौधरी

3- विवेक कुमार

4- पुनीत कुमार

5- हार्दिक शर्मा

6- गौरांग 

7- शिव सभरवाल

8- प्रियांशु कुमार

9- अश्मित चौहान

10- रजत सिंह पुंडीर



11- विवेक कुमार

12- सोनू शाह

भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग के संयोजन एवं स्वामी ललिता नंद गिरि महाराज के सानिध्य में मनाया गया पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन

 विकास के नए आयाम रच रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी-डा.विशाल गर्ग

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं भारत


माता मंदिर के श्रीमहंत स्वामी ललिता नंद गिरि जी महाराज के

सानिध्य में मनाया गया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन

हरिद्वार, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस पर उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के नेतृत्व में अमरापुर घाट पर दुग्धाभिषेक किया गया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम रच रहा है। अनेकों जन कल्याणकारी योजना का लाभ सभी वर्गो को मिल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह कर्मठ, ईमानदार छवि के नेता है। मुख्यमंत्री हिंदू संस्कृति, सनातन परंपराओं एवं उत्तराखंड की गौरवशाली परंपराओं का संरक्षण करने में भी निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश उनके नेतृत्व में विकास कर रहा है। उन्होंने कहा मां गंगा से प्रार्थना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विकास में अपनी सहभागिता निभाते रहें। महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दीर्घायु का आशीर्वाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मां गंगा उन्हें असीम शक्ति प्रदान कर रही है। सनातन परंपरांओं के संरक्षण के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का  विशेष ध्यान रखते हुए प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं। इस अवसर पर जगदीशलाल पाहवा, विश्वास सक्सेना, कुशल श्रीवास्तव, लकी वर्मा, परमेंद्र, अरविंद, मुन्ना, मोतीराम, अनिल, लक्ष्य आदि मौजूद रहे।

श्री सत्य साई सेवा समिति में कुष्ठ रोगियों को किया राशन वितरित

   हरिद्वार 15 सितंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वार श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला साथ ही हलवा प्रसाद रूप में वितरित किया l उक्त के अतिरिक्त कच्चे अनाज के रूप में आटा 30 किलो, चावल 30 किलो, दाल 5 किलो, तेल सरसों 5 लीटर, नमक 5 किलो, मसाले 1 किलो, साबुन नहाने के 12 एवं कपड़े धोने के 12 बच्चों को बिस्किट और समस्त नारायण बंधुओं को केले का  प्रसाद भी वितरित किया गया l समिति के कुल 6 सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया, कुष्ठ रोगियों से जानकारी ली गई कि क्या विकलांग पेंशन की प्राप्ति में कोई अड़चन तो नहीं आ रही है, अवगत कराया गया की समस्या आने पर साई सेवा समिति से संपर्क करें।



राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की गरिमामय उपस्थिति में चला भाजपा सदस्यता अभियान

भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के संयोजन में  हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के बूथ नंबर 41 पर हुआ राज्यसभा




सांसद नरेश बंसल का स्वागत

हरिद्वार 14 सितंबर भाजपा ओबीसी मोर्चे के सदस्यता अभियान के अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के बूथ नंबर 41 पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की गरिमामय  उपस्थिति में तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के संयोजन में जेवीजी  कॉलोनी जमालपुर कला स्थित उनके आवास पर भाजपा सदस्यता 2024 के अंतर्गत बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने की संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया। भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत विधानसभा रानीपुर क्षेत्र के बहादराबाद मंडल में सलेमपुर गांव के बूथ संख्या-175  में महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन हुआ। बैठकों में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे *भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल* ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान केवल संख्या में वृद्धि करने का प्रयास नहीं ही नहीं, बल्कि यह एक सशक्त और जागरूक समाज निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है हमें लोगों तक पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को पहुंचाना होगा। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता हमारी ताकत है हमें प्रत्येक बूथ को सक्रिय रहकर लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा।अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर घर-घर संपर्क कर भाजपा के सदस्य बनाने है। साथ ही नरेश बंसल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता भी दिलाई। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयासों से भाजपा का सदस्य अभियान सफल रहेगा और आगामी चुनाव में पार्टी को नई ऊंचाइयां प्रदान होगी। इस अभियान के अंतर्गत समाज के विभिन्न वर्गों, जातियों और समुदायों को भाजपा से जोड़ना होगा। इस अवसर पर *भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रधान, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा डॉ प्रदीप कुमार,मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, प्रिंस लोहाट, चमन चौहान, ऋषिपाल सिंह, मनोज प्रालिया, पवनदीप, पंकज बागड़ी, रवि कश्यप, आशीष चौधरी, विपिन चौधरी, मनोज सिंह, सर्वेश प्रजापति ,धर्मेंद्र कुमार, तिलक राम सैनी, सुनीता चौधरी, डॉ प्रेम प्रकाश,अजीत नायक, सुधीर ठाकुर, महक सिंह, आजाद वीर, सचिन सैनी धीरज सिंह आदि उपस्थित रहे*।

केंद्रीय संचार ब्यूरो की प्रदर्शनी हुई संपन्न

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संग संपन्न हुई सीबीसी की पोषण चित्र प्रदर्शनी 


ज्वालापुर इंटर कॉलेज में विगत दो दिनों से राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो ने लगाई हुई थी पोषण चित्र प्रदर्शनी 



