आर्य इंटर कॉलेज में कैरियर शाला का किया गया आयोजन

 *आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया रोल मॉडल संवाद*

बहादराबाद 26 सितंबर आर्य इंटर कॉलेज बहादरबाद में रोल मॉडल संवाद कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के प्रिंसिपल श्री राजेंद्र कुमार वर्मा तथा अध्यापक श्री पंकज कौशिक द्वारा अमेरिकन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री नितिन शर्मा को विद्यार्थियों से वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया था। श्री शर्मा ने अपने छात्र जीवन, कठिनाइयों, सफलताओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना एक कैरियर गोल अवश्य बना लेना चाहिए और उस पर मेहनत करके आगे बढ़ना चाहिए। सभी विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि वे स्वयं की पसंद के अनुसार ही काम का चुनाव करें। विद्यार्थियों ने श्री शर्मा से एग्जाम के डर को कैसे दूर करें, पढ़ाई में मन कैसे लगाएं, माता पिता से कैरियर के बारे में कैसे बात करें, जैसे बहुत सारे सवाल पूछे।कै




रियर सपोर्ट प्रोग्राम करियरशाला के अंतर्गत हरिद्वार जनपद में विद्यार्थियों को कक्षा 9 से ही उनके करियर के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा दुनिया में उपस्थित अनेक अवसरों से अवगत कराया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी 12 वीं तक आते आते एक सही निर्णय ले सकें। कैरियरशाला का उद्देश्य है कि विद्यार्थी अपने कैरियर का निर्णय अपने रुचि और कौशल के आधार पर लें।

यह कार्यक्रम जिला शिक्षा प्रशासन और एलोहोमोरा एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में कैरियरशाला टीम के सदस्य नंदिनी, सुनीता और श्वेता  भी उपस्थित रहे।

रोल मॉडल कार्यक्रम कैरियरशाला शिक्षिका श्रीमती दरेन्दर कौर तथा श्री सुशील कुमार द्वारा आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता श्री नरेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पैरा थ्रो बाँल चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता कांस्य पदक

  *नेशनल पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड दिव्यांग महिला टीम ने जीता कांस्य पदक*   हल्द्वानी 26 सितंबर ( भुवन गुणवंत संवाददाता ग...