स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि



 स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि।

आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय हरबर्टपुर में आज संगठन के वरिष्ठ जनों ने महाराष्ट्र पुणे समाजसेवी ओमप्रकाश पुन्नी को याद किया। ओम प्रकाश पुन्नी का जन्म 17 अक्टूबर 1924 में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की तथा परिवार की जिम्मेदारी के चलते महाराष्ट्र में नौकरी कर परिवार की जीविका सुरक्षित की । शुरुआत से ही समाज के प्रति संवेदनशील रहे और आपकी संवेदनशीलता आपके परिवार में इस प्रकार झलकती है कि आज भी आपका परिवार समाज के सबसे निचले पायदान पर जीवन यापन कर रहे दिव्यांग वर्ग के लिए अवश्य ही बढ़-चढ़कर सहयोग करता है ऐसे में उनके परिवार की पौत्री नेहा को जब दृष्टिबाधित फुटबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जानकारी प्राप्त हुई तभी से उनके द्वारा निरंतर सहयोग दिया जाता रहा ऐसे में नेहा जी का कहना है हमें अपने बड़ों के दिए गए संस्कार को कभी नहीं भूलना चाहिए और अवश्य ही जितना संभव हो समाज के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। रेड एफएम महाराष्ट्र से नेहा एवं रेड एफएम  उत्तराखंड प्रभारी रजत शक्ति ने उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन से हमेशा जुड़े रहने एवं साथ में कार्य करने हेतु अपनी इच्छा प्रकट की।

उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव निरुपमा सूद ने ओमप्रकाश पुन्नी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा समाज में आज भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अपने सहयोग से पीछे हटते हो परंतु धरातल पर कार्य करने वाले ऐसे लोग भी आगे आने चाहिए जिनके लिए यह सहयोग सार्थक सिद्ध हो। ऐसे में उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन दृष्टिबाधित बालिकाओं को भी ब्लाइंड फुटबॉल का प्रशिक्षण देने के लिए तत्पर है तथा उनके प्रशिक्षण में समाज के ऐसे लोगों को आगे बढ़ता देख हमें बल मिलता है।

उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत प्रकाश मेहरा ने ओम प्रकाश पुन्नी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा आज हम ओमप्रकाश जी की सौवी वर्षगांठ मना रहे हैं 26 जनवरी 2019 को उनका देहब आसान हो गया था ऐसे में उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यों को उनके सहयोग से गति मिली है जो अवश्य ही भविष्य में एक बड़े वट वृक्ष का रूप लेगी।अवश्य ही ऐसे लोगों से समाज में पुण्य के कार्य हमेशा होते रहेंगे ऐसे लोगों का सेवा कार्य के लिए समाज में बहुत महत्व है। इस दौरान विजय पंचवाल, हेमा,डिंपल, उत्तराखंड डेफ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर (श्रवण बाधित), विनय एवं राजेश कुमार (अस्थि बाधित)

उपस्थित रहे।

संगठन के अध्यक्ष ने बताया उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ब्लाइंड फुटबॉल टीम महाराष्ट्र के पुणे में प्रथम दिन मेघालय के साथ खेलते हुए दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ऐसे में दोनों ही साइड से उत्तराखंड के दृष्टिबाधित खिलाड़ी साहिल ने एक गोल जबकि मेघालय के जॉन ने भी एक गोल कर मैच ड्रॉ रहा। 

जबकि आज दूसरे दिन उत्तराखंड का मुकाबला उड़ीसा से रहा ऐसे में दोनों ही टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उत्तराखंड ने उड़ीसा को 8-0 से पराजित किया। ऐसे में उत्तराखंड के दृष्टिबाधित खिलाड़ी साहिल ने 03 गोल आकाश ने 02 गोल कप्तान शिवम नेगी ने 02 गोल जबकि तुषार ने 01 गोल उड़ीसा के खिलाफ दागा। टीम के साथ गए उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के समन्वयक मयंक जोशी दृष्टि बाधित दिव्यांग पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है और अवश्य ही उत्तराखंड विजय श्री करेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...