हरिद्वार 13 सितंबर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो शाखा देहरादून के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत देशभर में मनाई जा रहे पोषण माह के अंतर्गत ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में पोषण दृश्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा था जिसका शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ सामापन  अवसर पर ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम अजीतपुर के प्रधान प्रखर कश्यप  मुख्य अतिथि ,शाहपुर शीतला खेड़ा के ग्राम प्रधान दीपक सैनी ,जिया पोता के ग्राम प्रधान कृष्ण पाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । समापन समारोह में जहां संस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया वहीं देहरादून से आए सांस्कृतिक दल प्रयास जागरूकता दल ने पोषण मिशन पर आधारित गीत और नाटक प्रस्तुत किये ,ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक शाखा देहरादून के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विभाग की ओर से हमारे विद्यालय को इस कार्य के लिए चुना गया यह प्रसन्नता का विषय है क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ने समस्त प्रतिभागियों सहयोगियों का आभार प्रकट किया समापन इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर कोमल , महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुमन रावत, गायत्री राणा आदि ने महिलाओं बच्चों बालिकाओं आदि को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई दृश्य चित्र प्रतियोगिता की अंतिम दिन सहयोगी शिक्षकों शिक्षिका को उपहार और




पुरस्कार  देकर उनके प्रति आभार प्रकट किया गया। समापन समारोह का संचालन वरिष्ठ समाज सेवी संजय वर्मा ने किया।

पतंजलि में शुरू हुई युवा धर्म संसद




हरिद्वार/ बहादराबाद 13 सितम्बर – पतंजलि योगपीठ में युवा धर्म संसद के आयोजन शुभारंभ हुआ। युवा धर्म संसद का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राम जन्मभूमि न्यास समिति के महामंत्री चंपत राय और योगगुरु स्वामी रामदेव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। युवा धर्म संसद के पहले दिन वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वह राष्ट्र भावना को सर्वोपरि रखते हुए जीवन में आगे बढ़ें, बुद्धिजीवी वक्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द के शिकागों में दिये गए उद्बोधन के विषय में जानकारी प्रदान की गई। पतंजलि योगपीठ के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन सेवाज्ञ संस्थानम् के द्वारा किया गया है। शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक उद्बोधन को लक्ष्य कर आयोजित की जा रही युवा धर्म संसद में देश के 24 राज्यों के युवा भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य युवाओं के मध्य धर्म और अध्यात्म के वास्तविक स्वरूप और समाज व राष्ट्र के समसामयिक विषयों पर उनके विचारों को परिष्कृत और स्पष्ट करना है।


युवा धर्म संसद के उद्घाटन सत्र में चंपत राय ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म सम्मेलन में दिये गए उनके भाषण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे उस वक्त स्वामी विवेकानंद ने सनातन संस्कृति का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया था। उन्होंने सहष्णुिता को लेकर स्वामी विवेकानंद द्वारा धर्म सम्मेलन में जो व्याख्या की गई थी, उस संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी को स्वामी विवेकानंद की शक्ति प्राप्त है, बस उसे पहचानने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वो राष्ट्रहित के लिए सदैव अग्रणी भूमिका में बने रहे।


मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि देश का युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म को विश्व में पहचान मिल रही है। कई राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर उसे अपना रहे हैं। सनातन संस्कृति की योग विद्या को पूरी दुनिया अपना रही है। प्रधानमंत्री के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को हमें मिलकर कामयाब करना है। आने वाले 25 साल की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वह हमारी युवा शक्ति ही है। युवा शक्ति को संगठित होकर राष्ट्रभाव समर्पित होना होगा। आज राष्ट्र को युवा शक्ति की जरूरत है। युवा देश की तरक्की और उन्नति के लिए सही दिशा में काम करे तो वह दिन दूर नहीं जब भारत फिर से विश्वगुरू बन जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश के प्रति जिम्मेदार और कर्तव्यपरायण भी बनना होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि नींव को मजबूत करने के लिए यह युवा धर्म संसद मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने विस्तार से यह भी बताया कि उत्तराखण्ड सरकार युवाओं को कैसे प्रोत्साहन दे रही है, स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह जिस क्षेत्र में भी जाए राष्ट्र भावना को सर्वोपरि रखें। अपने संकल्प में कोई विकल्प न रखें, विकल्प आने पर संकल्प समाप्त हो जाता है और मंजिल दूर हो जाती है। हमें रोजगार देने वाले युवा बनना है, मिलकर प्रयास करना होगा। मनुष्य अनंत शक्ति का भंडार है।


युवा धर्म संसद की अध्यक्षता कर रहे योगगुरु स्वामी रामदेव ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को सदैव उत्साह से लबरेज रहना चाहिए। युवाओं को अपनी ऊर्जा को उसे सकारात्मक दिक्षा में लगाना चाहिए। युवाओं में शौर्य, वीरता और पराक्रम के साथ विनम्रता भी होनी चाहिए। स्वामी रामदेव ने सनातन धर्म के चारों वर्णों के बारे में बताते हुए कहा कि जब तक राम और कृष्ण के वंश के लोग जिंदा है तब तक विधर्मी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकते। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह अपने धार्मिक ग्रंथों के बारे में जानकारी जरूर रखे। मुस्लिम समाज के 50 प्रतिशत लोगों को कुरान की जानकारी होती है लेकिन हिन्दू समाज को हमारी गीता में कितने अध्याय है इसकी भी ठीक से जानकारी नहीं होती। गीता के प्रमुख श्लोक हमें कंठस्थ होने चाहिए। रामदेव ने धामी सरकार द्वारा सनातन धर्म को लेकर उत्तराखण्ड में किये गए कार्यों के लिए उनका आभार भी जताया।



समाज सेवा एवं विशिष्ट कार्यों के लिए डॉक्टर नरेश चौधरी को किया त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जिला न्यायाधीश ने सम्मानित


 हरिद्वार 12 सितंबर "प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष रचना शरीर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय/ इंडियन रेडक्रॉस सचिव को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री/लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने किया सम्मानित"।

ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में बार एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री/ लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर (डॉ०)नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष रचना शरीर/ इंडियन रेडक्रॉस सचिव को अपने मूल दायित्वों के साथ समाज के लिए किए गए समर्पित उत्कृष्ट कार्यो के लिए विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री/सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी, न्यायाधीश परिवार न्यायालय शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिला जज संजीव कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज सिमिरन जीत कौर, बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नमीत शर्मा, सचिव सतिश चौहान, वरिष्ठ एडवोकेट सुशील भसीन, प्रदीप जगता,उत्तम सिंह चौहान, प्रदीप सैनी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं लक्सर विधायक शहजाद ने विशेष रूप से बधाई दी। डॉ० नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय-समय पर किए जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है, साथ ही साथ जो आत्मसंतुष्टि मिलती है वह अतुलनीय है। डॉ० नरेश चौधरी ने सभी शुभचिंतकों को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त समाज सेवा के लिए चुनौती पूर्ण कार्य करने का जब भी अवसर मिलता है उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए समर्पित होकर उत्कृष्टता से पूर्ण करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। और उसके उपरांत जो समाज सम्मान करता है, वह मेरी सबसे बड़ी पूंजी है‌। जिसे अधिक से अधिक अर्जित करने के लिए मेरे शुभचिंतकों की शुभकामनाएं हमेशा मेरे लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करती है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील भसीन ने कहा कि कोरोना काल में जो चुनौती पूर्ण कार्य डॉक्टर नरेश चौधरी द्वारा  किए गए वे विशेष उल्लेखनीय है। वैक्सीनेशन में डॉ० नरेश चौधरी द्वारा लगभग 20 लाख पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन लगवाकर संपूर्ण भारत ही नहीं विश्व में रिकॉर्ड बनाये। जिसके लिए डॉक्टर नरेश चौधरी को नीति आयोग एवं प्रधानमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया गया। न्याय अधिकारियों/अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी अधिकांश कॉविड-19 वैक्सीन डॉ० नरेश चौधरी द्वारा ही लगाई गई।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने किया सीबीसी की दृश्य चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ






 राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत ज्वालापुर इंटर कॉलेज में शुरू हुई दृश्य चित्र प्रदर्शनी


भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी का जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ


राष्ट्रीय पोषण मिशन पोषण माह के तहत प्रारंभ हुआ दो दिवसीय  कार्यक्रम


हरिद्वार 12 सितंबर राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत 1 सितंबर से शुरू हुए पोषण माह के तहत भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो शाखा देहरादून के तत्वाधान में ज्वालापुर इंटर कॉलेज में दो दिवसीय  दृश्य चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता ने किया, इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम राणा,  ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार और केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून  प्रादेशिक शाखा  के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल उपस्थित रहे । दृश्य चित्र प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर एवं ज्वालापुर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ,लोक गायक सेठपाल की संगीत टोली ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रागिनी और गीत गाकर कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया । दृश्य चित्र प्रदर्शनी के मध्य महिला बाल विकास विभाग ,आंगनवाड़ी के द्वारा सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार करने हेतु स्टॉल लगाए गए जिसमें आने वाले दर्शकों एवं बालक बालिकाओं को इट राइट मिशन के तहत पौष्टिक और पोषण से भरपूर आहार के विषय में जानकारी दी गई ,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुमन रावत , सीएचसी ज्वालापुर की प्रभारी डॉक्टर नमिता पुरी ने सरकारी योजनाओं विशेष कर मातृ वंदना योजना ,नंदा गौरा योजना के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया । हरिराम आर्य इंटर कॉलेज से एनसीसी कैप्टन नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने इस अवसर पर प्रतिभाग किया ।केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ने  जानकारी दी की इस अभियान के तहत जिन विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता  आयोजित की गई उन बच्चों को भी मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया ज्वालापुर इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ,उप प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू सिंह, मनोज कुमार ,दिनेश कुमार, हेमंत सैनी ,कैलाश, राजवीर सिंह, श्रीमती मंजू, श्रीमती पिंकी, श्रीमती ज्योति एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम राणा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

अल्मोड़ा में संपन्न हुआ सक्षम का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग

 *समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) भाग- 1 अल्मोड़ा, उत्तराखंड का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग हुआ संपन्न* 

 *माननीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर भाई साहब जी एवं मातृ संगठन का मिला का सानिध्य*

 *सेवाभावी अनुभवी चिकित्सकों का भी मिला मार्गदर्शन* 

*अल्मोड़ा जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन* 


   अल्मोड़ा( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा कुमाऊं क्षेत्र ) सक्षम प्रांत उत्तराखंड का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय ललित पंत जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रथम दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री चंद्रशेखर जी भाई साहब, वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमान आनंद सिंह बिष्ट जी, प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय संरक्षक जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा सरस्वती वंदना एवं संघटना सुक्तम पढ़कर किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर संपन्न हुए दो सत्रों में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा.जे. सी. दुर्गापाल जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को नेत्र रोग के लक्षण, उनसे उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं उनके निदान के बारे में विस्तार पूर्वक एक कृतिम नेत्र द्वारा आंख के संपूर्ण भागों के बारे में समझाया। द्वितीय सत्र की शुरुआत 91 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदरणीय आनंद सिंह बिष्ट जी के आशीर्वचनों से हुआ। इसी क्रम में मातृ संगठन से आए जिला सह संपर्क प्रमुख  डॉ प्रवीण बिष्ट जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि हम शिक्षा एवं प्रशिक्षण देकर किस प्रकार से दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर प्रथम दिवस का समापन किया गया। द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में उपस्थित दायित्वधारीयों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर, संघटना सुक्तम, सक्षम दृष्टिकोण एवं परिकल्पना पढ़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आदरणीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जी भाई साहब जी द्वारा समदृष्टि, क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल का शाब्दिक अर्थ बताते हुए सक्षम की पूरी व्याख्या का वर्णन किया। उन्होंने सक्षम के विभिन्न सात प्रकोष्ठों एवं सात आयामों में सम्मिलित विभिन्न 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। उन्होंने किस प्रकार से सक्षम दायित्वधारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिव्यांगों का सहयोग करना चाहिए जिससे कि दिव्यांगजन विभिन्न क्षेत्रों में अपना प्रतिनिधित्व कर सके और स्वयं के साथ-साथ समाज के अन्य व्यक्तियों के लिए भी प्रेरणादायी बन सकें, आदि के बारे में विस्तृत रूप से भी बताया। उन्होंने सक्षम दायित्वधारीयों एवं कार्यकर्ताओं का आवहान किया कि आप सभी संगठन की मजबूती एवं सक्षम कोष को दृढ़ बनाने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करें,जिससे कि दिव्यांगों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। उन्होंने सक्षम संगठन की संरचना किस प्रकार बनाई जाए इसको भी विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों को समझाया। इसी क्रम में चौथे सत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी.पंत जी द्वारा अल्मोड़ा में निवासरत दिव्यांगों के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए भविष्य में भी दिव्यांगों के सहायतार्थ हर प्रकार से कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। तत्पश्चात डॉ. ललित मोहन उप्रेती जी एवं महेश पंत जी द्वारा बनाये गये (प्राणदा प्रकोष्ठ ) थैलिसिमिया जागरूकता अभियान 2024 के पोस्टर का विमोचन किया गया। डाॅ. उप्रेती जी ने रक्त विकार मुख्य रूप से थैलेसीमिया एवं हीमोफीलिया पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए लोगों से अंगदान करवाने हेतु जन जागरण लाने आवाहन किया। पांचवे सत्र में मातृ संगठन से आए हुए विभाग प्रचारक प्रमुख श्रीमान चंद्र प्रकाश फुलोरिया जी ने सक्षम के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसके प्रचार प्रसार के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया, जिससे कि समाज में जन जागरूकता आ सके।तत्पश्चात आरंभ संस्था के संस्थापक श्री भुवन चंद्र भट्ट जी द्वारा आँटिज्म रोग विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। आज के इस पावन अवसर पर अल्मोड़ा जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें प्रीति गोस्वामी  को अध्यक्ष, श्री भुवन भट्ट  को सचिव, श्री रमेश सिंह खनायत को कोषाध्यक्ष, श्री महेश उप्रेती एवं पनी राम जी को उपाध्यक्ष तथा श्री राजेंद्र सिंह नेगी जी को सहसचिव के दायित्व सौंप गए। इस कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन पर सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम जोशी जी सहित उपस्थित सभी अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रांत सचिव श्री कपिल रतूड़ी एवं सहयोग प्रांत सहसचिव श्री भुवन गुणवंत तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष पृथ्वी पाल रावत, सविता प्रकोष्ठ महिला सह प्रमुख नीरा तिवारी जी सहित जिलों से अपेक्षित दायित्वधारी एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ। सधन्यवाद 




सेवाज्ञ संस्थानम् ने की प्रेस वार्ता



हरिद्वार 11 सितंबर हरिद्वार स्थित प्रेस क्लब में सेवाज्ञ संस्थानम का राष्ट्रीय उपक्रम एवं विमर्श का महाकुंभ युवा धर्म संसद के आयोजन को लेकर एक विशेष प्रेस वार्ता आयोजित हुई। युवा धर्म संसद, धर्म- संस्कृति और राष्ट्र के भारतीय विचार को युवाओं के लिये स्पष्ट करने का एक वार्षिक उपक्रम है। जिसका उद्देश्य युवाओं के मध्य धर्म और अध्यात्म के वास्तविक स्वरूप और समाज व राष्ट्र के समसामयिक विषयों पर उनके विचारों को परिष्कृत और स्पष्ट करने का प्रयास करता है। यह राष्ट्रीय संगोष्ठी स्वामी विवेकानन्द के शिकागो धर्म सम्मेलन में दिये गये उद्बोधन को लक्ष्य करके की जाती है। आयोजित होने जा रहे युवा धर्म संसद में देश भर के लगभग २४ राज्यों से शिक्षार्थी, शिक्षक, शिक्षाविद, मनीषी, संत, सामाजिक चिंतकों का आगमन हरिद्वार में होने जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में 13 और 14 सितम्बर को आयोजित हो रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनी का आयोजन होना है।


इस आयोजन में लगभग 24 राज्यों से प्रतिभागी सम्मिलित होने वाले है। पूरे कार्यक्रम में लघु भारत का स्वरूप देखने को मिलेगा। इन सभी विषयों के अध्येता विद्वान, देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के कुलपति, आचार्य, पूज्य संतों का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा। कार्यक्रम में एक स्वस्थ्य संवाद स्थापित हो एवं देश भर से आए युवाओं के अंदर उठ रहे कोलाहल को शांत करने एवं उनको कर्त्तव्य पारायण बनाने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास किया जाएगा।


कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री सुनील आम्बेकर, योगऋषि स्वामी रामदेव, आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण, श्रीराम मंदिर न्यास के महासचिव चम्पत राय की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित हो रहे सत्रों में मुकुल कनिटकर, आईसीपीआर के सचिव प्रो सच्चिदानंद मिश्रा, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास बरखेड़ी, गुजरात विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीरजा गुप्ता, रामनाथ झा जी, विश्वभूषण मिश्रा ऐसे ही देश के नामचीन व्यक्ति कई विश्वविद्यालय के कुलपति सम्मिलित होने वाले है।


