हरिद्वार / शिवालिक नगर 25 दिसंबर कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर हरिद्वार का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम श्री शिव मंदिर शिवालिक नगर के हाल में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अविनाश भदोरिया जी, डॉ रुचि गुप्ता डॉक्टर अजय भारद्वाज संस्था के सचिव श्री दिनेश कुमार शर्मा , श्री चंद्रकांत मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश लाल पाहवा, प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना शर्मा के द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने दर्शकों का खूब मन मोहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से की गई जिसकी प्रस्तुति विजय ने दी। स्वागत गान एल के जी के गौरव दिव्यांशी प्रियांशी एवं शिविका द्वारा दिया गया। सरस्वती वंदना खुशबू राधिका मानवी नव्या पूजा निधि ने दिया। स्रोत ऐ गिरी नंदिनी - कुमारी निशा अपेक्षा लक्ष्मी स्वामी खुशी मानसी काजल एवं अंजलि ने दी।
इतनी सी हंसी - क्लास नर्सरी के निहारिका रितिका जय श्री एवं सृष्टि ने दी।
गुजराती गरबा - उन्नति रिया प्रियांशी शिवांगी प्राची अन्य चांदनी रिया ने दी। स्कूल वातावरण विद्यालय के ऊपर नाटिका - संजना नेहा निशा सभी रोहिणी ऋतिक विवेक सभी आदित्य वंश अभिनव एवं पियूष के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
हवा हवाई गाने - कक्षा 2 एवं कक्षा तीन के दीपांशी रिया प्रज्ञा जानवी काव्या परी आदि ने दिया।
क्यों आगे पीछे डोलते हो - एलजी के गौरव शिविका दिव्यांशी प्रियांशी ने प्रस्तुति दी।
मेरा जूता है जापानी गाने पर यूकेजी के राघव कुलदीप द्वारिका दिया एवं अभी द्वारा प्रस्तुति दी गई मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया कक्षा एक की खुशबू दीपांशी सौम्या ने प्रस्तुति दी हवा हवाई दीपांशी रिया प्रज्ञा जानवी परी काव्या ने प्रस्तुति दी।
इतिहास की कहानी कक्षा 9 एवं 10 के मुस्कान गुंजन मीनाक्षी नेहा चित्र अनुष्का ने दी घूमर राजस्थानी गाने पर कक्षा 9 एवं 10 की खुशी सिद्धि अनुष्का मानसी बिष्ट ने प्रस्तुति दी। आर्मी प्रोग्राम राजकीय बालग्रह के बच्चों ने बहुत शानदार प्रस्तुति दी जिसमें लकी मयंक सौरभ विक्रम ने प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम को दर्शकों ने बहुत सराहा एवं इस प्रोग्राम के बाद उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर वंदे मातरम गीत गया।
शुभारंभ प्रस्तुति में कक्षा 9 एवं 11 की रिशु आयशा निशा काजल नेहा रश्मि ने प्रतिभाग किया। एक्ट अबाउट टीचर - कक्षा 10 के संजना नेहा निशा सृष्टि रोहिणी रीति के विवेक आदित्य वंश अमन एवं सुमन ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।
राधा कृष्ण डांस में नर्सरी की वैष्णवी एवं कुलदीप ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। नैना कार्यक्रम अद्विक एवं अहाना ने प्रस्तुति दी। ऐ गिरी नंदिनी गाने को कक्षा 9, 10 ,11, 12 की निशा अपेक्षा लक्ष्मी स्वामी नैंसी काजल अंजलि ने प्रस्तुति दी।
नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़े वाला आया गाने पर बहुत अच्छी प्रस्तुति दी जिसमें कनक राधिका स्वामी पूर्व शिवांगी अनुराग संध्या ऋषभ कुमार पियूष युग मानिक ने प्रतिभा किया।
प्रोग्राम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका इंदु चौहान मधु शिखा सुरभि सृष्टि मधु शर्मा कोमल आराधना , निशा अमृता मेहनाज रेनू सानिया सरिता पूजा श्री योगेंद्र ने विशेष योगदान दिया।
विद्यालय का पिछले कई वर्षों से हाई स्कूल बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है अतः हाई स्कूल प्रथम श्रेणी में होती है छात्रों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment