समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने की अनुकरणीय पहल

समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा जी की एक अनुकरणीय पहल

समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा जी ने अपनी गोल्डन जुबली मैरिज एनिवर्सरी पर एक कन्या का विवाह करवा कर पेश की समाज के लिए मिसल

हरिद्वार 9 दिसंबर लोग दिखावे के लिए  अपने बच्चों की शादियों में करोड़ों रुपया खर्च करना शान समझते हैं   लेकिन जिस समाज में हम रह रहे हैं उस समाज के हित में अगर काम करना पड़ जाए तो ऐसे करोड़पति बगले झाकने लगते हैं लेकिन समाज में ही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी खुशियों के साथ-साथ समाज में भी खुशियां बांटते हैं विगत  दिवस नगर के मुख्य समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति जगदीश लाल पाहवा की पचासवीं वैवाहिक वर्षगांठ भी एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य के साथ मनायी गयी | 
उन्होंने औपचारिक धूम धाम के बिना सनातनी परम्परा का निर्वाह करते हुए भजन संध्या के आयोजन के साथ अपनी वैवाहिक वर्षगांठ मनाई |
गत दिवस कनखल स्थित कपिल वाटिका में आयोजित पाहवा जी की वैवाहिक गोल्डन जुबली की विशेषता यह रही कि उन्होंने इस आयोजन को अपनी ख्याति का माध्यम न बनाकर इस अवसर पर  एक कन्या का विवाह कर उसे सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बना दिया | इस अवसर पर आयोजित की गयी भजन संध्या का शुभारम्भ भी भारतीय आध्यात्मिक परम्परा का निर्वाहन करते हुए शंखनाद के साथ किया गया | विद्वान ब्राह्मणों के एक दल के द्वारा शंखनाद के अवसर पर मंत्रोच्चारण कर शास्त्रीय विधि विधान का पालन करते हुए भजन संध्या का शुभारम्भ कराया गया | इस वैवाहिक समारोह में पूज्य महामंडलेश्वर, संत समाज एवं महात्माओं ने उपस्थित रहकर पाहवा परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया |
समारोह में समाज के प्रबुद्ध व्यक्ती, राजनेता, शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति, धार्मिक संस्थाओ के परमाध्यक्षों कि गरिमामयी उपस्थिति रही l

एक अनूठे और अनुकर्णीय अंदाज में मनाई गयी एक ख्यातिलब्ध समाजसेवी की पचासवीं वैवाहिक वर्षगाँठ सम्पन्न हुई l

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...