कुलपति प्रो नीरजा गुप्ता, रामनाथ झा, विश्वभूषण मिश्रा ऐसे ही देश के नामचीन व्यक्ति कई विश्वविद्यालय के कुलपति सम्मिलित होने वाले है। संचालन समिति प्रमुख अनुज वालिया ने बताया कि 'युवा धर्म संसद, शिकागो में दिये गये स्वामी विवेकानंद के प्रथम वक्तव्य के पुण्य पर्व को लक्ष्य करके आयोजित होने वाला विमर्श का अनुष्ठान हैं। कार्यक्रम में व्याख्यान, संवाद तथा प्रश्नोत्तर सत्रों के माध्यम से धर्म की सहज सार्वभौम निष्पत्ति के साथ ही शंका समाधान और प्रायोगिक जीवन दर्शन पर चर्चा होना है। आयोजन के माध्यम से शिक्षा को संस्कारपरायण, व्यक्ति को विचारपरायण और इस प्रकार राष्ट्र को आत्मनिष्ठ तथा सर्वतोभद्र बनाने का महान संकल्प है।'


कार्यक्रम संयोजक कमांडर आमोद कुमार चौधरी ने बताया कि ऐसा आयोजन देवभूमि हरिद्वार में आयोजित होना सौभाग्य की बात है, इस आयोजन को हम उत्सव की तरह मनायेंगे व हरिद्वारवासी सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे। हमारी पूरी कोशिश होगा कि किसी प्रतिनिधि को कोई असुविधा न हो, कार्यक्रम से जुड़ी सारी तैयारी संपन्न हो गई है। देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग २२०० युवा इस आयोजन में सम्मिलित होंगे, यह आयोजन युवाओं का एक महाकुंभ है'।


सेवाज्ञ संस्थानम के कार्यसमिति सदस्य आशुतोष मिश्रा ने बताया कि 'युवा धर्म संसद वार्षिक रूप से देश के किसी विश्वविद्यालय में आयोजित होता हैं। धर्म किं स्थापनाओ पर केंद्रित विमर्श होने के कारण इसकी योजना सर्वप्रथम सप्तपुरियों में होना है, इस क्रम में काशी, अयोध्या व मथुरा के उपरांत देवभूमि में यह आयोजन होना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।


प्रेस वार्ता के समय पंकज चौहान प्रदेश प्रचार प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड, बजरंग दल उत्तराखण्ड के प्रांत सहसंयोजक सौरभ चौहान, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता तरुण चौहान भी उपस्थित रहे।




बांग्लादेश में हिंदू मृतकों की आत्मा की शांति के लिए जूना अखाड़ा में हुआ शांति यज्ञ

 हरिद्वार 11 सितंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े में विगत दिनों पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए भीषण दंगों जिसमें सैकड़ो हिंदुओं की जघन्य हत्या की गई व हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई, उसके लिए जूना अखाड़े में नगर की अधिष्ठात्री देवी महामाया देवी तथा नगर रक्षक आनंद भैरव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई तथा शांति यज्ञ का आयोजन किया गया ।

 जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के संयोजन में अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर श्री महंत अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने इस अवसर पर आयोजित शांति यज्ञ में पवित्र मंत्र उच्चारण के साथ नागा संयासियों की उपस्थिति में आहुतियां डाली तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार और नरसंहार का हम प्रतिकार करते हैं तथा बांग्लादेश सरकार से अनुरोध करते हैं कि हिंदुओं पर अत्याचार ना हो तथा उनका संवर्धन विकास हो इसकी अविलंब व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा मृतकों की आत्मा की शांति ,बांग्लादेश सरकार को सद्बुद्धि तथा राष्ट्र के विकास व उन्नति की कामना के साथ इस शांति यज्ञ तथा विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया है।

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार का समस्त अखाड़े व सनातन धर्मी  घोर प्रतिकार करते हैं तथा भारत सरकार से व बांग्लादेश सरकार से मांग करते हैं कि वह हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व  नरसंहार पर गंभीर कदम उठाए। उन्होंने  भारत सरकार से  इस पर नियंत्रण करने के लिए कूटनीतिक व कठोर राजनीतिक कदम उठाने  का अनुरोध किया। उन्होंने कहा अखाड़े की अन्य सिद्ध पीठों पर भी शांति यज्ञ व विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।

 इस अवसर पर जूना अखाड़े के राष्ट्रीय मंत्री श्री महंत मोहन भारती, श्री महंत महेश पुरी ,श्री महंत ओम भारती, श्री महंत शैलेंद्र गिरी ,महामंडलेश्वर ऋषि भारती ,श्री महंत सुरेशानंद सरस्वती, महंत महाकाल गिरी, रतन गिरी, ग्वालापुरी ,आकाश गिरी ,अभिमन्यु पुरी ,सच्चिदानंद गिरी ,महंत विद्यानंद गिरी, अमृतानंद सरस्वती, सुरेशानंद, महामायानंद सहित भारी संख्या में साधु संत व श्रद्धालु उपस्थित थे।



पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद करेंगे चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

 राष्ट्रीय पोषण मिशन को लेकर केंद्रीय संचार ब्यूरो करेगा दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन


 12 सितंबर को हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर विधायक मदन कौशिक रहेंगे विशिष्ट अतिथि


पंडित दीनदयाल शास्त्री सत्यपाल कुमार मेमोरियल ट्रस्ट ज्वालापुर इंटर कॉलेज में होगा दो दिवसीय दृश्य चित्र  प्रदर्शनी,जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगेगा निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर


हरिद्वार 10 सितंबर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय (केंद्रीय संचार ब्यूरो ) की प्रादेशिक शाखा देहरादून के तत्वाधान में 12 और 13 सितंबर से दो दिवसीय दृश्य  चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है जिसका शुभारंभ हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे नगर विधायक मदन कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे उपरोक्त जानकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल एवं जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार अहमद नदीम ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रेस क्लब में प्रदान की उन्होंने बताया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार केंद्र संचार ब्यूरो सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा विभिन्न संचार के माध्यमों के द्वारा सरकार की योजनाओं उपलब्धियां और जन जागरूकता के कार्यक्रमों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों रैलीयों ,चित्र प्रदर्शनियों आदि के माध्यम से जनता तक पहुंचाने  का कार्य करता है हरिद्वार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत चल रहे पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा जिसमें सभी जांच और स्वास्थ्य जांच निशुल्क की जाएगी साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण आहार के विषय में जानकारी देगी साथ ही सरकारी योजनाओं के विषय में भी जानकारियां दी जाएगी यह कार्यक्रम 12 और 13 सितंबर को आयोजित होगा। प्रेस वार्ता में केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक शाखा देहरादून से आजाद सिंह राणा बख्तावर सिंह रावत वीरेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे।




