डॉ नरेश चौधरी हुए सम्मानित


हरिद्वार4 दिसंबर  "विश्व दिव्यांग दिवस पर समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड इंडियन रेडक्रॉस के  चेयरमैन/ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया सम्मानित"। 
विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य पर गत दिवस समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड इंडियन रेडक्रॉस के चेयरमैन/ ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को विशेष रूप से समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव/ निदेशक समाज कल्याण एवं आयुक्त दिव्यांगजन प्रकाश चंद्र ने डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ० नरेश चौधरी अपने मूल दायित्वों के निर्वहण के साथ-साथ जो इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में जमीनी सामाजिक सेवा कर रहे वह अतुलनीय एवं विशेष उल्लेखनीय है। डॉ० नरेश चौधरी द्वारा समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं को जन-जन में पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं। जिससे जन समाज जागरूक होकर भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा रहा है। निदेशक एवं आयुक्त दिव्यांगजन प्रकाश चंद्र ने कहा कि कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी में भी डॉ० नरेश चौधरी ने दिव्यांगों को घर-घर जाकर कॉविड-19 वैक्सीन पात्र लाभार्थियों को लगाई। जिसके लिए डॉ० नरेश चौधरी को भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया गया। और समाज कल्याण विभाग भी डॉ० नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर अपना गौरव समझता है। डॉ० नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर समाज कल्याण विभाग का विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार सामाजिक सेवा करने वाले व्यक्ति को जो समय-समय पर सम्मानित किया जाता है उससे वह व्यक्ति और अधिक कर्मठता एवं समर्पित भावना से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित होता है। डॉ० नरेश चौधरी ने कहा कि जब-जब मुझे इस प्रकार से समाज में सम्मान प्राप्त हुआ, मैं अन्य चुनौतीपूर्ण कार्यों को करने के लिए स्वयं एवं एक स्वयंसेवक के रूप में और अधिक ऊर्जा से संपन्न करने के लिए अग्रणीय रहते हुए तत्पर हो जाता हूं। और मेरे शुभचिंतक मुझे अपनी शुभकामनाओं से अधिक ऊर्जावान बनाते रहते हैं । जिससे मुझ में चुनौतीपूर्ण टास्क को पूर्ण करने की अपार शक्ति मिलती है। समारोह में समाज कल्याण के अधिकारियों के साथ-साथ यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवी डॉo प्रीति तिवारी, डॉ अर्चिता गोनियाल, अदिति राणा, ईवा शर्मा, आंचल भैसोड़ा,रिया मखोलिया, काजल यादव,शिप्रा कल्याण, सानिया,प्रियांशी मलियान, हिमानी बिष्ट, साक्षी विश्वकर्मा आदि ने सक्रिय सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...