ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज को संत, समाज ने दी श्रद्धांजलि




 जगदीश आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज को संत समाज ने दी श्रद्धांजलि


महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज की अध्यक्षता एवं जगदीश आश्रम के महंत योगेंद्रानंद शास्त्री के संयोजन में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा


हरिद्वार 29


सितंबर श्री गरीबदास साधु समाज के प्रतिष्ठित महामंडलेश्वर एवं जगदीश आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज को संत समाज ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गरीब दासी साधु समाज धर्मशाला के महंत भागवताचार्य रवि देव शास्त्री के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गुरु मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज ने  महामंडलेश्वर  ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद शास्त्री ने संस्कृत शिक्षा के उन्नयन में शंभू देव संस्कृत महाविद्यालय स्थापित कर देव वाणी को संरक्षित और प्रसारित प्रसारित किया इसके लिए उन्हें समय हमेशा याद किया जाता रहेगा। नगर निगम में भाजपा दल के उपनेता एवं  पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज को स्मरण करते हुए कहा कि शांतानंद शास्त्री महाराज त्याग ,तपस्या और धर्म की प्रतिमूर्ति थे उनके नेतृत्व में जगदीश आश्रम ने प्रत्येक क्षेत्र में संस्था को आगे बढ़ाया उनके जाने के बाद उनके योग्य शिष्य  स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री उनके अधूरे कार्यों को पूरा कर रहे हैं अध्यक्षीय  उद्बोधन में महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज ने गुरु महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गुरु की कृपा से ही शिष्य को ज्ञान की प्राप्ति होती है। गुरु अपने शिष्यों को सदगुण प्रदान कर अपना ही स्वरूप दे देता है ।श्रद्धांजलि सभा में महंत दुर्गा  दास , महंत सूरज दास  ,महंत मोहन सिंह, स्वामी ज्ञाननंद शास्त्री ,स्वामी हरिहरानंद  शास्त्री ,महंत दिनेश दास, महंत विष्णु दास आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...