केंद्रीय संचार ब्यूरो ने प्री पप्ब्लिसिटी के तहत आयोजित की प्रतियोगिताएं





 केंद्रीय संचार ब्यूरो ने पोषण मिशन के तहत आयोजित की चित्रकला एवं हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता

ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बृहस्पति और शुक्रवार को आयोजित होगी दृश्य चित्र  प्रदर्शनी

प्री पब्लिसिटी के तहत सराय आंगनवाड़ी तथा जीजीआईसी और ज्वालापुर इंटर कॉलेज में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं

हरिद्वार 11 सितंबर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय केंद्र संचार ब्यूरोशाखा देहरादून के द्वारा कल से ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में विशाल चित्र प्रदर्शनी ,स्वास्थ्य जांच शिविर ,भारत सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसका शुभारंभ हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  करेंगे इसी कार्यक्रम की प्री पब्लिसिटी के तहत क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एनएस नयाल के निर्देशन में सराय स्थित आंगनबाड़ी नंबर 3 में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी वर्षा शर्मा ,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रागनी जोशी विशेष रूप से उपस्थित रही इस हेल्थी बेबी शो में प्रथम पुरस्कार 2 वर्ष की हंसी ने तथा द्वितीय पुरस्कार 3 वर्षीय अहमद तृतीय पुरस्कार 6 माह की बालिका पीहू तथा चतुर्थ पुरस्कार दो माह के शिवा ने प्राप्त किया हेल्दी बेबी शो में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को सांत्वना  पुरस्कार भी दिए गए इस प्रतियोगिता में 20 बच्चों ने भाग लिया वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर इंटर कॉलेज तथा गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज ज्वालापुर के विद्यार्थियों के मध्य पोषण मिशन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को कल होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुरस्कृत करेंगे

जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

 हरिद्वार 10 सितंबर  "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वी जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय सभागार में संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की अग्रणी भूमिका रही साथ ही पंत जी की कार्यशैली नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट के सभागार में गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इसके बाद देवपुरा चौक पर स्थित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तथा ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रवज्जलित कर किया। इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉo नरेश चौधरी के मुख्य संयोजन में स्कूलों/कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा गोविंद बल्लभ पंत की कार्यशैली पर नाटिकाओं का चित्रण, लोक नृत्य,देशभक्ति नृत्य उत्तराखंड की संस्कृति एवं लघु भारत के रूप में अन्य प्रदेशों की संस्कृति के लोक नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर खूब वाही वाही लूटी,




कार्यक्रम संयोजक डॉo नरेश चौधरी ने जिलाधिकारी का स्वागत एवं सम्मान करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने संपूर्ण कार्यक्रम की स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए क्षण प्रतिक्षण बनवाया कि नई पीढ़ी हमेशा राजकीय एवं राष्ट्रीय पर्वों के कारण महापुरुषों की कार्यशैलियों से प्रेरणा लेकर अपनी जीवन शैली में उतारने को मजबूर होते हैं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी, नगर आयुक्त वरुण चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo राजेश सिंह के साथ विभिन्न स्कूलों/ कॉलेजों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीo पीo एसo स्कूल रानीपुर, सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एचoआईoसीo ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, पार्थ सारथी हायर सेकेंडरी स्कूल, माता वैष्णो स्कूल ज्वालापुर, होली गैंगेज स्कूल, श्रीराम विद्या मन्दिर श्यामपुर,आनंदमई सेवा सदन, बीoएमoएलo मुंज्याल स्कूल, ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मुख्य रूप से प्रस्तुति दी। साथ ही साथ जमालपुर स्कूल एवं पार्थ सारथी स्कूल बैंड ने भी अपनी मधुर धुन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर विशेष रूप से आकर्षित किया।

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी




 **जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया


पोषण जागरूकता पर रहा जोर*

महिलाओं को वितरित की गईमुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट अन्नप्राशन संस्कार के अंतर्गत बच्चों को पोष्टिक आहार खिलाने के विषय में माता को जानकारी दी गई


हरिद्वार/ जमालपुर कलां 9 सितंबर  महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत  पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण परामर्श और स्वस्थ खाद्य आदतों के बारे में जागरूकता फैलाना था।


आईसीडीएस पर्यवेक्षक श्रीमती रागिनी जोशी जी ने अपने संबोधन में गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों के लिए आईसीडीएस की कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और नंदा गौरा योजना के बारे में विस्तार से बताया, जो किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं। सत्र के दौरान, आईसीडीएस पर्यवेक्षक ने लाभार्थियों के विभिन्न सवालों का भी जवाब दिया, जो आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य आईसीडीएस योजनाओं की सेवाओं से संबंधित थे।


