दीपशिखा ने साहित्यिकारो को किया सम्मानित

दीपशिखा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच ने साहित्यिकारो को किया सम्मानित 






संस्थापक स्व0 के एल दीवान जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

*दीपशिखा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच ,हरिद्वार* के *दीपशिखा स्थापना दिवस* के अंतर्गत दीपशिखा सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन *जगत इन होटल* के सभागार में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवयित्री डॉ० मीरा भारद्वाज तथा संचालन कवि डॉ०सुशील कुमार त्यागी अमित ने किया और सरस्वती वंदना प्रेमी शंकर प्रेमी जी द्वारा की गई।

प्रथम चरण में दीपशिखा सम्मान समारोह के अंतर्गत हिंदी साहित्यकार लेखक एवं कवि डॉ० अशोक गिरी को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए *के०एल०दिवान साहित्य साधक सम्मान- 2024*, ग्राम फीना बिजनौर से पधारे हिंदी साहित्यकार, इतिहासकार तथा शोधकर्त्ता, इंजीनियर हेमंत कुमार को उनकी कृति *आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ी स्मृतियों और पत्र* हेतु *दीपशिखा सारस्वत सम्मान- 2024*, वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि साधुराम पल्लव को उनकी काव्य विधा के लिए *मां शारदे वरद हस्त सम्मान- 2024*, बिजनौर से पधारे पब्लिक इमोशन- संध्या दैनिक के संपादक हिंदी साहित्यकार लेखक व कहानीकार डॉ० पंकज भारद्वाज को उनकी कृति *पंकज की कहानी* *कहानी संग्रह* के लिए  *हिंदी साहित्य साधक सम्मान -2024* तथा कवयित्री रेखा सिंघल को उनकी श्रेष्ठ 10 कविताओं की प्रशंसा में *उदीयमान प्रतिभा सम्मान -2024* से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दीपशिखा मंच की अध्यक्ष डॉ० मीरा भारद्वाज, उपाध्यक्ष उमेश शर्मा और संस्था सचिव डॉ० सुशील कुमार त्यागी अमित द्वारा संयुक्त रूप से   प्रदान किया गया ।इस अवसर पर साहित्य साधकों को माला ,दुशाला, प्रतीक चिन्ह व साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। दीपशिखा मंच की अध्यक्ष डॉ० मीरा भारद्वाज ने सम्मानित साहित्य साधकों को शुभकामनाएं दी और दीपशिखा मंच के संस्थापक साहित्यकार स्व०के०एल० दिवान के साहित्यिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की। उपाध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि हम सब उनकी साहित्यिक परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी साहित्यिक सेवा आज भी अनुकरणीय है। संस्था सचिव डॉ० सुशील कुमार त्यागी अमित ने बताया कि साहित्यकार के०एल०  दिवान द्वारा स्थापित साहित्यिक संस्था दीपशिखा मंच के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष यह साहित्यिक सम्मान कार्यक्रम किया जाता है तथा पांच साहित्य साधकों को सम्मानित किया जाता है। डॉ० अमित ने पांच साहित्य साधकों का साहित्यिक परिचय भी दिया।

द्वितीय चरण में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ०

 अशोक गिरी ,इं० हेमंत कुमार, डॉ० पंकज भारद्वाज, साधु राम पल्लव, रेखा सिंघल ,डॉ ०रजनी रंजना, डॉ० एन०पी० सिंह, प्रेमी शंकर शर्मा प्रेमी, डॉ०सुशील कुमार त्यागी अमित ,तुषार कांत पाण्डेय, डॉ०मेनका त्रिपाठी, दिनेश तिवारी ,आशा साहनी, संजय वर्मा ,सुंदर चौधरी ,अपराजिता, वृंदा शर्मा, प्रशांत कौशिक ,राजकुमारी, अरुण कुमार पाठक ,डॉ ०विजय त्यागी आदि ने सरस काव्य पाठ किया।

No comments:

Post a Comment