काव्याशं उर्फ़ अश्मित, सिखौला हुआ गिरफ्तार

 पिल्ला गैंग का वांछित सदस्य काव्यांश उर्फ़ अश्मित सिखौला हुआ गिरफ्तार 

पिल्ला गैंग का एक और सदस्य आया पुलिस की गिरफ्त में कई दिनों से था फरार 


हरिद्वार 3 नवम्बर  *आर्य नगर चौक के पास (थार गाड़ी) में सवार लड़कों द्वारा ओवरटेक कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर जान से मारने की नियत से हमला करने वाले मुख्य अभियुक्त को ज्वालापुर पुलिस ने धर दवोचा*


*05 शातिर अभियुक्त प्रकाश में आए, पिल्ला गैंग के सदस्य हैं जिनके खिलाफ अन्य थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं*


*01अभियुक्त को पूर्व में मा0 न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा जा चुका है*


    दिनांक 02/11/2024 को वादी मुकेश जोशी पुत्र स्वर्गीय पी0एन0 जोशी निवासी खन्ना नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के द्वारा  अज्ञात कार (थार) स0-UK08BF-1515 में सवार लड़कों द्वारा दिनांक 05/10/2024 को आर्य नगर चौक ज्वालापुर के पास वादी के पुत्र आयुष की कार को ओवर टेक कर रास्ता रोकर मारपीट जान से मारने की धमकी गाड़ी/मोबाइल फोन तोड़फोड़ करने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 761/24 धारा 126(2) 115(2) 351(2) 324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया उच्चाधिकारी गणों के आदेशों/निर्देशों के क्रम में घटना का अनावरण/‌अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट द्वारा उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर अभियुक्त गण को चिन्हित कर उपरोक्त वाहन (थार) को कब्जे पुलिस लेकर थाना हाजा दाखिल किया गया।


दौराने विवेचना प्रकाश में आए 05 अभियुक्त 1-गोविन्द सिखौला पुत्र ललित सिखौला निवासी मोहल्ला लकड़हारान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार 2-काव्यांश उर्फ अश्मित सिखौला पुत्र अमित सिखौला निवासी उपरोक्त 3-दिव्यांश पुत्र राजीव गोस्वामी निवासी उपरोक्त 4-उधम सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी मदन बस्ती बैरागी कैंप थाना कनखल जनपद हरिद्वार 5-विशु चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश चौहान उर्फ भोला निवासी ग्राम नूरपुर पजनहेडी थाना कनखल जनपद हरिद्वार 


*मुकदमा उपरोक्त में धारा 191(2)109 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई*।


*अभियुक्त* - गोविंद सिखौला पुत्र ललित सिखौला निवासी मोहल्ला लक्कड़हारान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।


अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु सुराग राशि पता रसी/रिश्तेदारो/मशकन/अन्य संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई दिनांक-02/11/2024 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त काव्यांश उर्फ अश्मित सिखौला पुत्र स्वर्गीय अमित सिखौला निवासी मोहल्ला लकड़हारान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर से गिरफ्तार किया गया। 


बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*

 काव्यांश उर्फ अश्मित सिखौला पुत्र स्वर्गीय अमित सिखौला निवासी मौहल्ला लक्कड़हारान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

शैक्षिक योग्यता B.com-3nd  (YEARS) 


*पुलिस टीम*

1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट

2-प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर 

3-का01260 रवि कुमार 

4-का0724 सुरेंद्र तोमर

5-का01360 नरेंद्र राणा 

6-का0716 बृजमोहन सिंह

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...