जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

 हरिद्वार 10 सितंबर  "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वी जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय सभागार में संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की अग्रणी भूमिका रही साथ ही पंत जी की कार्यशैली नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट के सभागार में गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इसके बाद देवपुरा चौक पर स्थित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तथा ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रवज्जलित कर किया। इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉo नरेश चौधरी के मुख्य संयोजन में स्कूलों/कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा गोविंद बल्लभ पंत की कार्यशैली पर नाटिकाओं का चित्रण, लोक नृत्य,देशभक्ति नृत्य उत्तराखंड की संस्कृति एवं लघु भारत के रूप में अन्य प्रदेशों की संस्कृति के लोक नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर खूब वाही वाही लूटी,




कार्यक्रम संयोजक डॉo नरेश चौधरी ने जिलाधिकारी का स्वागत एवं सम्मान करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने संपूर्ण कार्यक्रम की स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए क्षण प्रतिक्षण बनवाया कि नई पीढ़ी हमेशा राजकीय एवं राष्ट्रीय पर्वों के कारण महापुरुषों की कार्यशैलियों से प्रेरणा लेकर अपनी जीवन शैली में उतारने को मजबूर होते हैं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी, नगर आयुक्त वरुण चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo राजेश सिंह के साथ विभिन्न स्कूलों/ कॉलेजों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीo पीo एसo स्कूल रानीपुर, सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एचoआईoसीo ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, पार्थ सारथी हायर सेकेंडरी स्कूल, माता वैष्णो स्कूल ज्वालापुर, होली गैंगेज स्कूल, श्रीराम विद्या मन्दिर श्यामपुर,आनंदमई सेवा सदन, बीoएमoएलo मुंज्याल स्कूल, ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मुख्य रूप से प्रस्तुति दी। साथ ही साथ जमालपुर स्कूल एवं पार्थ सारथी स्कूल बैंड ने भी अपनी मधुर धुन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर विशेष रूप से आकर्षित किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...