मानवतावादी है करतार सिंह भडाना
हरियाणा की राजनीति को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन नेता करतार सिंह भडाना एक ऐसी शख्सियत है जो हरियाणा तक ही सीमित नहीं रहे उन्होंने अपनी लोकप्रियता का डंका दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों में बजाया अपने राजनीतिक कैरियर में वह कई बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं सच पूछो तो करतार सिंह भडाना एक मानवतावादी व्यक्तित्व है जिन्हें समान लोकप्रियता प्राप्त है जितने वह हिंदुओं में लोकप्रिय है तो किसी हद तक अन्य धर्म को मानने वाले लोग भी उनकी दरिया दिली और नेक नियति के दीवाने हैं ,उनकी लोकप्रियता का जलवा मंगलौर चुनाव में देखने को मिला जिसमें जहां हिंदुओं ने उनके लिए प्रचार प्रसार किया वहीं उनके बचपन के मित्र मुसलमान उलेमा भी हरियाणा से आकर चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दिए अभी हाल ही के हरियाणा चुनाव में उनके सुपुत्र मनमोहन भडाना ने साबित कर दिया है कि जन नेता जन नेता ही होते हैं उनके लिए पार्टी चाहे कोई भी हो वह जहां भी जाते हैं वहां लोग उन्हें सर आंखों पर बिठाते हैं उत्तराखंड के इतिहास में यह पहला अवसर है जब मंगलोर विधानसभा से भाजपा का कोई प्रत्याशी इतने भारी मतो को भाजपा की झोली में डाल सका यह उनके मानवतावादी सोच और कार्यों का ही परिणाम है कि उन्हें धर्म गुरुओं का भी भरपूर आशीर्वाद मिला ।
करतार सिंह भड़ाना अपने विषय में बड़ी ही बेबाकी से कहते हैं कि मेरे लिए सब लोग समान है मैं सबके भले में ही अपना भला समझता हूं यही मंत्र मेरी सफलता का आधार है, सच पूछो तो ऐसे जन नेता समाज को कभी-कभी मिलते हैं जिनकी ईश्वर के प्रति आस्था मेरे जीवन के लिए सबसे अधिक प्रेरणादायक है वर्तमान स्थिति में जो मेने महसूस किया है वह एक धर्मपरायण राजा के नैतिक कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं अतः जिनका कोई शत्रु ही नहीं होता ऐसे व्यक्ति को अजात शत्रु कहते हैं उनका हर कर्म ईश्वर को समर्पित है यही उनकी पहचान है! वह किसी भी पार्टी में रहे अपनी चमक जहां भी जाते हैं बिखर ही देते हैं मंगलौर की जनता ने भी उन्हें अपना मानते हुए उन्हें भरपूर मांन और सम्मान दिया।
(गौरव भारद्वाज)
No comments:
Post a Comment