अल्मोड़ा की सक्षम जिला अध्यक्ष प्रीति गोस्वामी ने जीती मोटर स्पोर्ट्स कार रैली


 अल्मोड़ा 5 अक्टूबर ( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी ) प्रीती गोस्वामी सक्षम जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सक्षम के भाई बहनों को बताते हुए बहुत खुशी हो रही है । कि मुझको 27th - 29th sept 2024 में हुए मोटर स्पोर्ट्स  SJOBA TSD ( टाइम डिस्टेंट स्पीड ) कार रैली  जो चंडीगढ़ से फ्लैग ऑफ हुई और पंजाब और हिमाचल प्रदेश से होती हुई चंडीगढ़ में ख़तम हुई में प्रथम स्थान जीता  और हर श्रेणी में 45 टीमों को हराकर पांचवा स्थान जीता उन्होंने श्री दिग्विजय सिंह जिन के दोनों पैर पोलियो से ग्रस्त है और कई मोटरएसपोर्ट इवेंट में विजेता रहे हैं उनके साथ इस रैली में प्रतिभाग किया था और उन्होंने   नेविगेटर की भूमिका निभाई थी|  *इस कार रैली में देशभर से 45 टीमों ने प्रतिभाग किया था |* सक्षम प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने प्रीति गोस्वामी को बताई देते हुए बताया कि पहली बार दिव्यांगों के लिए एक स्पेशली एबल्ड केटेगरी बनाई गई थी| प्रीति गोस्वामी जो सेवा निवृत कर्नल   जी गोस्वामी की पुत्री है और हाई कोर्ट नैनीताल में अधिवक्ता है | प्रीति गोस्वामी ने सक्षम प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत का आभार प्रकट करते हुए बताया कि पैरा स्पोर्ट्स में काफ़ी मैडल्स जीत चुकी हूं | मुझे याद है जब सक्षम की मीटिंग ऋषिकेश में हुई थी| मैं भुवन सर और ललित भाई साहब को लेकर देहरादून से हल्द्वानी की तरफ गाड़ी चला कर ला रही थी तब ललित पन्त भाई साहब ने मुझे कहा था कि तुम बहुत अच्छी गाड़ी चलाती हो और इसमें आगे बढ़ो| आज जब मैं भाई साहब को बताया कि मुझे मोटर स्पोर्ट्स मैं पहले स्थान मिला है तो उनका दिया आशीर्वाद मुझे याद आ गया | कि हमेशा में लोगों की उम्मीद पर इसी तरह खरी उतरू। अभी प्रान्त प्रशिक्षण वर्ग अल्मोड़ा में आदरणीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री  चंद्रशेखर भाईसाहब जी की उपस्थिति में सक्षम जिला अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। 🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...