वरिष्ठ नागरिक महासभा की बैठक में हुआ अतिथियों का स्वागत

मानवता की सेवा को समर्पित आलीशान सीनियर सिटीजन होम "हैवेनली पैलेस"

वरिष्ठ नागरिक महासभा के साथ की गई विशेष जागरूकता बैठक 

हरिद्वार -26 नवंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) वरिष्ठ नागरिक महासभा की ओर से त्रिपुरा मंदिर (नव शक्ति योग पीठ) में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया |  जिसकी अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार गर्ग द्वारा की गई | इस बैठक में जहां महासभा के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया, वहीं सीनियर सिटीजन होम "हैवेनली पैलेस" दोराहा (ज़िला लुधियाना) के ए.जी.एम. श्री वरिंदर को मानवता की सेवा को समर्पित इस आलीशान सीनियर सिटीजन होम के बारे में विशेष जागरूकता बैठक के लिए आमंत्रित किया गया |

मीटिंग के दौरान हैवनली पैलेस के बारे में जानकारी देते हुए वरिंदर ने बताया कि अमेरिका के रहने वाले सफल भारतीय कारोबारी श्री अनिल मोंगा द्वारा स्थापित ड्रीम एंड ब्यूटी चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले हैवनली पैलेस का उद्देश्य समाज की सेवा करना है। उन्होंने आगे बताया कि दोराहा नहर के किनारे 14 एकड़ में बने हैवनली पैलेस नाम के सीनियर सिटीज़न होम में बुजुर्गों के लिए अव्वल दर्ज़े की सुविधाएं मौजूद हैं। जहां कई सेवानिवृत्त अधिकारी, एनआरआई और लगभग हर क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ नागरिक रहते हैं | आगे जानकारी देते हुए वरिंदर ने बताया की न सिर्फ  बज़ुर्गों की सेवा बल्कि यहाँ पर अनाथ बच्चों को रख कर पढ़ाई तथा खेलों के साथ साथ अव्वल दर्ज़े की सुख सुविधाओं के इलावा रोज़ाना हज़ारों जरूरतमंदों के पास जा जा कर प्रसाद के रूप में "ब्रह्मभोग" ने नाम पर पौष्टिक भोजन खिलाया जाता हैं |  इस दौरान सभी ने ड्रीम एंड ब्यूटी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानवता की सेवा के लिए किये जा रहे प्रयासों की भरपूर सराहना की | 

इस दौरान बैठक में त्रिपुरा मंदिर के श्री श्री मुनि जी महाराज, महासभा की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला गर्ग, महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ नागरिक पंचपुरी के अध्यक्ष श्री महेश चंद्र काला, महासभा के महा सचिव श्री राम प्रसाद जखमोला, कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम बहुगुणा, डिस्ट्रिक्ट हरिद्वार सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र गुप्ता तथा वरिष्ठ नागरिक मान्यगण विशेष तौर पर मौजूद थे |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...