नारसन में खेल प्रतियोगिता में करतार सिंह भड़ाना के प्रतिनिधि समाजसेवी गौरव भारद्वाज ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

खेल महाकुंभ का हुआ समापन, प्रतियोगियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

नारसन /हरिद्वार 15 नवंबर   राजा महेंद्र प्रताप प्रेम इंटर कॉलेज के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-19 बालक ,बालिका वर्ग में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता करतार सिंह भडाना के प्रतिनिधि गौरव भारद्वाज ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नारसन संदीप खखरियाल, पीआरडी कमांडर नारसन कृष्णपाल तथा ब्लाक खेल समन्वयक नारसन पवन राणा ने उपस्थित होकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि  ने 400 मी बालिकाओं की दौड़ संपन्न कराई। साथ ही उन्होंने ने अपने आदर्श  करतार सिह भड़ाना को आधुनिक युग के विक्रमादित्य की संज्ञा दी और कहा उनके दरवार आपकी सेवा के किये 24 घण्टे खुले हुए हैं ।प्रतियोगिता के दौरान 100 मी बालिका वर्ग में खुशी ने प्रथम स्थान, काजल ने द्वितीय स्थान तथा सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक वर्ग में विशाल ने प्रथम, वंश ने दूसरा स्थान तथा रोहित गिरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 1500 मीमें चांदनी ने प्रथम स्थान तथा बालक 1500 मीटर में अनुराग ने प्रथम स्थान तथा शिवम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेक बालिका वर्ग में अंशु ने प्रथम स्थान खुशी ने दूसरा स्थान बुलबुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में कबड्डी लिब्बरहेड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।  जीपी नारसन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर अरुण खरे, केशव प्रसाद, सिद्धार्थ , सौरभ, मनीष, ज्ञानेश्वर, प्रशांत राठी, आलोक द्विवेदी, अरविंद चौधरी, वीर सिंह पवार, राजीव बालियांन, अरविंद चौधरी, सोनिया सैनी, संदीप भारद्वाज, विवेक राठी ब्रह्म पाल जसवीर, विपुल, पारस लोहान, पिंटू लोहान, दीपक लोहान, नंदू पुलकित लोहान, बादल मलिक आदि ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता को सुचार रूप से संपन्न कराया। 
अंत में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नारसन संदीप खखरियाल ने सभी सहयोगियों का सफलतापूर्वक प्रतियोगिता संपन्न करने के लिए आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...