विशाल निषाद ने कांग्रेस पार्षद टिकट के लिए सप्त ऋषि वार्ड से ठोकी दावेदारी
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग को दिया पत्र
हरिद्वार 17 दिसंबर नगर निगम चुनाव की रणभेरी बजने के पश्चात संपूर्ण हरिद्वार नगर निगम में कोई मेयर तो कोई पार्षद का टिकट मांग रहा है भाजपा में जहां मेयर पद के अब तक कई दावेदार अपना दावा पेश कर चुके हैं वही ऐसी स्थिति कांग्रेस में भी है सप्त ऋषि वार्ड नंबर 1 से पार्षद पद के लिए युवा नेता विशाल निषाद ने जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग को अपने साथी समर्थकों के साथ पार्षद का टिकट मांगने के लिए पत्र सोपा । विशाल निषाद का कहना है कि वर्षों से सप्त ऋषि वार्ड में भाजपा का राज चला आ रहा है लेकिन समस्याएं जस की तस है बरसों पहले फ्लावर चौराहे से लेकर सप्त ऋषि आश्रम तक जो सड़क बनी थी वह आज भी टूटी-फटी पड़ी है संत बाहुल्य क्षेत्र में सीवर की समस्या हो या टूटी-फूटी सड़कों जल भराव की समस्या हो, सफाई व्यवस्था हो भाजपा के पार्षद ने कभी किसी और ध्यान नहीं दिया , विशाल निषाद का कहना है कि अगर पार्टी मुझे पार्षद का टिकट देती है तो यहां से चुने गए पार्षद से त्रस्त जनता इस बार यह सीट कांग्रेस की झोली में डालेगी ऐसा विश्वास है।
No comments:
Post a Comment