आर्य इंटर कालेज बहादराबाद में आयोजित की गई युवा संसद


हरिद्वार /बहादराबाद 


भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के आह्वान  पर (आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद) में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

      सदन में प्रस्तुत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान--------

(युवा संसद)अध्यक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही को प्रारंभ कराया गया।पक्ष विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई पक्ष विपक्ष की तीखी नोकझोंक के बीच जनसंख्या नियंत्रण विधेयक,वन संरक्षण विधेयक,उपभोक्ता सुरक्षा संशोधन विधेयक,महिला सुरक्षा विधेयक को पारित किया गया। 

   प्रश्न कल के दौरान विभिन्न सांसदों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब संबंधित विभाग के मंत्रियों ने दिया।जनसंख्या नियंत्रण,वन संरक्षण,उपभोक्ता सुरक्षा,महिला सुरक्षा एवं वर्तमान में महिलाओं के साथ हुई घटनाओं पर तीखी चर्चा हुई साथ ही गरीबी उन्मूलन, शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि, औद्योगिक क्षेत्र एवं रोजगार सृजन जैसे मुद्दों पर भी तीखी चर्चा हुई। 

         शून्य काल में पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास,वस्तु एवं सेवा कर जैसे मुद्दों को गंभीरता से उठाया गया। 

    लोकसभा अध्यक्ष सूरज कुमार,स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री खुशी त्यागी,रक्षा मंत्री खुशी गुर्जर,विदेश मंत्री खुशी सैनी, गृहमंत्री इशिका,संचार मंत्री आयुषी चौहान,रेल मंत्री सौरभ कुमार,वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री जैद,वित्त मंत्री चंदन ने युवा संसद की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है 

     विपक्षी दल के रूप में अभिषेक,विशाल,रोहित,जतिन, अनस,योगेश,नवीश,आर्यन, अंकित,समीर,नितिन ने विपक्ष के रूप में युवा संसद की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।

       आर्य इंटर कॉलेज के (प्रधानाचार्य)राजेंद्र सिंह वर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता (हिंदी)नरेंद्र सिंह वर्मा,(जीव विज्ञान) प्रवक्ता गीता रानी,(अर्थशास्त्र)प्रवक्ता संजय सैनी के निर्देशन में युवा संसद कार्यक्रम संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य इंटर कालेज बहादराबाद में आयोजित की गई युवा संसद

हरिद्वार /बहादराबाद  भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के आह्वान  पर (आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद) में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। ...