हरिद्वार 25 दिसंबर भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धये अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को *सुशासन दिवस* के रूप में मनाया गया।
जिलेभर से आए हुए कार्यकर्ताओं ने श्रद्धये अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारीयो ने अटल जी के दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि आज जिले के प्रत्येक मंडल एवं बूथ पर श्रद्धये अटल जी की जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अटल जी एक प्रखर वक्ता, पत्रकार, आदर्श राजनेता एवं कवि थे।
अटल जी जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे तथा सन 1968 से 1973 तक जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे। हम सभी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी से बड़ी सीख लेनी चाहिए उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए संयुक्त राष्ट्र सभा में हिंदी में संबोधन कर राष्ट्रभाषा को सम्मान दिलाने का काम किया।
उत्तराखंड राज्य बनाने का काम भी श्रद्धये अटल जी की ही सरकार में संभव हुआ था। हम सभी उत्तराखंडी अटल जी के सदैव आभारी रहेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु माने जाते थे। देश के विकास में उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। हम सब कार्यकर्ताओं को अटल जी के सपनों के अनुरूप सर्वव्यापी ,सर्वस्पर्शी बनाने का काम करना है। आज देश में जिस तरह से विरोधी दलों द्वारा देश विरोधी वातावरण बनाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर उसे समाप्त करेंगे और देश में शांति और सद्भभाव का माहौल बनाने का काम करेंगे।
जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के महत्व को समझा और क्षेत्र की प्रगति के लिए कई पहल शुरू की इसके लिए एक अलग विभाग की स्थापना की गई अटल जी के इसी दृष्टिकोण को आगे बढाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्रिय रूप से एक्ट ईस्ट नीति को आगे बढ़ाया और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की। अपनी सरकार में गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी, सेवा सुशासन और गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए मोदी सरकार ने श्रमेव जयते का नारा दिया।असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मोदी सरकार ने निरंतर प्रयास किए हुए हैं।
जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी सुशासन की प्रतिमूर्ति थे उनकी सरकार ने अंत्योदय की विचारधारा को मानते हुए सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित किये आज मोदी सरकार अटल जी के दिखाए रास्तों पर चलकर सेवा ,सुशासन और गरीब कल्याण को सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अटल जी ने 1998 मे किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी इससे किसानों को उनकी फसल उत्पादन आवश्यकताओं के लिए बैंक ऋण देने में क्रांतिकारी बदलाव आया अटल जी की विरासत को आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि ,फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि जैसी कई किसान समर्थक योजनाएं शुरू की हैं। इस अवसर पर जिला मंत्री मनोज वर्मा, नकली राम सैनी, सचिन शर्मा, नागेंद्र राणा, मनोज शर्मा ,आशीष चौधरी, गोमती मिश्रा, विपिन शर्मा ,भूषण सिंह, विनय तिवारी ,वासु पाराशर, अनुज त्यागी ,ऋषभ शर्मा ,सूबे सिंह ,शादाब सलमानी ,दानिश अंसारी, सुरेश चौहान, छोटू खान, सुरेंद्र ठाकुर ,आकाश ठाकुर, विक्रम सैनी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment