संत मंडल आश्रम में हुआ राम दरबार स्थापना समारोह

*सन्त मण्डल आश्रम में धूमधाम से हुई राम दरबार मूर्ति स्थापना 

पूर्व कैबिनेट मत्री  मदन कौशिक ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी एवं संत समाज ने ब्रह्मलीन  स्वामी जगदीश मुनि को दी भावभीनी श्रद्धांजलि  


हरिद्वार 12 नवंबर को संत मंडल आश्रम हरिद्वार में पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि जी महाराज की प्रेरणा आशीर्वाद से सनातनियों के आराध्य भगवान श्री राम जी के दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता संत मंडल आश्रम पठाधीश्वर  स्वामी राम मुनि जी महाराज जी ने की उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महाराज जगदीश मुनि जी ने राम मंदिर आंदोलन में हरिद्वार से उनके नेतृत्व में कई बार अयोध्या में भाग लिया। राम मंदिर आंदोलन के समय उन्होंने संकल्प लिया था। कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद ही अपने आश्रम में राम दरबार स्थापित करेंगे। आज उनका सपना पूरा हुआ । कार्यक्रम में हरिद्वार विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी  ने राम मंदिर के उद्घाटन व शिलान्यास की बारे में बताया  विधायक  मदन कौशिक  ने जगदीश मुनि जी के योगदान को याद करते हुए जन्मभूमि आंदोलन में अपने शामिल होने के बारे में याद करते हुए कहा की जगदीश मुनि जी के योगदान का भी बहुत महत्व है।
महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी जी, श्री महंत स्वामी देवानंद सरस्वती जी, , श्री महंत रामेश्वरमनंद जी, , रवि देव शास्त्री जी, महंत सूरज दास जी, महंत नारायण दास जी, महंत अमिताभ भारती जी, स्वामी प्रेम दास जी, स्वामी शंभू दास जी, स्वामी राघवेंद्र दास जी, स्वामी प्रदीप गिरी जी महाराज, महंत भजन नाथ जी महाराज, स्वामी साधु राम जी, महंत मुरारी दास, स्वामी सुदर्शन आनंद जी हिमाचल से इत्यादि सन्तो ने भी ओजस्वी विचार रखे।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति रुड़की भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार , भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी, विदित शर्मा, पूर्व भाजपा विस्तारक संजय वर्मा,  सोनू चौहान,बलकेश राजोरिया पवनदीप कुमार जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा, संदीप सिंघानिया जी पूर्व राज्य मंत्री मेलाराम प्रजापति जी सतीश आर्य जी , प्रमोद शर्मा, जगदीश लाल पाहवा, विशाल राठौड़, रामजीलाल प्रजापति, राहुल , ओमप्रकाश प्रजापति, लेखराज सिंह, विजेंद्र सैनी जी, प्रदीप प्रजापति, , रामलाल प्रजापति, एडवोकेट बी डी प्रजापति, विनोद शर्मा, मेनपाल, महावीर गुलिया, जयवीर गुर्जर इत्यादि उपस्थित रहें।

वड़ताल गादी के 200 वर्ष पूर्ण होने के समारोह में बाबा रामदेव एवं स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री कार्यक्रम में हुए शामिल

वडताल /गुजरात 11 नवंबर  गुजरात में वड़ताल गादी के 200 वर्ष पूर्ण होने पर आचार्यश्री राकेश प्रसाद जी महाराज के सानिध्य में भव्य उत्सव चल रहा है जिसमें योग ऋषि बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित श्री स्वामीनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के संग प्रतिभाग किया, उन्होंने श्री स्वामीनारायण संप्रदाय के इस व भव्य उत्सव की जहां प्रशंसा की वही हरिद्वार में श्री स्वामीनारायण संप्रदाय और उसके प्रचार प्रसार में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री के योगदान पर बोलते हुए कहा कि हरिद्वार में श्री स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रचार प्रसार में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज का अभूतपूर्व योगदान है उन्होंने सर्वप्रथम भूपत वाला में श्री स्वामीनारायण मंदिर स्थापित कर हरिद्वार में श्री स्वामीनारायण संप्रदाय को पौधे के रूप में रोपित किया और अब उनके नेतृत्व में यह वटवृक्ष बन चुका है वर्तमान में हरिद्वार में ही श्री स्वामीनारायण संप्रदाय की कई संस्थाएं और मंदिर स्थापित हो चुके हैं श्री स्वामी हरी बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री स्वामी नारायण  भगवान की कृपा से श्री स्वामी नारायण संप्रदाय की प्रतिष्ठित वड़ताल गाड़ी की स्थापना हुई 200 वर्ष हो चुके हैं इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें वृंदावन रमन रेती से  श्री पंचायती बड़ा अखड़ा उदसीन के आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी गुरु शरणानंद  जी महाराज हरिद्वार से श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला  के संचालक आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज और बड़ी संख्या देश-विदेश से श्री स्वामी नारायण संप्रदाय के संत उपस्थित रहे।

संत मंडल आश्रम में अनुष्ठान के अंतर्गत निकली कलश यात्रा

हरिद्वार, 11 नवंबर संत मण्डल आश्रम में आयोजित  भगवानश्री राम दरबार की मूर्ति स्थापना के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आज कलश यात्रा का आयोजन किया गया! कलश यात्रा में हरियाणा,पंजाब और राजस्थान दिल्ली से आये भक्तों ने भाग लिया! यात्रा से पहले स्वामी राम मुनी महाराज ने भगवान राम दरबार की मुर्ति का विधि विधान से पुजन किया गया! क्लश यात्रा में अखिल भारतीय गीता संत महा मण्डल के महामंत्री स्वामी रामेश्वरानंद ,स्वामी कुम्भ ऋषि महाराज,स्वामीसंत भजन नाथ,हरियाणा,तुलसीदास महाराज,हरियाणा,संत छाती राम,बर्फानी बाबा,आनद दास,नारायण मुनी,दर्शन आनंद महाराज, रवींद्रानंद,विजेंद्र सैनी कमल सैनी,ब्लैक राजोरिया,सत्यवान,अजय अरोड़ा,सोनू गिरी,मेनपाल सिहं, विजय चौधरी,रितेश शर्मा,महावीर परमार,मौजूद चौहान,मनोज चौहान,महावीर झझर,हरियाणा से रणवीर सिंह मेहम से सुभाष जंलधरा अमृत लाल शात्री,संजय जंलधरा,भोला दास,सुदेश गुलिया,पंकज सिंह,बुधराम,सरोज बाला,पुनम रोशनी देवी,किरन देवी,कुलवंत सिंह प्रधान,जरतार सिंह बलविंदर सिंह,मनदीप कौर,पंजाब से कमल प्रित सिंह,बलजैधर सिह,गुरप्रीत सिंह,हरमैन कौर मधुबाला,अमनदीप कौर,सावित्री देवी,आदि ने संत मण्डल आश्रम से पंजाब सिध श्रैत्र के गंगा घाट पर भगवान का पुजन का यात्रा में भाग लिया,

आयुर्वेद शलाक्य रोगों पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ संपन्न

                                              *विश्व आयुर्वेद परिषद, उत्तराखंड  द्वारा आयुर्वेद शालाक्य रोगों पर एकदिवसीय कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन* 

हरिद्वार 10 नवम्बर विश्व आयुर्वेद परिषद, उत्तराखंड के द्वारा  रविवार को शालाक्य ( नाक कान गला एवं आंखों के रोगों की चिकित्सा)  विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन रुक्मणी राम चैरिटेबल ट्रस्ट विष्णु गार्डन हरिद्वार में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मुंबई के आयुर्वेद कॉलेज की प्रोफेसर सुनीता  मगर ने नाक, कान एवं गले के रोगों में अग्निकर्म एवं विद्ध कर्म  चिकित्सा पद्धति के प्रयोग को प्रत्यक्ष कराया। डॉ मगर ने बताया कि आयुर्वेद में नाक कान एवं गले के रोगों के अनेक गंभीर रोगों का समाधान है। बेगूसराय, बिहार से पधारे नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुन्ना कुमार ने टॉन्सिलाइटिस, फैरिंजाइटिस बहरापन, गंध महसूस ना कर पाना आदि रोगों की आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में व्याख्यान दिया। कार्यशाला में 86 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 

 रुड़की के मदरहुड कॉलेज से डा चित्रा कपूर, उत्तरांचल आयुर्वेद कॉलेज, देहरादून से डॉ मोनिका शर्मा और हिमालय आयुर्वेद कॉलेज, देहरादून से डॉ रंजना नेगी,देवभूमि आयुर्वेद कॉलेज से डॉ दीप्ति नेगी शिवालिक आयुर्वेद कॉलेज से डॉ आंचल उत्तरांचल आयुर्वेद कॉलेज से डा सोनाली पुरोहित ने कार्यक्रम में सहयोग किया। 

