हरिद्वार 3 दिसंबर भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर संदीप अरोड़ा प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि बधिर एसोसिएशन ,अतुल राठौर उपाध्यक्ष DBA, पंकज गर्ग(कप्तान) मुखबधिर क्रिकेट एसोसिएशन, सुनील कुमार का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में सुगम्य भारत अभियान शुरू किया था विकलांग कहे जाने वाले भाई बहनों को दिव्यांग शब्द से संबोधित करने का सम्मान दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में 90 से अधिक एयरपोर्ट, 700 से अधिक रेलवे स्टेशन, एवं सभी तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर को दिव्यांगों के अनुरूप बनाया गया है इसी के साथ-साथ 1700 से अधिक इमारतो को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है।
2 लाख से अधिक दिव्यांगों को स्किल ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार के क्षेत्र में उनको सशक्त करने का काम किया गया है।
देशभर में 17000 से अधिक विशेष शिविर लगाकर 29 लाख से ज्यादा दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिए गए हैं।
आज सरकार के द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों को मिल रहे फंड ,ट्रेडिंग और सहायता के कारण 2024 पेरिस ओलंपिक मे 29 मेडल जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है।
दिव्यांग व्यक्तियों को समाज में समान अधिकार और अवसर देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
मेरा आप सभी से अनुरोध है कि हमारे सभी दिव्यांग भाई बहनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर रखना ही उन सभी का सम्मान है।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, अनिल अरोड़ा, राजकुमार अरोड़ा, सचिन शर्मा, नितिन शुक्ला, सुरेंद्र चौहान, लोकेश पाल, वरुण चौहान, सिद्धार्थ कौशिकआदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment