स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक चुकटी देवरिया में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया ,जिसमें  चौदह अप्रैल को प्रांतीय अधिवेशन के विषय में चर्चा हुई सभी लोगों ने अपने अपने सुझाव रखे । अध्यक्षता प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ललित पन्त जी की रही संचालन श्री सुभाष मिश्रा जी ने किया।जसपुर, काशीपुर, बाजपुर,खटीमा,सितारगंज, किच्छा एवम् रुद्रपुर से आये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रतिनिधयों ने प्रान्तीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री प्रताप सिंह धानक द्वारा लिखी पुस्तक " स्वतंत्रता सेनानी गांव गोविंदनगर देवरिया एतिहास के आईने में " ललित पन्त को भेट की गयी। बैठक में *प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को आमंत्रित* करने का निर्णय लिया गया।बैठक में जिलाध्यक्ष मनोहर चन्द्र लोहनी, ब्लाक अध्यक्ष श्री भूपाल सिंह रावत, सचिव श्रीमती हंसी विष्ट, संरक्षक श्री प्रताप सिंह धानक ,श्री जयप्रकाश सिंह ,श्री राजवीर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष श्री स्वतन्त्र मिश्रा, श्री हेमराज शर्मा, श्री नवल शर्मा, श्री बलदेव सिंह, ब्लाक संगठन मंत्री नरेंद्र राज भर ,श्री कृष्ण चन्द्र पुनेठा ,श्री मदन मोहन पाण्डे, महामंत्री श्री गणेश पाण्डे, जिला संगठन मंत्री ठाकुर भगवान सिंह, श्री शिवचरन परिहार ,श्री डॉ नन्दा बल्लभ पाठक, श्री केशव चन्द्र तिवारी, श्री तारा दत्त उपाध्याय ,श्री विरेन्द्र सिंह, श्री विशन सिंह परिहार ,श्री इंद्रासन यादव, श्री कैलाश चंद्र उपाध्याय जी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...