आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के द्वारा किया गया श्रमदान

 लक्सर 14 अक्टूबर ( पवन आर्य )




आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के पुरोहित स्वामी नरेंद्र देव जी के सानिध्य में एवं आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर की ओर से गांव मिर्जापुर सादात में अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान  गए आप सभी के द्वारा सर्वप्रथम गांव मिर्जापुर सादात के श्मशान घाट में स्थित खराब पड़े दो हैंड पंप में से एक को चालू स्थिति में किया गया और दूसरे को अभी कुछ दिन बाद किया जाएगा आर्य समाज के पदाधिकारीयों द्वारा 

एवं लक्सर पुरकाजी हाईवे पर चढ़ते समय ग्राम मिर्जापुर सादात  नियामतपुर मोड पर मोड़ के दोनों और बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी थी जिनकी वजह से हाईवे पर अक्सर साइकिल पर सवार स्कूल के छोटे बच्चों एवं आमजन को बहुत परेशानी हो रही थी जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रही थी उन सभी को पूरी तरह से आप सबके द्वारा एवं पूरी आर्य टीम के द्वारा पूरा साफ किया गया जिसमें डॉ सतीश कुमार आर्य  जी के मार्गदर्शन एवं अजब सिंह जी आर्य मास्टर एवं समाजसेवी बड़े भाई आलोक कुमार जी" ,पंकज कुमार राठी जी दीपक कुमार राठी जी संजय कुमार जी अजीत कुमार जी हिमांशु आशु अजय कुमार जी जॉनी एवं वैभव सिंह आर्य आदि उपस्थित रहे 

आप सब की उपस्थिति में एवं आप सभी के सहयोग से दो अलग-अलग जगह श्रमदान के माध्यम से उक्त कार्यों को किया गया हम आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से करते हैं ईश्वर आपको सदा खुश एवं स्वस्थ धन-धान्य से परिपूर्ण रखें और आप आगे भी गांव समाज में ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले आपका मनोबल ऐसे ही हमेशा बढ़ता रहे और दूसरों को प्रेरणा देते रहे ऐसी हम ईश्वर से कामना करते हैं👌👌👍👍✌✌🤝🤝🚩🚩🕉🕉☺☺💐💐

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...