कार्यशाला में विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय मार्गदर्शक प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री, उत्तराखंड प्रांत के अध्यक्ष प्रोफेसर उत्तम कुमार शर्मा उत्तराखंड के सचिव डॉ विपिन अरोड़ा, जिला हरिद्वार के उपाध्यक्ष डॉ अभिषेक सक्सेना, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ आशीष मिश्रा हरिद्वार के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ सुधींद्र शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यशाला के आयोजन सचिव एवं शालाक्य परिषद के संयोजक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में आयुर्वेद के चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों को शालाक्य की चिकित्सा विधियों की विशेष जानकारी दी गई दी गई है। इस एकदिवसीय कार्यशाला में गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज की डॉ पल्लवी भूषण, ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज की डॉ प्रियंका का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

भाजपा की बूथ चुनाव बैठक सम्पन्न

भाजपा में बूथ की इकाई सबसे महत्वपूर्ण है :- राकेश गिरी
प्रदेश भाजपा संगठनात्मक चुनाव के सह प्रभारी भाजपा ओबीसी मोर्चे के उत्तराखंड अध्यक्ष राकेश गिरी ने उत्तरी  ग्रामीण विधानसभा मंडल में बूथ स्तर के चुनाव बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया मार्गदर्शन

हरिद्वार/बहादुरपुर जट 10 नवंबर भाजपा के संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ स्तर पर भाजपा को सशक्त बनाने के निमित्त बूथ अध्यक्ष एवं उसकी कार्यकारिणी को चुनने के लिए बहादुरपुर जट में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के उत्तरी जमालपुर मंडल की बैठक पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक स्वामी यतीश्वरानंद की गरिमा में उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश भाजपा संगठनात्मक चुनाव सह प्रभारी भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में बूथ कमेटी प्रथम इकाई है जिसका मजबूत होना नितांत आवश्यक है उन्होंने समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को बूथ की जिम्मेदारी देने का आह्वान करते हुए 11 सदस्य कार्यकारिणी में तीन महिलाएं एवं सर्व समाज के लोगों को शामिल करने का निर्देश भी दिया।  पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने बूथ स्तर पर निष्ठावान और सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन की जिम्मेदारी देने पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा का मूल मंत्र ही बूथ मजबूत करना है उन्होंने कहा कि अगर हमारा बूथ मजबूत है तो विजय सुनिश्चित है कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता और संगठनात्मक चुनाव के वरिष्ठ अधिकारी संजय सहगल ने कार्यकर्ताओं  को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में नीति और रीति का मजबूत होना यह दर्शाता है कि भाजपा किसी व्यक्ति विशेष की पार्टी न होकर अपने नियमों और संविधान से चलती है जिसके अंतर्गत हर 3 वर्ष बाद संगठन के चुनाव होते हैं उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपने ही बीच से पार्टी को मजबूत करने वाले कार्यकर्ताओं को चुनने का आह्वान किया । मंडल प्रभारी के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव भट्ट  ने भी अपने विचार और अनुभव साझा किये बैठक में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ,जिला कार्यालय प्रभारी नकली सिंह सैनी मास्टर धर्मेंद्र चौहान ,सत्य कुमार , ब्लाक उप प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा सहित मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कनखर, में हुई, अवंती, बाई लोधी की प्रतिमा स्थापित

हरिद्वार 9 नवम्बर  भारत की  प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना लोधी घाट कनखल पर कराईं गई,

मुख्य अतिथि -श्री जग विजय सिंह लोधी जी, श्री खेम सिंह लोधी, जी,डां मोहर सिंह लोधी जी, हरियाणा  द्वारा किया गया है सभी लोधी  समाज के सम्मानित लोगों ने कार्यक्रम में पहुंच कर उपस्थित दर्ज कराई ।जय, प्रकाश लोधी ने आए हुए अतिथियो,का स्वागत किया। 



भाजपा ने राज्य आंदोलनकारियो का किया सम्मान


हरिद्वार 9 नवम्बर  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला मुख्यालय हरिद्वार पर *राज्य आंदोलनकारी का सम्मान कर विचार गोष्ठी* का आयोजन किया गया।

*भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* ने राज्य आंदोलनकारी महेश गौड़, राजीव भट्ट, कमला पांडे आदि आंदोलनकारियों का शॉल ओढ़ाकर कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं साथ ही गोष्ठी में विचार रखते हुए कहा कि आज उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार राज्य स्थापना दिवस को देवभूमि रजत उत्सव के रूप में मना रही है आज हम सब मिलकर उत्तराखंड आंदोलन के लिए शहीद हुए व सभी शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर नमन करते हैं।

आज प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारी के सपनों के अनुरूप राज्य को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने हेतु सतत क्रियाशील है।इन 24 वर्षों में प्रदेश ने प्रगति के नए आयाम स्थापित करते हुए विशेष पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों और आप सभी प्रदेशवासियों के सहयोग का ही परिणाम है कि आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। विशेषकर, राज्य के युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं। 

*भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी* ने कहा कि हम उत्तराखंड की "संकल्प से सिद्धि, प्रगति संग समृद्धि" के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखण्ड के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।  हम सब मिलकर स्थापना दिवस पर उत्तराखंड विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लें और उन्नत, सशक्त एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ें प्रदेश को आत्मनिर्भर बनते हुए देश के प्रथम श्रेणी के राज्यों में आने हेतु प्रतिबद्ध हो।

*भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा* ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम उत्तराखंड वासी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के विशेष आभारी हैं जिन्होंने पहाड़वासियों की दशकों को पुरानी पीड़ा को समझ कर उत्तराखंड का गठन किया यह अटल बिहारी वाजपेई ही थे जिन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर उत्तराखंड में उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया था जिसका नतीजा है कि आज प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई है तथा यहां के निवासियों की वार्षिक आय राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा हो गई है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, राज्य आंदोलनकारी महेश गौड़, कमला पांडे, राजीव भट्ट, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, रश्मि चौहान, आभा शर्मा,डॉ प्रदीप कुमार, रंजन चतुर्वेदी, नेत्रपाल चौहान,सचिन शर्मा, नकली राम सैनी, एजाज हसन, तरुण नैयर प्रीति गुप्ता, कमल जोशी,वरुण चौहान, राव जमीर, संजीव चौधरी, विपिन शर्मा, मनोज प्रालिया, सुबे सिंह, शर्मिला बगवाड़ी, अंजू बधवार, सुधीर कुमार, सुरेश चौहान,सुनील पाल, अजय कुमार, मोहित ठाकुर,शाहनवाज शाह, तौसीफ अंसारी, आदि उपस्थित रहे।

ब्रह्मलीन स्वामी सच्चिदानंद महाराज को संत समाज ने दी श्रद्धांजलि




 त्याग ,तपस्या और धर्म की प्रतिमूर्ति थे स्वामी सच्चिदानंद महाराज :--मदन कौशिक 

विशुद्धानंद आश्रम में श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई ब्रह्मलीन स्वामी सच्चिदानंद महाराज की तृतीय पुण्यतिथि 


हरिद्वार 9 नवंबर तीर्थ नगरी हरिद्वार  के खड़खड़ी क्षेत्र स्थित श्री विशुद्धानंद  आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी सच्चिदानंद महाराज की तृतीय पुण्यतिथि श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई इस अवसर पर नगर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि स्वामी सच्चिदानंद महाराज त्याग, तपस्या और धर्म की प्रतिमूर्ति थे जो संत समाज के बीच समन्वय काम करते थे , वे  गरीबदासीय परंपरा के प्रतिष्ठित संत थे,  उनके नेतृत्व में  आश्रम एवं संस्था ने अभूतपूर्व प्रगति की मदन कौशिक ने आश्रम के वर्तमान महंत स्वामी रामदास के प्रति मंगल कामनाएं प्रकट करते हुए संत समाज का आशीर्वाद प्राप्त किया  । अखिल भारतीय गरीब दासी साधु महा परिषद के उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अमृतानंद महाराज के सानिध्य,एवं  स्वामी हरि प्रकाश महाराज  की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ,   महंत रवि देव शास्त्री ,स्वामी हरिहरनांद  ने श्रद्धांजलि सभा का संचालन किया ।इस अवसर पर श्रीमहंत देवानंद सरस्वती ,महंत राममुनि महंत दुर्गादास , महंत सूरज दास, महंत विनोद महाराज, महंत श्याम प्रकाश, लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास, सहित संत समाज ने ब्रह्मलीन स्वामी सच्चिदानंद महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की संत जनों का आभार प्रकट करते हुए श्री विशुद्धानंद  आश्रम के वर्तमान महंत रामदास महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन गुरुदेव के मार्ग का अनुसरण करते हुए ही संस्था को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना और धर्म का प्रचार करना ही मेरा लक्ष्य है, उन्होंने संत समाज से आशीर्वाद की कामना करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। श्रद्धांजलि सभा में नगर निगम के पार्षद अनिरुद्ध भाटी, विदित शर्मा, आकाश भाटी, मंडल अध्यक्ष तरुण नायर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी आदि उपस्थित रहे।

दीपशिखा ने साहित्यिकारो को किया सम्मानित

दीपशिखा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच ने साहित्यिकारो को किया सम्मानित 






संस्थापक स्व0 के एल दीवान जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

*दीपशिखा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच ,हरिद्वार* के *दीपशिखा स्थापना दिवस* के अंतर्गत दीपशिखा सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन *जगत इन होटल* के सभागार में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवयित्री डॉ० मीरा भारद्वाज तथा संचालन कवि डॉ०सुशील कुमार त्यागी अमित ने किया और सरस्वती वंदना प्रेमी शंकर प्रेमी जी द्वारा की गई।

प्रथम चरण में दीपशिखा सम्मान समारोह के अंतर्गत हिंदी साहित्यकार लेखक एवं कवि डॉ० अशोक गिरी को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए *के०एल०दिवान साहित्य साधक सम्मान- 2024*, ग्राम फीना बिजनौर से पधारे हिंदी साहित्यकार, इतिहासकार तथा शोधकर्त्ता, इंजीनियर हेमंत कुमार को उनकी कृति *आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ी स्मृतियों और पत्र* हेतु *दीपशिखा सारस्वत सम्मान- 2024*, वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि साधुराम पल्लव को उनकी काव्य विधा के लिए *मां शारदे वरद हस्त सम्मान- 2024*, बिजनौर से पधारे पब्लिक इमोशन- संध्या दैनिक के संपादक हिंदी साहित्यकार लेखक व कहानीकार डॉ० पंकज भारद्वाज को उनकी कृति *पंकज की कहानी* *कहानी संग्रह* के लिए  *हिंदी साहित्य साधक सम्मान -2024* तथा कवयित्री रेखा सिंघल को उनकी श्रेष्ठ 10 कविताओं की प्रशंसा में *उदीयमान प्रतिभा सम्मान -2024* से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दीपशिखा मंच की अध्यक्ष डॉ० मीरा भारद्वाज, उपाध्यक्ष उमेश शर्मा और संस्था सचिव डॉ० सुशील कुमार त्यागी अमित द्वारा संयुक्त रूप से   प्रदान किया गया ।इस अवसर पर साहित्य साधकों को माला ,दुशाला, प्रतीक चिन्ह व साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। दीपशिखा मंच की अध्यक्ष डॉ० मीरा भारद्वाज ने सम्मानित साहित्य साधकों को शुभकामनाएं दी और दीपशिखा मंच के संस्थापक साहित्यकार स्व०के०एल० दिवान के साहित्यिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की। उपाध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि हम सब उनकी साहित्यिक परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी साहित्यिक सेवा आज भी अनुकरणीय है। संस्था सचिव डॉ० सुशील कुमार त्यागी अमित ने बताया कि साहित्यकार के०एल०  दिवान द्वारा स्थापित साहित्यिक संस्था दीपशिखा मंच के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष यह साहित्यिक सम्मान कार्यक्रम किया जाता है तथा पांच साहित्य साधकों को सम्मानित किया जाता है। डॉ० अमित ने पांच साहित्य साधकों का साहित्यिक परिचय भी दिया।

द्वितीय चरण में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ०

 अशोक गिरी ,इं० हेमंत कुमार, डॉ० पंकज भारद्वाज, साधु राम पल्लव, रेखा सिंघल ,डॉ ०रजनी रंजना, डॉ० एन०पी० सिंह, प्रेमी शंकर शर्मा प्रेमी, डॉ०सुशील कुमार त्यागी अमित ,तुषार कांत पाण्डेय, डॉ०मेनका त्रिपाठी, दिनेश तिवारी ,आशा साहनी, संजय वर्मा ,सुंदर चौधरी ,अपराजिता, वृंदा शर्मा, प्रशांत कौशिक ,राजकुमारी, अरुण कुमार पाठक ,डॉ ०विजय त्यागी आदि ने सरस काव्य पाठ किया।

मृतको की आत्मा की शांति के लिए किया दीपदान

 दीपदान कर दी अल्मोड़ा बस दुघर्टना के मृतकों को श्रद्धांजलि

हरिद्वार, 6 नवम्बर। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना के मृतकों की आत्म शांति के लिए अग्रसेन घाट पर अग्रसेन घाट पर गंगा में दीपदान किया और श्रद्धांजलि दी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना हृदय विदारक है। दुर्घटना के कारण 36 लोग असमय ही काल के गाल में समा गए। जबकि कइे लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने कहा कि मां गंगा मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। डा.विशाल गर्ग ने सरकार से मांग करते हुए राज्य की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सड़क परिवहन पर कड़ी नजर रखी जाए। सुरक्षित यातायात के लिए सड़कों का और बेहतर निर्माण किया जाए। जिससे इस तरह की दुर्घटनाए ना हों। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए। मृतकों के एक नजदीकी परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए। जिससे उन्हें अपनी जिन्दगी दोबारा शुरू कर सकने में मदद मिले। दीपदान करने वालों में पंडित अधीर कौशिक, दीपक टंडन, शिवम बंधु गुप्ता, अनिल, कार्तिक, राहुल यादव,


विपिन, नरीन, खेमेश आदि शामिल रहे।

श्री त्रिदण्डिसेवा आश्रम मे मनाया गया अन्नकूट महोत्सव


 श्री त्रिदंडिदेव सेवा आश्रम में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव 


भगवान श्री वेंकटेश को अर्पित किए गए 288 प्रकार के व्यंजन 


हरिद्वार 6 नवंबर सप्तसरोवर मार्ग स्थित रामानुजाचार्य संप्रदाय की प्रतिष्ठित संस्था श्री त्रिदण्डिदेव सेवाश्रम श्री वेंकटेश मंदिर में जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर स्वामी जी महाराज के निर्देशन एवं उनके कृपा पात्र शिष्य महंत स्वामी विष्णु देव विक्रम जी महाराज के संयोजन में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भगवान वेंकटेश को 288 प्रकार के व्यंजन अर्पित किए गए ,अयोध्या ,मथुरा, काशी, प्रयागराज आदि स्थानों से आए रामानुजाचार्य संप्रदाय के संतों एवं भक्तों ने आश्रम के मंदिर में विराजमान भगवान श्री वेंकटेश जी की महा आरती में सम्मिलित होकर आश्रम के संचालक एवं महंत विष्णु विक्रम जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महंत विष्णु विक्रम जी महाराज ने कहा कि श्रीमन्न ना





रायण भगवान को समर्पित कार्तिक मास में गंगा स्नान ,यज्ञ ,तुलसी पूजन, गौ पूजन और ब्राह्मण सेवा का विशेष महत्व है उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में कार्तिक मास सबसे उत्तम मास बताया गया है जो भगवान कार्तिकेय को समर्पित है इस मास में ही तुलसी पूजा और तुलसी विवाह, श्रीमद् भागवत कथा जैसे आयोजनों में सम्मिलित होना अक्षय पुण्य को प्राप्त करने का दुर्लभ अवसर होता है विष्णु विक्रम जी महाराज ने बताया कि श्री त्रिदंडिदेव सेवा आश्रम पवित्र गंगा जी के किनारे स्थित है जहां पर भगवान श्री वेंकटेश विराजमान होकर भक्तों का कल्याण करते हैं।

काव्याशं उर्फ़ अश्मित, सिखौला हुआ गिरफ्तार

 पिल्ला गैंग का वांछित सदस्य काव्यांश उर्फ़ अश्मित सिखौला हुआ गिरफ्तार 

पिल्ला गैंग का एक और सदस्य आया पुलिस की गिरफ्त में कई दिनों से था फरार 


हरिद्वार 3 नवम्बर  *आर्य नगर चौक के पास (थार गाड़ी) में सवार लड़कों द्वारा ओवरटेक कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर जान से मारने की नियत से हमला करने वाले मुख्य अभियुक्त को ज्वालापुर पुलिस ने धर दवोचा*


*05 शातिर अभियुक्त प्रकाश में आए, पिल्ला गैंग के सदस्य हैं जिनके खिलाफ अन्य थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं*


*01अभियुक्त को पूर्व में मा0 न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा जा चुका है*


    दिनांक 02/11/2024 को वादी मुकेश जोशी पुत्र स्वर्गीय पी0एन0 जोशी निवासी खन्ना नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के द्वारा  अज्ञात कार (थार) स0-UK08BF-1515 में सवार लड़कों द्वारा दिनांक 05/10/2024 को आर्य नगर चौक ज्वालापुर के पास वादी के पुत्र आयुष की कार को ओवर टेक कर रास्ता रोकर मारपीट जान से मारने की धमकी गाड़ी/मोबाइल फोन तोड़फोड़ करने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 761/24 धारा 126(2) 115(2) 351(2) 324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया उच्चाधिकारी गणों के आदेशों/निर्देशों के क्रम में घटना का अनावरण/‌अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट द्वारा उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर अभियुक्त गण को चिन्हित कर उपरोक्त वाहन (थार) को कब्जे पुलिस लेकर थाना हाजा दाखिल किया गया।


दौराने विवेचना प्रकाश में आए 05 अभियुक्त 1-गोविन्द सिखौला पुत्र ललित सिखौला निवासी मोहल्ला लकड़हारान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार 2-काव्यांश उर्फ अश्मित सिखौला पुत्र अमित सिखौला निवासी उपरोक्त 3-दिव्यांश पुत्र राजीव गोस्वामी निवासी उपरोक्त 4-उधम सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी मदन बस्ती बैरागी कैंप थाना कनखल जनपद हरिद्वार 5-विशु चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश चौहान उर्फ भोला निवासी ग्राम नूरपुर पजनहेडी थाना कनखल जनपद हरिद्वार 


*मुकदमा उपरोक्त में धारा 191(2)109 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई*।


*अभियुक्त* - गोविंद सिखौला पुत्र ललित सिखौला निवासी मोहल्ला लक्कड़हारान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।


अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु सुराग राशि पता रसी/रिश्तेदारो/मशकन/अन्य संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई दिनांक-02/11/2024 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त काव्यांश उर्फ अश्मित सिखौला पुत्र स्वर्गीय अमित सिखौला निवासी मोहल्ला लकड़हारान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर से गिरफ्तार किया गया। 


बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*

 काव्यांश उर्फ अश्मित सिखौला पुत्र स्वर्गीय अमित सिखौला निवासी मौहल्ला लक्कड़हारान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

शैक्षिक योग्यता B.com-3nd  (YEARS) 


*पुलिस टीम*

1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट

2-प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर 

3-का01260 रवि कुमार 

4-का0724 सुरेंद्र तोमर

5-का01360 नरेंद्र राणा 

6-का0716 बृजमोहन सिंह

श्री स्वामिनारायण आश्रम में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव और गुजराती नव वर्ष

 गुजरातियों ने मनाया नव वर्ष, भगवान स्वामिनारायण को अर्पित किए छप्पन भोग


श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में गुजरातियों ने नव वर्ष मनाया और अन्नकूट महोत्सव के अंतर्गत भगवान श्री स्वामिनारायण को छप्पन भोग अर्पित किए



हरिद्वार 2 नवंबर विविधताओं से भरे भारतवर्ष में जहां नव वर्ष का शुभारंभ चैत्र मास में होता है वही गुजरात में नव वर्ष का शुभारंभ दीपावली से अगले दिन गोवर्धन पूजा के साथ होता है हरिद्वार में इन दोनों गुजराती यात्री आया हुआ है और उसने अपना यह नव वर्ष भूपत वाला स्थित श्री स्वामिनारायण आश्रम में  मनाया श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपत वाला में श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता, श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य और आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज के  संयोजन में नव वर्ष तथा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया , जिसमें गुजरात से आए श्रद्धालु भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया , इस अवसर पर श्री पंच दसनाम जूना अखाड़े के पूर्व सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि गुजरात भक्ति की भूमि है और तीर्थ नगरी हरिद्वार मोक्ष का धाम है यहां पर आकर गुजराती परिवारों ने श्री स्वामिनारायण आश्रम में जहां नव वर्ष मनाया वहीं संत जनों के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव में प्रतिभाग कर जो पुण्य अर्जित किया है उससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी ऐसा विश्वास है, श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपत वाला के संस्थापक परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास जी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि धर्म के निमित्त धन का उपयोग ही धन की सद्गति है , संत सेवा और मानव सेवा में व्यय किया गया धन ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है ।इस अवसर पर नगर निगम में पार्षद दल के उप नेता और क्षेत्र के पार्षद रहे अनिरुद्ध भाटी ने गुजराती समाज को नव वर्ष की बधाई देते हुए आश्रम के संचालक श्री आनंद स्वरुप शास्त्री और संस्था के सहयोगीयो के प्रति मंगल कामनाएं प्रकट करते हुए कहा कि श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने जो सेवा ,भक्ति का पौधा आरोपित किया था उसको पुष्पित पल्लवित करने में संस्था के संचालक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं । अन्नकूट महोत्सव के यजमान  हीरेंद्र भाई ,लक्ष्मण भाई पटेल, श्रीधर लक्ष्मण पटेल बसुमती बेन ने आए हुए संत जनों का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया गुजरात से स्वामी चंद्र प्रकाश दास ,केशव प्रिय स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री, जयेंद्र स्वामी, सागर स्वामी, महंत रवि देव शास्त्री, महंत जगजीत सिंह ,महंत सुतीक्ष्ण मुनी ,महंत शिवानंद ,महंत दिनेश दास आदि ने श्रद्धालु भक्तों का आशीर्वाद प्रदान किया।






हरिद्वार पहुंचे अभिनेता अनिल जार्ज

 फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड आदर्श स्थल: अनिल जॉर्ज

हरिद्वार, 01 नवम्बर। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, मिर्जापुर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध करने वाले सुपर स्टार अनिल जॉर्ज वेब सीरीज मिर्जापुर से अपने मशहूर डायलॉग ‘बड़े हरामी हो बेटा’ के लिए मशहूर हो गए। उत्तराखण्ड में अपनी आगामी वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे अनिल जॉर्ज दीपावली के ब्रेक पर अपने पारिवारिक मित्र अतुल शर्मा के हरिद्वार स्थित निवास पर निजी यात्रा पर पधारे। अनिल जॉर्ज का स्वागत उनके पारिवारिक मित्र अतुल शर्मा व अनिरूद्ध भाटी ने किया। 

अनिल जॉर्ज ने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड आदर्श स्थल है। यहां की खूबसूरत वादियां, झरने, पहाड़ व प्रकृति का अनुपम सौन्दर्य सबका दिल जीत लेता है। धार्मिक स्थलों के साथ-साथ यहां के पर्यटन स्थल आने वाले को सुकून व ऊर्जा प्रदान करते हैं। वहीं यहां के धर्म स्थल आगंतुकों में शक्ति व प्रेरणा का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि कल्कि 2898 एडी जैसी मेगा बजट वाली फिल्म में काम करने का अवसर कभी-कभी मिलता है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जीवंतता के साथ अपने किरदार को जीने की कोशिश करते हैं। उन्हांेने कहा कि मुझे उत्तराखण्ड व मां गंगाजी से बेहद लगाव है। 

उनके मित्र अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि अनिल जॉर्ज ने उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक, मर्दानी और गदर 2, अवरोध, हमारी अधूरी काहनी, वॉर, कमांडो 3 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा बनकर अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों के दिलों में अपना कब्जा जमाने में सफल भी हुए, लेकिन मिर्जापुर में लाला के रूप में उनकी भूमिका ने उन्हें बहुत प्रसिद्धि दिलाई। मिस लवली से शुरुआत करने और नाग अश्विन निर्देशित कल्कि 2898 एडी जैसी अधिक महत्वपूर्ण भूमिकाओं तक पहुँचने के बाद, अनिल ने एक लंबा सफर तय किया है। 

तीर्थनगरी में पधारने पर अनिल जॉर्ज का स्वागत करते हुए अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर मिर्जापुर तक का उनका सफर उनकी कड़ी मेहनत व प्रतिभा से ही आगे बढ़ा है। इतने ऊंच मुकाम पर पहुंचकर भी अनिल जॉर्ज की विनम्रता व मिलनसारिता प्रशंसनीय है।



सरदार डी एस मान ने ड्राईवरो संग मनाई दीपावली

 ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सरदार डी एस मान ने ड्राइवरों संग मनाई दीपावली


ट्रक ,बस, टैंकर ड्राइवरों को वितरित किए उपहार


हरिद्वार 1 नवंबर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सरदार डी एस मान ने  हर्षोल्लास का पर्व दीपावली ट्रक, बस , टैंकर ड्राइवर के साथ मनाया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट का यह अभिन्न अंग बस, ट्रक ड्राइवर समाज का एक ऐसा हिस्सा है जो त्योहारों पर भी अपने घरों से दूर रहकर देश की महत्वपूर्ण सेवा करता





है ऐसे कर्मठ लोग राष्ट्र की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है समाज के इस मेहनतकश वर्ग के जीवन में  खुशियां लाना हम सब का दायित्व हैं ।इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय और ट्रांसपोर्ट कार्य से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Featured Post

संत मंडल आश्रम में हुआ राम दरबार स्थापना समारोह

* सन्त मण्डल आश्रम में धूमधाम से हुई राम दरबार मूर्ति स्थापना  पूर्व कैबिनेट मत्री    मदन कौशिक ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश ...