मैंगलोर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के संयोजन में मनाया गया सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन

मंगलौर 20  दिसंबर  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा  प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन अंसारी  के संयोजन में  उन्हीं के कैंप कार्यालय पर माननीय सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत  के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से चर्चा की और उनके कार्यकाल के बारे में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यो की सराहना की। मंगलौर से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन अंसारी ने कहा कि संपूर्ण उत्तराखंड को आयुष्मान योजना का लाभ दकर  उन्होंने अपने कार्यकाल में जो मानवीय कार्य किया उसके लिए वे सदैव हरउत्तराखंड के दिल मे बसे रहेगे ,इस अवसर पर पर सभी ने उनको जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके लंबे स्वस्थ जीवन की कामना की और जीवन में उन्हें  ऊंचे से ऊंचे पदों पर आसीन होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर , प्रदेश  महामंत्री अनीश गॉड, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर नागेंद्र कुमार, ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा से निर्वाचित होने  के पश्चात त्रिवेंद्र सिह रावत संसद में जिस प्रकार  प्रकार से हरिद्वार लोकसभा के लिए योजनाएं बना रहे हैं उससे आने वले समय में जनपद हरिद्वार को लाभ होगा , इस मौके पर मीरा कपिल,सरफराज सिद्दीकी, शहजाद इदरीसी, इरशाद अंसारी, सुभाष पाल, अमन पाल,  रविंद्र कुमार, जसवीर, डॉक्टर कादिर, शमीम मलिक,नदीम अंसारी, इरफान अंसारी, मोहम्मद दानिश, हाजी यासीन, हाजी शमशाद, बिलाल अहमद व बबलू आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...