प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्तर के दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। यमुना किनारे स्थित इस नवनिर्मित भवन का रणकेस्वर महादेव मठ कुरुक्षेत्र के पीठाधीश्वर श्रीमहंत हरदेव गिरी महाराज ने विधिवत्त पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी महाराज, कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज ,सचिव श्री महंत महेश पुरी, श्री शैलेंद्र गिरी सहित हजारों नागा सन्यासी, महामंडलेश्वर, रमता पंच महंत, श्री महंत ,श्रद्धालु नागरिक आदि उपस्थित थे
इस नवीन अंतर्राष्ट्रीय ध्यान योग केंद्र का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया गया है। इस ध्यान योग केंद्र में साधु संत ही नहीं बल्कि श्रद्धालु भक्तों वह आम नागरिकों को भी ध्यान योग पूजा अर्चना की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज ने कहा इस ध्यान योग केंद्र में इस प्रकार का सात्विक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा जो कि पूरे विश्व में एक उदाहरण स्थापित करेगा ।उन्होंने कहा इस ध्यान योग केंद्र का भूमि पूजन पिछले महाकुंभ महापर्व पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया गया था। उनकी प्रेरणा से सिद्ध बाबा मोजगिरी आश्रम, रामघाट, यमुना किनारे दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र की स्थापना की गई है। जो कि पूरे विश्व में भक्ति ,योग तथा अध्यात्म का प्रमुख केंद्र बनेगा।
श्री महंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा इस ध्यान योग केंद्र में देश-विदेश से आने वाले योग साधकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जो कि निश्चित रूप से भारत का पूरे विश्व में योग गुरु के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।
प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी ने कहा दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का संचालन श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े द्वारा किया जाएगा। इसके लिए प्रबंध समिति का गठन किया गया है ।इसके संचालन में प्रतिष्ठित योगाचार्य, मनीषी,प्रख्यात आचार्यों व प्रबुद्ध नागरिकों का भी सहयोग लिया जाएगा ताकि इसकी गुणवत्ता व इसकी पवित्रता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक उदाहरण प्रस्तुत करें।
No comments:
Post a Comment