विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन


*सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद*

*प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित सम्पूर्ण विश्व के हिन्दुओ की पीड़ा–डॉ उदिता त्यागी(मुख्य संयोजक विश्व धर्म संसद)*

*अपमान,हताशा और क्रोध से भरे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को लिखा रक्त से पत्र*

हरिद्वार 21 दिसंबर पुलिस व प्रशासन द्वारा बाधित विश्व धर्म संसद व दस दिवसीय माँ बगलामुखी महायज्ञ के अंतिम दिन सभी उपस्थित सन्तो और भक्तों ने सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण और इस्लामिक जिहाद के समूल विनाश का संकल्प लिया।
विश्व धर्म संसद में बांग्लादेश व पाकिस्तान के हिन्दुओ की रक्षा हेतु दोनों देशों में हिन्दुओ के लिये अलग देश बनवाने के लिये भारत के नेताओ पर दवाब बनाने का भी संकल्प लिया गया।
विश्व धर्म संसद के अंतिम दिन में उपस्थित सन्तो और भक्तों को सम्बोधित करते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज,महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी जी महाराज सहित सारी कार्यकारिणी को महाकुम्भ में मुस्लिम प्रवेश वर्जित करने के लिये साधुवाद और धन्यवाद दिया।
उन्होंने विश्व धर्म संसद की ओर से संत समाज से सनातन वैदिक राष्ट्र के लिये संघर्ष करने और जाति मुक्त सनातन समाज बनाने की प्रार्थना की।

विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डॉ उदिता त्यागी जी ने आने वाले सभी सन्तो और प्रबुद्ध सनातनियो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित सम्पूर्ण विश्व मे रहने वाले हिन्दू हमारा अपना ही परिवार हैं।अगर आज हम उनके लिये नहीं लड़ेंगे तो कल कोई हमारे लिये भी नहीं लड़ेगा।प्रयागराज महाकुम्भ सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा मंच है जहां इस बार बांग्लादेश व पाकिस्तान के हिन्दुओ के जनसंहार का मुद्दा गूंजेगा।हम वहां विश्व धर्म संसद आयोजित करके भारत के प्रधानमंत्री सहित सभी राजनेताओं पर बांग्लादेश व पाकिस्तान के हिन्दुओ के लिये अलग राष्ट्र बनाने के लिये दवाब बनाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ में इस बार सबसे बड़ा मुद्दा सनातन वैदिक राष्ट्र का निर्माण होगा।यह ऐसा राष्ट्र होगा जहां कोई भी मस्जिद,मदरसा और जिहादी नहीं होगा।सनातन वैदिक राष्ट्र बन कर रहेगा।इसके बिना हमारे धर्म,अस्तित्व और परिवार का बचना असम्भव है।

इससे पहले माँ बगलामुखी के महायज्ञ की पूर्णाहुति के समय महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने रक्त से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को दोबारा पत्र लिखा।पत्र में उन्होंने लिखा कि
वो यति नरसिंहानंद गिरि शिष्य श्री महंत स्वामी हरि गिरि जी महाराज श्री पंचदसनाम जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर हैं । उनके आवाहन पर श्री पंचदसनाम नाम जूना अखाड़े के हरिद्वार स्थित मुख्यालय माया देवी मंदिर में 19,20 और 21 दिसंबर 2024 को बांग्लादेश पाकिस्तान भारत सहित संपूर्ण विश्व में इस्लामीक जिहादियों द्वारा मारे जा रहे निर्दोष मानवों के लिए विलाप करने हेतु और बांग्लादेश व पाकिस्तान के हमारे धर्म बंधुधों के नृशंस नरसंहारों पर चर्चा हेतु विश्व धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा था।यह आयोजन सीमित संख्या में संतों और बुद्धिजीवों के साथ माया देवी मंदिर के अंदर होना था जिसके लिए किसी सरकारी अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं थी। परंतु आपके निरंकुश व लज्जाहीन पुलिस हुआ प्रशासनिक अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर धर्म की सारी मर्यादाएं भंग करते हुए धर्म संसद को उजाड़ दिया उन्होंने माया देवी मंदिर में लगे हुए पंडाल को उखाड़ दिया और भोजन बनाने वाले हलवाइयों को भगा दिया आपको यह तो पता ही होगा कि देवभूमि उत्तराखंड धर्म भूमि है आपको मां और महादेव की कृपा व अपने पूर्व जन्मों के अच्छे कर्मों के कारण इस भूमि के रक्षक अर्थात धर्म रक्षक की भूमिका मिली एक साधारण साधु के रूप में मां गंगा के तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ की पूर्णाहुती के उपरांत यज्ञ अग्नि के सामने बैठकर वो इस रक्त पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहते हैं कि आपके अधिकारियों का यह कृत्य घोर अधार्मिक है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश धर्म संसद की रिकॉर्डिंग का था धर्म संसद रोकने का नहीं। इस तरह से सनातन धर्म की सबसे महत्वपूर्ण संस्था के मुख्यालय में घुसकर आपके अधिकारियों ने अपनी गुंडा शक्ति का जो नंगा नाच किया है ।उसका दोष सबसे ज्यादा आपको लगेगा क्योंकि इन्हें आपका ही संरक्षण प्राप्त है ।उनकी बात हमेशा याद रखिए कि अपने धर्म पर आघात करने वालों को कभी क्षमादान नहीं मिलता हम राजनीतिक रूप से अनाथ हिंदुओं का कोई और हो या ना हो पर मां और महादेव तो हैं ही।वो सारा न्याय उन्ही पर छोड़ता हूं ।अब जो मां चाहे और जो महादेव चाहे।
यह पत्र स्पीड पोस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री जी को भेज दिया गया है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक चुकटी देवरिया में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया ,जिसमें  चौदह अप्रैल को प्रांतीय अधिवेशन के विषय में चर्चा हुई सभी लोगों ने अपने अपने सुझाव रखे । अध्यक्षता प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ललित पन्त जी की रही संचालन श्री सुभाष मिश्रा जी ने किया।जसपुर, काशीपुर, बाजपुर,खटीमा,सितारगंज, किच्छा एवम् रुद्रपुर से आये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रतिनिधयों ने प्रान्तीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री प्रताप सिंह धानक द्वारा लिखी पुस्तक " स्वतंत्रता सेनानी गांव गोविंदनगर देवरिया एतिहास के आईने में " ललित पन्त को भेट की गयी। बैठक में *प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को आमंत्रित* करने का निर्णय लिया गया।बैठक में जिलाध्यक्ष मनोहर चन्द्र लोहनी, ब्लाक अध्यक्ष श्री भूपाल सिंह रावत, सचिव श्रीमती हंसी विष्ट, संरक्षक श्री प्रताप सिंह धानक ,श्री जयप्रकाश सिंह ,श्री राजवीर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष श्री स्वतन्त्र मिश्रा, श्री हेमराज शर्मा, श्री नवल शर्मा, श्री बलदेव सिंह, ब्लाक संगठन मंत्री नरेंद्र राज भर ,श्री कृष्ण चन्द्र पुनेठा ,श्री मदन मोहन पाण्डे, महामंत्री श्री गणेश पाण्डे, जिला संगठन मंत्री ठाकुर भगवान सिंह, श्री शिवचरन परिहार ,श्री डॉ नन्दा बल्लभ पाठक, श्री केशव चन्द्र तिवारी, श्री तारा दत्त उपाध्याय ,श्री विरेन्द्र सिंह, श्री विशन सिंह परिहार ,श्री इंद्रासन यादव, श्री कैलाश चंद्र उपाध्याय जी आदि लोग मौजूद रहे।

मैंगलोर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के संयोजन में मनाया गया सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन

मंगलौर 20  दिसंबर  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा  प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन अंसारी  के संयोजन में  उन्हीं के कैंप कार्यालय पर माननीय सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत  के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से चर्चा की और उनके कार्यकाल के बारे में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यो की सराहना की। मंगलौर से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन अंसारी ने कहा कि संपूर्ण उत्तराखंड को आयुष्मान योजना का लाभ दकर  उन्होंने अपने कार्यकाल में जो मानवीय कार्य किया उसके लिए वे सदैव हरउत्तराखंड के दिल मे बसे रहेगे ,इस अवसर पर पर सभी ने उनको जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके लंबे स्वस्थ जीवन की कामना की और जीवन में उन्हें  ऊंचे से ऊंचे पदों पर आसीन होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर , प्रदेश  महामंत्री अनीश गॉड, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर नागेंद्र कुमार, ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा से निर्वाचित होने  के पश्चात त्रिवेंद्र सिह रावत संसद में जिस प्रकार  प्रकार से हरिद्वार लोकसभा के लिए योजनाएं बना रहे हैं उससे आने वले समय में जनपद हरिद्वार को लाभ होगा , इस मौके पर मीरा कपिल,सरफराज सिद्दीकी, शहजाद इदरीसी, इरशाद अंसारी, सुभाष पाल, अमन पाल,  रविंद्र कुमार, जसवीर, डॉक्टर कादिर, शमीम मलिक,नदीम अंसारी, इरफान अंसारी, मोहम्मद दानिश, हाजी यासीन, हाजी शमशाद, बिलाल अहमद व बबलू आदि मौजूद रहे।

