24 नवंबर से शुरू होगी जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता --विशाल गर्ग

जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 24 से
हरिद्वार, 22 नवम्बर। रविवार 24 नवम्बर से वंदना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित की जा रही मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों के 160 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। विवेक विहार स्थित कार्यालय में आयोजित हरिद्वार मुक्केबाजी संघ की बैठक के दौरान जानकारी देते हुए अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि मिनी सब जूनियर, जूनियर, यूथ वर्ग में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मुक्केबाजी संघ की और ट्रैक सूट एवं शर्ट प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में 160 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की सूचना प्राप्त हो चुकी है। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान करेंगे। उपाध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार ने बताया कि बालक बालिकाओं को मुक्केबाजी खेल में आगे बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में सरंक्षक सुनीता चौधरी, श्याम सिंह रोड़, सहसचिव राकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष सुधीर जोशी, विपिन चौधरी, रोबिन चढ्ढा, रविंद्र चौधरी, सुधीर जोशी, श्याम सिंह, नवीन चौहान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...