वड़ताल गादी के 200 वर्ष पूर्ण होने के समारोह में बाबा रामदेव एवं स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री कार्यक्रम में हुए शामिल

वडताल /गुजरात 11 नवंबर  गुजरात में वड़ताल गादी के 200 वर्ष पूर्ण होने पर आचार्यश्री राकेश प्रसाद जी महाराज के सानिध्य में भव्य उत्सव चल रहा है जिसमें योग ऋषि बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित श्री स्वामीनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के संग प्रतिभाग किया, उन्होंने श्री स्वामीनारायण संप्रदाय के इस व भव्य उत्सव की जहां प्रशंसा की वही हरिद्वार में श्री स्वामीनारायण संप्रदाय और उसके प्रचार प्रसार में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री के योगदान पर बोलते हुए कहा कि हरिद्वार में श्री स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रचार प्रसार में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज का अभूतपूर्व योगदान है उन्होंने सर्वप्रथम भूपत वाला में श्री स्वामीनारायण मंदिर स्थापित कर हरिद्वार में श्री स्वामीनारायण संप्रदाय को पौधे के रूप में रोपित किया और अब उनके नेतृत्व में यह वटवृक्ष बन चुका है वर्तमान में हरिद्वार में ही श्री स्वामीनारायण संप्रदाय की कई संस्थाएं और मंदिर स्थापित हो चुके हैं श्री स्वामी हरी बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री स्वामी नारायण  भगवान की कृपा से श्री स्वामी नारायण संप्रदाय की प्रतिष्ठित वड़ताल गाड़ी की स्थापना हुई 200 वर्ष हो चुके हैं इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें वृंदावन रमन रेती से  श्री पंचायती बड़ा अखड़ा उदसीन के आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी गुरु शरणानंद  जी महाराज हरिद्वार से श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला  के संचालक आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज और बड़ी संख्या देश-विदेश से श्री स्वामी नारायण संप्रदाय के संत उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment