हरिद्वार पहुंचे अभिनेता अनिल जार्ज

 फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड आदर्श स्थल: अनिल जॉर्ज

हरिद्वार, 01 नवम्बर। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, मिर्जापुर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध करने वाले सुपर स्टार अनिल जॉर्ज वेब सीरीज मिर्जापुर से अपने मशहूर डायलॉग ‘बड़े हरामी हो बेटा’ के लिए मशहूर हो गए। उत्तराखण्ड में अपनी आगामी वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे अनिल जॉर्ज दीपावली के ब्रेक पर अपने पारिवारिक मित्र अतुल शर्मा के हरिद्वार स्थित निवास पर निजी यात्रा पर पधारे। अनिल जॉर्ज का स्वागत उनके पारिवारिक मित्र अतुल शर्मा व अनिरूद्ध भाटी ने किया। 

अनिल जॉर्ज ने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड आदर्श स्थल है। यहां की खूबसूरत वादियां, झरने, पहाड़ व प्रकृति का अनुपम सौन्दर्य सबका दिल जीत लेता है। धार्मिक स्थलों के साथ-साथ यहां के पर्यटन स्थल आने वाले को सुकून व ऊर्जा प्रदान करते हैं। वहीं यहां के धर्म स्थल आगंतुकों में शक्ति व प्रेरणा का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि कल्कि 2898 एडी जैसी मेगा बजट वाली फिल्म में काम करने का अवसर कभी-कभी मिलता है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जीवंतता के साथ अपने किरदार को जीने की कोशिश करते हैं। उन्हांेने कहा कि मुझे उत्तराखण्ड व मां गंगाजी से बेहद लगाव है। 

उनके मित्र अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि अनिल जॉर्ज ने उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक, मर्दानी और गदर 2, अवरोध, हमारी अधूरी काहनी, वॉर, कमांडो 3 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा बनकर अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों के दिलों में अपना कब्जा जमाने में सफल भी हुए, लेकिन मिर्जापुर में लाला के रूप में उनकी भूमिका ने उन्हें बहुत प्रसिद्धि दिलाई। मिस लवली से शुरुआत करने और नाग अश्विन निर्देशित कल्कि 2898 एडी जैसी अधिक महत्वपूर्ण भूमिकाओं तक पहुँचने के बाद, अनिल ने एक लंबा सफर तय किया है। 

तीर्थनगरी में पधारने पर अनिल जॉर्ज का स्वागत करते हुए अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर मिर्जापुर तक का उनका सफर उनकी कड़ी मेहनत व प्रतिभा से ही आगे बढ़ा है। इतने ऊंच मुकाम पर पहुंचकर भी अनिल जॉर्ज की विनम्रता व मिलनसारिता प्रशंसनीय है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...