जमालपुर की जेवी जी कॉलोनी में शुरू हुआ पार्क का सौंदर्य करण

स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर एच डी ए ने शुरू किया पार्क का सौंदर्य करण 

जमालपुर कला स्थित जेवीजी कालोनी में भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार एवं भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी के प्रयासों से शुरू हुआ पार्क का सौंदर्य करण कार्य 

 हरिद्वार /जमालपुर कला 3 दिसंबर एचडी ए ने आवासीय कॉलोनियो   में पार्क सौंदर्य करण अभियान  के अंतर्गत  पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के  प्रस्ताव एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी के प्रयासों से जमालपुर कला स्थित जीवीजी कॉलोनी में उपेक्षा का दंश झेल रहे पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया । इस अवसर पर एसडीए से आए हुए अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए डॉक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि वर्षों से यह पार्क उपेक्षित पड़ा था अब इसके सौन्दर्यकरण से यहां पर सामाजिक गतिविधीयां और बच्चों और बड़ों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम हो सकेंगे जहां कॉलोनी वासी इस पार्क का सैर और सामाजिक कार्य के लिए प्रयोग कर सकेंगे वहीं बच्चों के लिए भी खेलकूद का स्थान उपलब्ध हो जाएगा। जिला भाजपा के महामंत्री आशु चौधरी ने एचडी ए के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्षों से हम इस कार्य की प्रतीक्षा कर रहे थे और प्रयासरत थे एचडी ए ने इस काम की शुरुआत कर जहां अपने कर्तव्य का निर्वाह किया वहीं सामाजिक क्षेत्र में एक सराहनीय प्रयास भी किया है जिसके लिए हम सब कॉलोनी वासी एचडी ए का आभार प्रकट करते हैं । इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने नारियल तोड़कर कार्य का ‌शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्शी के मंडल मंत्री सुधीर ठाकुर ,संजय वर्मा , रविंद्र चौधरी,मोहित ठाकुर, तिलक राम सैनी ,भूपेंद्र सिंह एवं कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...