बजरंग दल प्रदेश भर में आयोजित करेगा शौर्य जागरण यात्राएं

हरिद्वार 20 दिसंबर देश में सनातन संस्कृति पर हमलों, धर्मांतरण, लव जेहाद, जनसंख्या वृद्धि, पहाड़ों में भौगोलिक परिवर्तन सहित संभल की तात्कालिक घटनाओं सहित अन्य कई ज्वलंत घटनाओं पर विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड ने अपने युवा संगठन बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्राएं शुरू करने का आह्वान किया हैं। उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिला केंद्रों पर शौर्य जागरण यात्राएं आयोजित की जाएंगी, इसी क्रम में बजरंग दल उत्तराखण्ड के नेतृत्व में संपूर्ण हिन्दू समाज के सहयोग से विराट शौर्य जागरण यात्रा आगामी 22 दिसंबर रविवार को अपराह्न 2 बजे भारत सेवा संघ आश्रम, देवपुरा चौक, हरिद्वार में आयोजित की जाएगी। 

बजरंग दल की विराट शौर्य जागरण यात्रा के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड के प्रांत कार्यालय सेठ मुरलीमल धर्मशाला अपर रोड़ हरिद्वार में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बजरंग दल उत्तराखण्ड के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि हिंदू समाज के सोए हुए शौर्य, पराक्रम को जगाने और हिंदू समाज में संबल पैदा करने के लिए शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रहीं हैं। देश में षड्यंत्रपूर्वक हिन्दुओं तथा हिंदू परिवार व्यवस्था पर प्रहार किया जा रहा है। पहाड़ों में जनसंख्या वृद्धि, खतरनाक भौगोलिक परिवर्तन, मजार जेहाद, लव जेहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, इन घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है कि हिन्दू समाज को संगठित होकर एक महाशक्ति बनना होगा। उत्तराखण्ड के युवाओं में उनके महापुरुषों के शौर्य और पराक्रम के भाव का जागरण करते हुए उनमें देश के लिए कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण की भावना का जागरण करेंगे। उत्तराखण्ड के जाग्रत युवाओं को उत्तराखण्ड के महान क्रांतिकारियों और वीरांगना नारियों आदि के योगदान से अवगत कराया जाएगा। युवाओं को उनके महापुरुषों के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया जाएगा। 

अजय कुमार प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से हम उत्तराखण्ड का युवा सभी प्रकार के नशा से मुक्त हो, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी हो, छुआछूत जैसी कुप्रथा से हमारा समाज मुक्त हो और उत्तराखंडी युवा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो जैसे प्रमुख विषयों को समाज के समक्ष रखेंगे और इन्हीं विषयों पर आगामी समय में गंभीरता से कार्य करेंगे। सौरभ चौहान प्रांत बालोपासना प्रमुख बजरंग दल ने कहा कि हम शौर्य जागरण यात्रा में स्वदेशी, स्वभाषा, स्वभूषा के साथ नागरिक कर्तव्यों के पालन से संबंधित महत्वपूर्ण विषय हिन्दू समाज के समक्ष मजबूती के साथ रखेंगे। बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख रोहित शास्त्री ने कहा कि देश और उत्तराखण्ड के वीर महापुरुषों एवं वीरांगना नारियों को नमन करते हुए शौर्य जागरण यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। उत्तराखण्ड में जो आसन्न चुनौतियां समाज के समक्ष उपस्थित हैं, बजरंग दल सेवा, सुरक्षा और संस्कार वाक्य को आत्मसात करते हुए इन विकराल चुनौतियों को स्वीकार करते हुए समाज के साथ मजबूती से अडिग खड़ा है।

बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा के आयोजन के निमित्त व्यवस्था बैठक में प्रमुख रुप से विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष बलराम कपूर, जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर, नवीन तेश्वर प्रांत सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, जिला संयोजक बजरंग दल अमित मुल्तानिया, कार्तिक दिवाकर, हिमांशु सैनी, बबलेश चौहान, जयकरण उपाध्याय, अक्षय शर्मा, गोपाल भारद्वाज, प्रजीत कुमार, भूपेंद्र सैनी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

मोदी बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए सैनिक कार्रवाई करें :- स्वामी नरसिंहानंद


*अगर नरेंद्र मोदी स्वयं को हिन्दू का नेता मानते हैं तो उन्हें बंग्लादेश व पाकिस्तान के हिन्दुओ के लिये अलग राष्ट्र के लिये सेना का प्रयोग करना होगा-विश्व धर्म संसद की एकमात्र मांग*

*निरंकुश अधिकारियों द्वारा विश्व धर्म संसद रोके जाना अक्षम्य अपराध-श्रीमहंत राजू दास जी महाराज*

*हिन्दुओ की दुर्गति का कारण उनका अपना कोई देश नहीं होना है-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी*

*धर्म सत्ता को राज सत्ता का अनुगामी नहीं बल्कि मार्गदर्शक बनना होगा-कालीपुत्र कालीचरण जी महाराज*

*अब धर्म संसद का प्रथम लक्ष्य जिहादियों से विहीन सनातन वैदिक राष्ट्र की स्थापना*

हरिद्वार 20 दिसंबर विश्व धर्म संसद के दूसरे दिन सभी भारत के अलग अलग प्रान्तों से उपस्थित हुए संतो और प्रबुद्ध नागरिकों ने एक स्वर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिन्दुओ की रक्षा के लिये अविलम्ब सैन्य कार्यवाही करके बांग्लादेश व पाकिस्तान का बंटवारा करके हिन्दुओ के लिये अलग राष्ट्र बनवाने की अपील की।उपस्थित जनसमुदाय ने समवेत स्वर में कहा कि अब नरेंद्र मोदी जी अगर स्वयं को अगर हिन्दुओ का नेता मानते हैं तो उन्हें इसका प्रणाम देना होगा।अगर वो ऐसा नहीं करते तो यह हिन्दू समाज से विश्वाघात होगा।
आज माया देवी मंदिर, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के प्रांगण में विश्व धर्म संसद के दूसरे दिन सभी वक्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के भ्रष्ट,निरंकुश और धर्मविरोधी अधिकारियों के प्रति गहन आक्रोश व्यक्त किया।
आज भैरव घाट पर माँ बगलामुखी व महादेव के महायज्ञ स्थल से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने महायज्ञ की पूर्णाहुति पर विश्व धर्म संसद में व्यवधान डालने वाले अधिकारियों और उनके राजनैतिक संरक्षकों के सर्वनाश के लिये नारियल समर्पित करने का संकल्प लिया।
उन्होंने विश्व धर्म संसद में भारत के कोने कोने से आये हुए अपने साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम हिन्दुओ की दुर्गति का सबसे बड़ा कारण हमारा अपना कोई देश ना होना है।अब विश्व धर्म संसद का सबसे प्रमुख लक्ष्य सनातन वैदिक राष्ट्र की स्थापना रहेगा।सनातन वैदिक राष्ट्र में एक भी मस्जिद,एक भी मदरसा और एक भी जिहादी नहीं होगा।सनातन वैदिक राष्ट्र सम्पूर्ण विश्व के प्रत्येक सनातनी का संरक्षण उसी तरह करेगा जैसे इजरायल प्रत्येक यहूदी का करता है।अगर हम सनातन वैदिक राष्ट्र की स्थापना करने में असफल हो गए तो सनातन धर्म का विनाश कोई नहीं रोक सकेगा।अब दुनिया के हर हिन्दू को इस लक्ष्य के लिए कार्य करना चाहिए।
विश्व धर्म संसद को सम्बोधित करते हुए अयोध्या हनुमान गढ़ी के श्रीमहंत राजू दास जी ने निरंकुश अधिकारियों द्वारा विश्व धर्म संसद रोके जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह सनातन धर्म के अपमान की पराकाष्ठा है।श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के मुख्यालय में घुसकर विश्व धर्म संसद को उजाड़ना यह दर्शाता है कि अब सनातन धर्म अधिकारियों के लिये मजाक का विषय बन चुका है।उत्तराखंड देव भूमि है।यहां के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी को इस घटना का संज्ञान लेकर इन निर्लज्ज अधिकारियों पर कार्यवाही करें।
विश्व धर्म संसद को सम्बोधित करते हुए कालीपुत्र कालीचरण जी महाराज ने कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे धर्मगुरु अपनी शक्ति को भूल गए हैं और उन्होंने स्वयं को राजनेता के समक्ष नतमस्तक कर लिया है।सत्य तो ये है कि सनातन धर्म का अस्तित्व तभी बच सकता है जबकि सनातन धर्म के धर्मगुरु धर्मसत्ता को राजसत्ता का अनुगामी नहीं बल्कि उसका मार्गदर्शक बनायेंगे।

श्री मानव कल्याण आश्रम में ब्रह्मलीन सन्यासिनी माता ललिताम्बा देवी जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

त्याग, तपस्या व धर्म की साक्षात् प्रतिमूर्ति थी संन्यासिनी ललिताम्बा माताजी : महंत दुर्गेशानन्द

ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के संयोजन, ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी के संचालन में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी संन्यासिनी ललिताम्बा माताजी की 18वीं पुण्यतिथि

हरिद्वार, 20 दिसम्बर। श्री मानव कल्याण आश्रमों की संस्थापिका परम गौभक्त, संन्यासिनी ललिताम्बा माताजी की 18वीं पुण्यतिथि श्री मानव कल्याण आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य, ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी के संचालन में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। 
इस अवसर पर श्री मानव कल्याण आश्रम हरिद्वार के महंत स्वामी दुर्गेशानन्द जी महाराज ने कहा कि संन्यासिनी ललिताम्बा माताजी त्याग, तपस्या व धर्म की साक्षात् प्रतिमूर्ति थीं जिन्होंने गौ रक्षा आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जेल यात्रा तक की थी। हरिद्वार, अहमदाबाद व बद्रीनाथ में स्थित श्री मानव कल्याण आश्रम सनातन हिन्दू धर्म को उन्हीं की ही देन है जो सेवा और धार्मिक अनुष्ठानों का केन्द्र बने हुए हैं। 
ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने ब्रह्मलीन संन्यासिनी ललिताम्बा माताजी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि संन्यासिनी ललिताम्बा माताजी का विशाल व्यक्तित्व सदैव से संत समाज को प्रेरणा देने वाला रहा है। हरिद्वार में शंकराचार्य चौक की स्थापना हो या फिर बद्रीनाथ स्थित श्री मानव कल्याण आश्रमों की व्यवस्था रही हो उन्हांेने सदैव उदार मन से धर्म की सेवा की है। उन्हीं की परम्परा को वर्तमान में ललिताम्बा देवी ट्रस्ट व उनके पदाधिकारी पूर्ण मनोयोग से आगे बढ़ा रहे हैं। 
श्री मानव कल्याण आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी ने आये हुए संतजनों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री मानव कल्याण आश्रम धर्म प्रचार, मानव सेवा और धार्मिक अनुष्ठानों का प्रारम्भ से ही केन्द्र बिन्दु रहा है। संन्यासिनी ललिताम्बा माताजी के समय से ही यहां पर संत सेवा, अतिथि सेवा और मानव सेवा के प्रकल्प चलते चले आ रहे हैं। ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणानन्द जी महाराज के समय में शंकराचार्य जयन्ती समारोह का शुभारम्भ यहीं से हुआ। वास्तव में गुरूजनों की परम्परा को श्री मानव कल्याण आश्रम व ललिताम्बा देवी ट्रस्टी संतजनों के आशीर्वाद से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। 
इस अवसर पर रविदेव शास्त्री, महंत योगेन्द्रानन्द शास्त्री, स्वामी कृष्णानन्द, स्वामी कमलानन्द, महंत श्याम प्रकाश, महंत रामानन्द पुरी, स्वामी हरिहरानन्द, स्वामी सुतीक्ष्ण मुनि, विनोद महाराज, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, पं. संतोष ध्यानी, ब्रह्मजीत, विनित गिरि, संजय वर्मा, दिनेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, गोपी सैनी आदि सहित संतजनों ने ब्रह्मलीन संन्यासिनी ललिताम्बा माताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

वरिष्ठ भाजपा नेता लव शर्मा ने वार्ड 58 से मांगा पार्षद का टिकट

हरिद्वार 19 दिसंबर हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र 58 राजा गार्डन से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने जिला संगठन के मुखिया जिला अध्यक्ष संदीप गोयल को आगामी नगर निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशी बनाए जाने हेतु अपना आवेदन दिया।
उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन अगर मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देता है तो निश्चित ही मेरे द्वारा क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों की जन समस्याओ का निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार डबल इंजन की सरकार के द्वारा विकास कार्य किये जा रहे हैं यह सर्वविदित है आज हमारी सरकार के द्वारा चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, चाहे चिकित्सा का क्षेत्र हो, हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने का काम हो  ,चाहे क्षेत्र में भूमिगत गैस लाइन लाना हो, अभी हाल ही में क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य प्रारंभ कराना हो एवं लगातार अन्य प्रकार के विकास कार्यों के माध्यम से क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निगम चुनाव में सामान्य कार्यकर्ताओं को बढ़ावा दिए जाने की नीति के अंतर्गत इस बार नगर निगम क्षेत्र से बहुत सारे कार्यकर्ताओं द्वारा आवेदन किया गया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि हरिद्वार नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के प्रति मतदाताओं का विश्वास बढ़ा है और आगामी चुनाव में हरिद्वार नगर निगम में महापौर तथा बोर्ड भारतीय जनता पार्टी का ही रहने वाला है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण

*हरिद्वार के रोशनाबाद में हुआ बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण*
*उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के निवेदन पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुपालन में खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया लोकार्पण* 
*बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने जताया आभार*
हरिद्वार 18 दिसंबर उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने हरिद्वार में खेल मंत्री के द्वारा बास्केटबॉल कोर्ट के लोकार्पण किया जाने पर उत्तराखंड राज्य के युवा मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी को धन्यवाद और बधाई प्रेषित की है 
जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि 2023 में प्रेम नगर आयोजन में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरिद्वार के खिलाड़ियों ने माननीय मुख्यमंत्री से हरिद्वार में इन डोर और आउटडोर बास्केटबॉल कोर्ट बनाने का आग्रह किया था जिस पर तत्काल माननीय मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की थी और आज लगभग 1 वर्ष बाद कोर्ट का लोकार्पण कर दिया गया है यह राज्य में बास्केटबॉल के बढ़ते जनाधार और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है 
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा की हरिद्वार में बास्केटबॉल के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा और ठोस प्लेटफार्म इस कोर्ट के माध्यम से मिलेगा हमारे खिलाड़ी लगातार प्रदेश और देश के स्तर पर अपना राम रोशन कर रहे हैं और उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड बास्केटबॉल के खिलाड़ी अपना परचम लहराएंगे ऐसा मुझे विश्वास है
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि इस उपलब्धि के क्रम में जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी का और खेल मंत्री जी का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा 
आभार जताने वालों में भाजपा खेल को प्रकोष्ठ के जिला संयोजक योगेश शर्मा आलोक चौधरी अविनाश झा इंद्रेश गौड़ वैभव चौधरी लक्ष्य शर्मा आकांक्षा शर्मा मनोरम शर्मा आदि रहे  ।

कुंभ मेले का सनातन हिंदू धर्म मे है बड़ा महत्व :-नारायण गिरी

वसुधैव कुटुम्बकम् की परिकल्पना महाकुंभ में साकार हो जाती हैः श्रीमहंत नारासण गिरि महाराज
प्रयागराज महाकुंभ में लगेगी आपसी प्रेम, सौहार्द व सदभाव के संगम की डूबकी लगात
प्रयागराज
श्री दूधेश्वर पीठााीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का कहना है कि महाकुंभ मेले का सनातन धर्म में बहुत महत्व है। यह मेला महज एक धार्मिक आयोजन ही नहीं है बल्कि यह तो ऐसी आध्यात्मिक यात्रा है, जो हमें मानव अस्तित्व के सार से रूबरू कराती है और  आध्यात्मिक चेतना को जागृत करती है। वसुधैव कुटुम्बकम् की परिकल्पना महाकुंभ में उस समय धरातल पर उतर आती है, जब  सभी हिंदू जाति के लोग भेदभाव को मिटाकर आपसी प्रेम, सौहार्द व सदभाव के संगम में डूबकी लगाते हैं और समस्त हिंदू समाज एकसूत्र में बंध जाता है। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि महाकुंभ संतों, भक्तों व श्रद्धालुओं का संगम तथा आत्मा और परमात्मा के मिलन का प्रतीक है, जो समाज में शांतिए सद्भाव और धर्म की स्थापना करता है। प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ भारतीय संस्कृति, योग व सनातन परंपरा का वैश्विक स्तर पर प्रचार.प्रसार करने का महत्वपूर्ण मंच बनेगा, ऐसा उनका मानना है। महाराजश्री ने कहा कि इस बार के पवित्र महाकुंभ में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। इस निमंत्रण का उद्देश्य भारत और अन्य देशों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को मजबूत करना व वैश्विक शांतिए सहयोग और सांस्कृतिक एकता का संदेश देना है। डोनाल्ड ट्रंप जैसे वैश्विक नेताओं की उपस्थिति से महाकुंभ का गौरव तो बढेगा ही साथ यह  यह भारतीय आध्यात्मिकता और सनातन परंपराओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक पहचान दिलाएगा। महाराजश्री ने कहा कि प्रयागराज का महाकुंभ उस त्रिवेणी संगम पर हो रहा है, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियां मिलती हैं। इसे अत्यंत पवित्र स्थल माना जाता है और यहां स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है। प्रयागराज महाकुंभ में लाखों साधु-संत, योगी व श्रद्धालु भाग लेंगे। महाकुंभ में पवित्र स्नान, मकर संक्रांति, पौष पूर्णिमा और माघ अमावस्या जैसे प्रमुख स्नान पर्वों का विशेष महत्व है। संगम में स्नान करने से आत्मिक शुद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है। महाकुंभ में लाखों लोग अपने पापों का प्रायश्चित कर आत्मा को शुद्ध कर सकते हैं। महाकुंभ में स्नान करने से आत्मिक बल मिलता है और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। महाकुंभ धर्म की जड़ों को गहरा करता है और समाज में नैतिकता और आदर्शों का प्रचार करता है। महाकुंभ में विभिन्न अखाड़ों, मठों और सम्प्रदायों के संतों का संगम होता है तो हिंदू धर्म की विविधता में एकता के दर्शन भी हो जाते हैं।

श्री सत्य साईं सेवा समिति ने कुष्ठ रोगियों को वितरित की सहायता सामग्री

हरिद्वार 18 दिसंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा  श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला का प्रसाद वितरित किया गया साथ ही कच्चे अनाज के रूप में 30 किलो आटा, 30 किलो चावल, 5 किलो नमक, 5 किलो गुड़, 5 लीटर तेल सरसों का, चाय 1 किलो, मसाले 1 किलो, 5 किलो दाल एवं नहाने के साबुन 12 और कपड़े धोने के 12 साबुन साथ ही 6 दर्जन केले और 48 बिस्किट के पैकेट कुष्ठ रोगियों को उपलब्ध कराया गया l समिति के कुल 4 सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.।

मधुर भाषी, कुशल प्रशासक बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष माननीय अजेंद्र अजय जी भाई साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

"कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता , एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो "

 ये पंक्तियां बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र  अजय पर बिल्कुल सही बैठती है चाहे पत्रकार के रूप में हो या फिर भाजपा नेता के रूप में या फिर वर्तमान में बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष के रूप में वह एक ऐसे जुझारू व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं जिन्होंने समाज में परिवर्तन लाने की ठानी है वह परिवर्तन चाहे जन आंदोलन के रूप में हो अथवा लेखनी से निकले लिखो के रूप में हो या फिर हिंदुत्व और भारतीय धर्म संस्कृति पर कटाक्ष करने वाले कांग्रेसी धर्माचार्यों के खिलाफ चलाए गए आंदोलनों , अखबारों में लेख रहे हो उन्होंने हमेशा सत्य का साथ दिया है लैंड जिहाद जैसे मुद्दे को उठाने वाले और इस पर अपनी लेखनी से कटाक्ष करने वाले सरकारों को जगाने जिहादियों की मानसिकता को उजागर करने वाले अजेंद्र अजय ही ऐसी एक शख्सियत है जो समाज में परिवर्तन लाने के लिए अपनी बात को हर मंच पर बड़े ही जोरदार तरीके से उठते हैं निशंक सरकार में पहली बार मीडिया सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष बने और उसके पश्चात उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह  धामी की पहली पसंद के रूप में उन्हें बद्री केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष  पद से नवाजा गया । अजेंद्र अजय बड़ी ही तन्मयता और निष्ठा के साथ  पद और कर्तव्यो का निर्वहन कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान,केदारनाथ जीर्णोद्धार , पुनर्निर्माण  एवं उत्तराखंड में तीर्थाटन  को बढ़ावा देने के लिए उनकी जो भी योजनाएं हैं उन्हें माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जमीन स्तर पर लाने का कार्य अजेन्द्र अजय ही कर रहे हैं इसमें कोई दो राय नहीं है जब से उन्होंने यह पद संभाला है उन्होंने इस पद को गौरवान्वित किया है जब-जब भी कांग्रेसी धर्माचार्य या कांग्रेस के नेताओं ने बद्री केदार मंदिर की अस्मिता से खिलवाड़ करने का प्रयास किया है अजेन्द्र अजय ने निडर योद्धा के रूप में हमेशा उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है चाहे केदार मंदिर में सोना लगाने की बात रही हो या फिर वहां से शिलाखंड दिल्ली ले जाने की बात रही हो विभिन्न ऐसे मुद्दे हैं जिनका उन्होंने डटकर मुकाबला कर है आज बद्री केदार मंदिर समिति में जो कार्य में पारदर्शिता दिखाई दे रही है यह उनकी लगन और भगवान के प्रति अपार श्रद्धा का ही प्रतीक है ।
श्री बद्रीनाथ केदार नाथ मंदिर समिति के यशस्वी अध्यक्ष माननीय अजेन्द्र अजय जी भाई साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 
 संजय वर्मा

पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे करतार सिंह भड़ाना के प्रतिनिधि गौरव भारद्वाज ने की डीजीपी उत्तराखंड से भेंट

करतार भड़ाना के प्रतिनिधि ने की डी जी पी उत्तराखंड से मुलाकात

देहरादून 17 दिसंबर   पूर्व कैबनेट मंत्री व मंगलौर विधानसभा उप चुनाव मैं भाजपा के प्रत्याशी रहे ,    करतार सिंह भड़ाना के प्रतिनिधि गौरव भारद्वाज ने डी जी पी उत्तराखंड दीपम सेठ जी को भड़ाना जी की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की और साथ ही डी जी पी साहब ने भड़ाना जी का धन्यबाद प्रकट कर उनके व्यतित्व की सराहना की भारद्वाज ने बताया कि चर्चा के दौरान मंगलौर के कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई ।

वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस पार्षद का टिकट विशाल निषाद ने मांगा

विशाल निषाद ने कांग्रेस पार्षद टिकट के लिए सप्त ऋषि वार्ड से ठोकी दावेदारी 
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग को दिया पत्र 
हरिद्वार 17 दिसंबर नगर निगम चुनाव की रणभेरी बजने के पश्चात संपूर्ण हरिद्वार नगर निगम में कोई मेयर तो कोई पार्षद का टिकट मांग रहा है भाजपा में जहां मेयर पद के अब तक कई दावेदार अपना दावा पेश कर चुके हैं वही ऐसी स्थिति कांग्रेस में भी है सप्त ऋषि वार्ड नंबर 1 से पार्षद पद के लिए युवा नेता विशाल निषाद ने जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग को अपने साथी समर्थकों के साथ पार्षद का टिकट मांगने के लिए पत्र सोपा ।  विशाल निषाद का कहना है कि वर्षों से सप्त ऋषि वार्ड में भाजपा का राज चला आ रहा है लेकिन समस्याएं जस की तस है बरसों पहले फ्लावर चौराहे से लेकर सप्त ऋषि आश्रम तक जो सड़क बनी थी वह आज भी टूटी-फटी पड़ी है संत बाहुल्य क्षेत्र में सीवर की समस्या हो या टूटी-फूटी सड़कों जल भराव की समस्या हो, सफाई व्यवस्था हो भाजपा के पार्षद ने कभी किसी और ध्यान नहीं दिया ,  विशाल निषाद का कहना है कि अगर पार्टी मुझे पार्षद का टिकट देती है तो यहां से चुने गए पार्षद से त्रस्त जनता इस बार यह सीट कांग्रेस की झोली में डालेगी ऐसा विश्वास है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव ने किया वात्सल्य वाटिका का निरीक्षण

हरिद्वार / बहादराबाद 15 दिसंबर अशोक सिंघल सेवा धाम (वात्सल्य वाटिका) में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली सयुक्त सचिव श्री डा0 अशोक कुमार वर्मा जी के द्वारा वात्सल्य वाटिका का विस्तृत निरीक्षण किया गया जिसमें टेबिल टेनिस कक्ष अग्निवीर अकादमी, ताईक्वांडो, फुटबाॅल मैदान, वाटिका परिसर, कार्यालय, भोजनालय, छात्रावास आदि को सूक्ष्म रूप से देखा बच्चों के प्रवेश कैसे होते है इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी आपके द्वारा ली गई कार्यालय की समस्त फाइलो का अवलोकन भी किया गया वात्सल्य वाटिका की सभी व्यवस्थाओं को देखकर उनकी स्वछता, रखरखाव बच्चों के आवास की सुन्दर व्यवस्था देखकर प्रशंसा की। इस निरीक्षण के समय श्रीमान अविनाश भदौरिया जी समाज कल्याण अधिकारी, आशीष सैनी निरीक्षण टीम में साथ रहे। वात्सल्य वाटिका के कोषाध्यक्ष श्री नरेश वर्मा जी प्रधानाचार्य श्री उदयराज सिंह जी प्रकल्प अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह जी फुटबाॅल कोच श्री दिलीप दास, ताईक्वाडो कोच श्री अमन राजपूत, कार्यालय प्रमुख श्री नन्दलाल वर्मा, उपप्रधानाचार्या श्रीमति रजनी राणा, आचार्य श्री सुशील कुमार रहे सम्पूर्ण वात्सल्य वाटिका का निरीक्षण करवाया उन्होने प्रकल्प के सभी जगहो के बारे में बाखूबी के साथ निरीक्षण करवाया एवं साथ में वात्सल्य वाटिका की उपलब्धियाँ और संस्कार कार्यशालाओ के बारे में विस्तार से बताया जो बहुत ही सराहनीय कार्य रहा अंत मे संयुक्त सचिव राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग डा0 अशोक कुमार वर्मा जी ने वात्सल्य वाटिका के सभी बच्चों के सुनहरे भविष्य शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया। साथ में वात्सल्य वाटिका के प्रबन्धक श्री प्रदीप मिश्रा जी समस्त कार्यकारिणी को सुचारित रूप से कार्य करने का धन्यवाद किया।

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...