इस कार्यक्रम में 88 महिलाओं की संख्या में उपस्थिति देखी गई, जिनमें बच्चे और समुदाय के सदस्य शामिल थे। जमालपुर कलां के ग्राम प्रधान  हरेंद्र सिंह चौधरी  ने भी पोषण माह के महत्व पर अपने विचार साझा किए और समुदाय से बेहतर पोषण प्रयासों को अपनाने का आग्रह किया। समाजसेवी एवं गोविंद कृपा सेवा समिति धर्माथ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने महिलाओं से गर्भावस्था में नियमित चिकित्सिक से जांच कराने का आह्वान करते हुए अपने और होने वाले शिशु के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा रानी ,स्नेह लता, पुष्पा, सुदेशना ,सुनीता ,अनीता,रेणु  एवं साहिकाओ ने प्रतिभागी महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित  की एवं अन्नप्राशन संस्कार के अंतर्गत 6 माह के बच्चों को अन्न खिलाकर पोषक आहार के विषय में माता को जानकारी दी । कार्यक्रम की एक प्रमुख विशेषता पोषण पर आधारित भोजन का प्रदर्शन था, जिसमें हरी सब्जियां और मोटा अनाज (कूट्टु, ज्वार, बाजरा) के उपयोग पर जोर दिया गया। इसके अलावा, पारंपरिक समारोह जैसे गोद भराई और अन्नप्राशन को भी बढ़ावा दिया गया। महिलाओं के लिए एएनसी (गर्भावस्था देखभाल) और एनीमिया परीक्षण को भी प्रोत्साहित किया गया।


इस पहल का नेतृत्व पिरामल फाउंडेशन के ऋषि मोदी ने किया, जिसमें आईटीसी के मिशन सुनहरा कल की मेघना शर्मा और  के मानसी प्रोजेक्ट की दीपमाला समाजसेवी संजय वर्मा का सहयोग रहा। इस सामूहिक प्रयास का उद्देश्य समुदाय की पोषण प्रथाओं के प्रति समझ और भागीदारी को बढ़ाना था, ताकि गांव का भविष्य स्वस्थ हो सके।

डॉन प्रकाश पांडे को संत बनने के मामले की जांच करेगा जूना अखाड़ा :- श्रीमहंत हरिगिरी

 हरिद्वार 8 सितंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार )


अंतरराष्ट्रीय डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को सन्यासी बनाए जाने के मामले को श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े ने अत्यंत गंभीरता से लिया है।

 कल शनिवार को नगीना में जूना अखाड़े की राष्ट्रीय

 कार्यकारिणी की बैठक में इस विषय पर गंभीर विचार विमर्श करने के पश्चात इस मामले की जांच हेतु अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरि महाराज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेमगिरी महाराज की अध्यक्षता में सात सदस्य समिति का गठन कर दिया है। इस समिति में राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत केदारपुरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी ,राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी बागेश्वर अल्मोड़ा जूना अखाड़े के श्रीमहंत शंकर गिरी व श्री महंत पुष्कर राजगिरी तथा श्री ।महंत निरंजन गिरी महाराज को मनोनीत किया गया है ।

श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने बताया यह समिति इस पूरे प्रकरण की प्रत्येक पहलू से जांच करेगी जिसमें किसी भी प्रकार की संलिप्तता, लेनदेन के अलावा इसके पीछे के मूल उद्देश्य व भावना की भी गहन जांच पड़ताल करेगी। समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट  कार्यकारिणी  के सम्मुख प्रस्तुत करेगी। जिस पर केंद्रीय कार्यकारिणी  में विचार विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षाविद गीता चौधरी को रोटरी क्लब कनखल ने किया सम्मानित





 शिक्षिका गीता चौधरी को रोटरी क्लब कनखल ने किया सम्मानित


हरिद्वार 8 सितंबर शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट  कार्य करने वाली विभूति श्रीमती गीता चौधरी को बच्चों को आधुनिक और विज्ञान की शिक्षा लेने के लिए प्रेरित करने  और उन्हें विज्ञान की पढ़ाई में आधुनिक तरह से शिक्षित करने वाली बौंगला बहादराबाद स्थित आर्य इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती गीता चौधरी को  विगत दोनों शिक्षक दिवस पर रोटीरी क्लब कनखल के अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारीयों ने विद्यालय में जाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर रोटरी क्लब कनखल के  अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब कनखल प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षकों - शिैक्षिकाओं को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित करता चला रहा है । इस बार आर्य इंटर कॉलेज बौंगला बहादराबाद में विज्ञान की शिक्षा देने वाली श्रीमती गीता चौधरी को सम्मानित किया गया है । श्रीमती गीता चौधरी विशेष कर बालिकाओं को विज्ञान वर्ग की शिक्षा लेने के लिए प्रेरित करती है जिससे वे भी समाज में अपना स्थान बना सके उन्होंने कहा कि आधुनिक समाज में बालिकाओं को आगे बढ़ने का कार्य और उन्हें विज्ञान की शिक्षा देने का कार्य महत्वपूर्ण प्रयास है जिसके लिए रोटरी क्लब का कनखल श्रीमती गीता चौधरी को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है अक्षय अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती गीता चौधरी के अतिरिक्त भी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया है अवसर पर विद्यालय परिवार के अतिरिक्त रोटरी क्लब के पदाधिकारी  उपस्थित रहे ।

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ




हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष्टो को दूर करने एवं देश की सुख समृद्धि हेतु आचार्य पंडित निश्चित शुक्ला के सानिध्य में 16वे गणेश जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।

जिसमें गणपति का एक हजार सहस्रनामों द्वारा विभिन्न प्रकार के द्रव्यों मोदक, चावल, बेसन, दूर्वा,घी,पुष्प इत्यादि द्वारा अभिषेक किया गया।

जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया पंडित नितिन शुक्ला ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रों में गणेश विसर्जन का किसी भी प्रकार का वर्णन नहीं है परंतु अज्ञानता वश  देखा देखी के चलते प्रत्येक स्थान पर भगवान गणपति की केमिकल युक्त मूर्तियां स्थापित की जाती हैं जो विसर्जन के पश्चात पानी में खुलता नहीं व जलीय जीवों को नुकसान पहुंचता है।

