मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ऊखीमठ से शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ
ऊखीमठ 8 दिसंबर उत्तराखंड में शीतकाल के समय बाबा केदारनाथ के दर्शन और पूजन के लिए हुआ शीतकालीन_यात्रा_का_शंखनाद उत्तराखंड के मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने रविवार को #बाबा_केदार की शीतकालीन पूजा स्थल #ऊखीमठ स्थित श्री #ओंकारेश्वर मंदिर से #शीतकालीन_यात्रा का औपचारिक श्री गणेश किया। मा. मुख्यमंत्री जी को प्रतीक स्वरूप शंख भेंट किया गया। मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर के विस्तारीकरण, सौंदर्यीकरण और ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व के कोठा भवन के जीर्णोद्वार कार्यों का निरीक्षण किया गया। उपरोक्त जानकारी बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने प्रदान करते हुए बताया कि इस अवसर पर केदारनाथ क्षेत्र की मा. विधायक श्रीमती आशा नौटियाल जी, रुद्रप्रयाग के मा. विधायक श्री भरत सिंह चौधरी जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महावीर पंवार जी आदि कईं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment