आर्य समाज के शिविर में युवाओं ने किया प्रतिभाग



हरिद्वार / लक्सर (पवन आर्य )




2 सितंबर  दो दिवसीय आर्य शिविर का हरिद्वार में आयोजन किया गया जिसमें 
"गांव मिर्जापुर सादात "

लक्सर हरिद्वार से आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के पुरोहित श्री स्वामी नरेंद्र देव आर्य जी के सानिध्य एवं ग्राम मिर्जापुर पूरनपुर आर्य समाज की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी सहयोग से गांव से उक्त शिविर में प्रतिभाग करने हेतु  युवाओं को प्रेरित किया गया और जिसमें "42"

 युवाओं ने आर्य शिविर में 2 दिन के कठिन "तप"  के बाद अनेक बहुमूल्य जीवन उपयोगी एवं तार्किक बातों को ग्रहण किया  एवं जाना और विद्वानों के माध्यम से समाज मैं फैल रही कुरीतियों एवं अंधविश्वास अंध श्रद्धा गांव समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को जाना और समाज में फैल रहे "नशे" जो अनेक प्रकार के हैं उनसे बचने का एवं जीवन में सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र को जाना और उन्हें जीवन में क्रियावन करने का संकल्प लिया गया ।ग्राम मिर्जापुर सादात के शिविर में पहुंचे 42 युवाओं ने विद्वानों के द्वारा बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और यज्ञ के माध्यम से "यज्ञोपवीत"

(जनेऊ) भी धारण किया और जीवन में आने वाली सभी बुराइयों को त्यागने का

और आने से पहले उन्हें ग्रहण न करने का संकल्प भी लिया समय-समय पर हम सभी का दायित्व बनता है गांव के प्रति समय रहते युवाओं का मार्गदर्शन करने और करवाने को यथा सामर्थ प्रयास करने चाहिए ताकि आने वाली युवा पीढ़ी को एक सही दिशा दी जा सके उनका मार्गदर्शन किया जा सके आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर सभी युवाओं(42) के माता-पिता का विशेष धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती है उन्होंने सभी युवाओं को जाने की अनुमति प्रदान की और उन युवाओं का भी धन्यवाद आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने उक्त आर्य शिविर में जाने की इच्छा शक्ति दिखाई थी हम आप सभी के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना करते हैं आप सभी को ईश्वर समाज में फैल रही सभी बुराइयों से दूर रखें और आप जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचे और गांव समाज और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करें।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...