अतः हमारी संस्था द्वारा निरंतर प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक इस संबंध में आम जन को जागरूक किया जाए इसलिए संस्था द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें आने वाले भक्तगण अपने-अपने घर के मंदिर में स्थापित मूर्तियों को लाकर पूजन करते हैं तत्पश्चात मूर्तियों को मंदिर में पूजा पाठ के लिए रखा जाता है।

संस्था सनातन धर्म की रक्षा व्यंजन समाज में अपने धर्म को जागरूक करने के साथ-साथ सनातन धर्म में नव वर्ष के जागरण के लिए प्रत्येक नव संवत्सर पर कार्यक्रम में गरीब व्यवसाय बच्चों को प्रत्येक पाठ्य सामग्री, पशु सेवा, निशुल्क कर्मकांड, ज्योतिष, योग कक्षा इत्यादि जन सेवा सनातन धर्म की रक्षा के कार्य करती है।

पूजन कार्यक्रम में उत्तराखंड महिला संघ की प्रदेश अध्यक्ष अनीता शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, कांग्रेस नेता शुभम अग्रवाल ने प्रतिभाग कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य यजमान डॉक्टर अशोक मानवी एवं संस्था के महामंत्री राजकुमार प्रधान, योगेंद्र शुक्ला, दीप रतन शर्मा,ऋषभ दुबे, आदित्य शर्मा, अनुज खैरवाल ,आकाश शर्मा, उज्जवल शर्मा, पारस शर्मा, शैलेश गुप्ता, अंकित शर्मा ,आदर्श पांडे नए सहयोग कर पूजन को सफल बनाया।

कल शुक्रवार को दी जाएगी पायलट बाबा को श्रद्धांजलि आश्रम में होगा षोडशी समारोह

 महायोगी पायलट बाबा की श्रद्धांजलि सभा व षोडशी भंडारे का आयोजन 6 सितंबर को होगाड

श्रद्धांजलि सभा व षोडशी भंडारे में विश्व भर से संत व भक्त भाग लेंगेः श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज

हरिद्वार 5 सितंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) ब्रहमलीन अनंत श्री विभूषित क्षेत्रिय ब्रहमनिष्ट श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित वृंदावन पीठाधीश्वर महामंडलेवर महेशानंद गिरी महाराज की शिव महापुराण कथा का बुधवार 4 सितंबर को समापन हो जाएगा। वहीं 6 सितंबर को महायोगी पायलट बाबा का षोडशी भंडारा व श्रद्धांजलि सभा होगी।  श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने देश के सभी संतों व सभी अखाडों के महामंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत आदि से श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है। महाराजश्री ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा ने हिंदू सनातन धर्म का देश-विदेश में प्रचार किया। उनसे प्रभावित होकर विश्व भर के लोगों ने सनातन धर्म को ग्रहण किया। आज उनके दुनिया के 100 से भी अधिक देशों में भक्त हैं। महायोगी पायलट बाबा अपने भक्तों के दिलों में हमेशा विराजमान रहेंगे। उनका षोडशी भंडारा व श्रद्धंाजलि सभा का आयोजन 6 सितंबर को कनखल में स्थित उनके आश्रम में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के निर्देशानुसार होगा। षोडशी भंडारा व श्रद्धांजलि सभा में महायोगी पायलट बाबा आश्रम की महामंत्री पायलट बाबा की परम शिष्या व उनकी उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज की अध्यक्षता व नेतृत्व में होगी। महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज अंतिम समय तक महायोगी पायलट बाबा की सेवा करती रही थीं। भंडारे व श्रद्धांजलि सभा आश्रम की अध्यक्ष योगमाता केको आइकावा कैला देवी के निर्देशन में भंडारे में देश भर के संत व पायलट बाबा के विश्व भर के भक्त भाग लेंगे। श्रद्धांजलि सभा का समय प्रातः 11 बजे रहेगा। षोडशी भंडारा दोपहर 12.30 से शुरू होगा और भगवान हरि की इच्छा तक चलेगा


शिक्षक दिवस पर भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग ने किया शिक्षकों को सम्मानित

 शिक्षक दिवस पर महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में किया शिक्षकों को सम्मानित

शिक्षक ही छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं-डा.विशाल गर्ग



हरिद्वार, 5 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में महिला विद्यालय की सेवानिवृत्त प्रोफेसर अरूणा मिश्रा, भल्ला इंटर कालेज के जीव विज्ञान के शिक्षक सुभाषचंद्र शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सेक्टर-1 के भौतिकी विज्ञान के शिक्षक राजेंद्र सिंह, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका अर्चना अवधेश पुरी, श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक डा.श्याम बिहारी तथा पत्रकार कुणाल दर्गन, जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डा.विशाल गर्ग ने कहा कि शिक्षक ही छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक और शिक्षा के बीच अटूट रिश्ता रहता है। उन्होंने कहा कि स्कूल कालेजों में शिक्षा ग्रहण कर युवा पीढ़ी देश की तरक्की में अपना योगदान देती है। इंजीनियर, डॉक्टर बनकर युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान कर रही है। शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सदैव ही स्मरण किया जाएगा। मुख्य अतिथी डीएवी हरिद्वार की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षक दीपशिखा शर्मा ने कहा कि शिक्षा जीवन के अंधकार को दूर करने में निर्णायक भूमिका निभाती है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने में नैतिकता एवं चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस दौरान स्कूल के बच्चों को बिस्कुट, फल आदि भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अमित शर्मा, आशा शर्मा, शक्त्विर्द्धन, नरेश रानी गर्ग, दीपक तालियान, उदय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Featured Post

स्वामी यतीश्वरानंद के संयोजन में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन

  मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर स्वामी यतीश्वरानंद ने श्रमिकों को टूल किट, कुष्ठ रोगीयो व गरीबों को वस्त्र व फल किए वितरित — केंद्र और प्रद...