ब्रह्मलीन स्वामी गीतानंद जी महाराज को संत समाज ने दी
श्रद्धांजलि
हरिद्वार 15 नवंबर तीर्थ नगरी हरिद्वार में संत सेवा, गौ सेवा और निर्धन असहायो , की सेवा के लिए विख्यात धार्मिक संस्था श्री गीता कुटीर तपोवन के संस्थापक ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी गीतानंद भिक्षुक जी महाराज की पुण्यतिथि श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई । इस अवसर पर युगपुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज के पावन सानिध्य और मुमुक्ष मंडल के संयोजन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संत महंत जनों ने ब्रह्मलीन स्वामी गीतानंद जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि सभा में संत जनों ने स्वामी गीतानंद जी महाराज को स्मरण करते हुए उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों ,सामाजिक कार्य को जहां स्मरण किया वही उनके जाने के पश्चात मुमुक्ष मंडल की ओर से निर्धनों असहायो को दी जा रही सहायता को निरंतर जारी रखने के लिए संस्था को साधुवाद दिया । युग पुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज , सोनीपत के सांसद स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी , श्री महंत देवानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद, महंत बाबा कमल दास, लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास ,राम निकेतन के महंत स्वामी ज्ञानानंद शास्त्री, महंत सूरज दास ,सहित संत जनों ने स्वामी गीतानंद जी महाराज को स्मरण करते हुए श्री गीता कुटीर तपोवन मुमुक्ष मंडल की प्रति मंगल कामनाएं प्रकट की आए संत जनों का स्वागत स्वामी अवशेषानंद, स्वामी दिव्यानंद, मुमुक्ष मंडल के संत जनों एवं श्री गीता कुटीर के प्रबंधक शिवदास दुबे एवं भक्त जनों ने किया।
No comments:
Post a Comment