सक्षम के सविता प्रकोष्ठ ने मनाई श्री कात्रेे गुरु जी की जयंती

👨‍🦽 *23 नवम्बर 2024 श्री कात्रे गुरू जी की जयंती उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में धूमधाम से सम्पन्न* 👩🏿‍🦽।
सविता प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओ॔ द्वारा जन जागरण का प्रयास 👨‍🦽  जिला नैनीताल में कुष्ठ आश्रम हल्द्वानी,कुष्ठ आश्रम मोतीनगर आदि क्षेत्रों में कुष्ठ परिवारों की समस्यायें जानकर एवम् समस्याओं का निराकरण का प्रयास कर, गोष्टियों के माध्यम से कात्रे गुरू जी के जीवन वृतांत के उदाहरण लेते हुए सामाजिक चेतना एवम् जनजागरूकता लाने का प्रयास नैनीताल जिला सविता प्रकोष्ठ द्वारा किया गया ।नैनीताल जिला सविता प्रकोष्ठ द्वारा मोतीनगर कुष्ठ आश्रम में भी गोष्ठी के साथ ही कुष्ठ प्रभावितों के बीच फल वितरण एवम् सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था।इस अवसर पर सविता प्रकोष्ठ जिला प्रमुख निक्की जोशी द्वारा कुष्ठ प्रभावितजनों को  हर संभव सहायता किये जाने की बात कही गई व हर दूसरे तीसरे महीने में कार्यक्रम करने एवम् जनजागरूकता का आह्वान किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सविता प्रकोष्ठ की प्रान्त प्रमुख जयश्री भण्डारी एवम् कार्यक्रमों का संचालन प्रान्त सह प्रमुख नीरा तिवारी किया गया।इस अवसर कुष्ठ आश्रम के प्रमुख श्री मोहन सिंह जी को सविता प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी द्वारा कात्रे गुरू जी को महानतम व्यक्तित्व की  संज्ञा देते हुए सविता प्रकोष्ठ द्वारा के कार्यों की सराहना की।प्रान्त सविता प्रकोष्ठ प्रमुख जयश्री भण्डारी ने बताया जिला उधमसिंह नगर सविता प्रकोष्ठ श्रीमती आशा मुंजाल जी के संचालन में रुद्रपुर (जिला उधमसिंह नगर) कुष्ठ आश्रम में कात्रे गुरू जी की जयंती के शुभ अवसर पर गोष्टी के साथ ही कुष्ठ प्रभावितों को वस्त्र व फल वितरण भी किया गया। इस अवसर पर आशा मुंजाल जी के साथ कार्यक्रम में अंजू चौधरी,लीलावती बगवाड़ा,चांदनी, रोशनी, रोजी,साक्षी, प्राची, सुनीता देव आदि की भागीदारी भी रही।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...