श्री सीताराम धाम आश्रम में प्रारंभ हुआ गुरुदेव स्मृति समारोह

साकेतवासी श्रीमहंत मोहनदास रामायणी जी महाराज को संत समाज देगा श्रद्धांजलि
हरिद्वार 30 जनवरी वैष्णव संप्रदाय के प्रतिष्ठित संत साकेत वासी श्री महंत मोहन दास रामायण जी महाराज की पावन स्मृति में आज से श्री सीताराम धाम भूपतवाला में गुरु देव स्मृति समारोह प्रारंभ हो गया है श्री सीताराम धाम आश्रम के महंत सूरज दास महाराज के संयोजन में 30 जनवरी से प्रारंभ हुई गुरु देव स्मृति समारोह का समापन 2 फरवरी को श्रद्धांजलि सभा के साथ होगा इस कार्यक्रम में तीर्थ नगरी हरिद्वार के अखाड़ों,आश्रमों के संत महंत साकेत वासी  श्री महंत मोहन दास रामायणी जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे

स्वामी राम मुनि बने श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन से महामंडलेश्वर प्रयागराज कुंभ में हुआ पटटाभिषेक

संत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी राम मुनि 
 बने श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन से महामंडलेश्वर संत समाज में हर्ष 

प्रयागराज 30 जनवरी तीर्थ नगरी हरिद्वार में राम जन्मभूमि आंदोलन को समर्पित रही धार्मिक संस्था संत मंडल आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी राम मुनि का आज विधि विधान के साथ श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के पंच परमेश्वर ने इस अवसर पर उनका अभिषेक कर अखाड़े की ओर से उन्हें तिलक चादर भेंट की,  प्रयागराज कुंभ में बड़ा अखाड़ा की छावनी में आयोजित इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में जहां श्री पंचायती अखड़ा बड़ा उदासीन के श्री महंत महेश्वर दास श्री महंत दुर्गादास एवं संत महंत महामंडलेश्वर उपस्थित रहे वहीं तीर्थ नगरी हरिद्वार, हरियाणा, पंजाब से भी स्वामी राम मुनि के भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे महामंडलेश्वर बनने से उनमे हर्ष व्यापत है।

प्रयागराज,महाकुम्भ मे श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की छावनी मे अखाड़े के पंच परमेश्वर और संत महापुरुषों की उपस्थिति में चादर पोशी कर संत मण्डल आश्रम के पीठाधीश्वर महन्त राममुनि महाराज,हरिद्वार कों महामंडलेश्वर बनाया गया। जिन पर संत महापुरुषों ने पुष्प वर्षा कर शुभकामनायें देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

 श्री महंत महेश्वर दास, मुखिया महंत दुर्गादास  ने कहा की संतों की वाणी में दिव्यता और शांति होती है,माँ सरस्वती का आशीर्वाद संतों के शब्दों में वास करता है। संतों का कथन सच्चाई, ज्ञान और भक्ति से ओत-प्रोत होता है, और यह सब माँ सरस्वती की कृपा से संभव होता है। वे अपनी वाणी से हमें सत्य की ओर मार्गदर्शन करते हैं, उन्होंने कहा की आज श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की छावनी में संत मण्डल आश्रम के पीठाधीश्वर महन्त राममुनि महाराज कों महामंडलेश्वर की उपाधि का पट्टा अभिषेक किया गया है उन्हें हम साधुवाद देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं जिससे वह सनातन की ख्याति को और बढ़ाएं। 

 महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, और महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज ने कहा कि हम नव नियुक्त महामंडलेश्व को शुभकामनाएं देते हुए हम यही कामना करते हैं कि वे अपने पद की गरिमा और जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे । उनका मार्गदर्शन सभी भक्तों के लिए प्रेरणादायक हो और उनका कार्य क्षेत्र समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे ।उन्होंने उनके उज्जवल कहा की वे दिव्य आशीर्वाद से हमेशा सुसज्जित रहें और उन्हें हर प्रयास में सफलता प्राप्त हो। 
 नवनियुक्त महामंडलेश्वर स्वामी राममुनि महाराज ने कहा कि आज संत महापुरुषों द्वारा मुझे जो उपाधि दी गई है मैं सदैव उनका ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं इस पद की गरिमा को बनाए रखूंगा और सभी संत महापुरुषों का सदा सम्मान करता रहूंगा।
इस अवसर पर महंत रामनौमी दास, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महंत राघवेंद्र दास, महंत गोविंद दास, महंत कमल दास, महंत प्रेमदास, महंत जयेंद्र मुनि, महंत जसविंदर सिंह, महंत देवेंद्र सिंह ,श्री महंत महेश्वर दास जी ,जगतार मुनि जी,सुंदर दास जी हरिहर आश्रम ,स्वरूपदास जी बाराबंकी , कल्याण दास जी , सतनाम दास जी ,रमन मुनि जी ,शिव दास जी,गोमती दास जी रामगोविन्द दास जी,बालेश्वर  मुनि जी कृष्णा दास जी, नारायणदास जी  महंत अखंडा नंद जी, ऋषिकेश, स्वामी ब्रह्मेश्वर दास जी , स्वामी चेतन स्वरूप जी  ,barijghat ,Swami Suraj Parkash ji kangra , mahant sadanand ji,Sumit Garg  khanna sweet, sawami kuthari raghvenderdass ji,Ashok tiwari ji, Dr. k K Verma  ji Kullu HP ,Dr. ved Parkash ji vinod Sharma ji  Sriganganager,  आदि के संग अनेक संत महापुरुष  mahamandelsearऔर श्रद्धालु मौजूद रहे।

Featured Post

देहरादून में शीघ्र होगी सक्षम दिव्यांग जन सेवा प्रकल्प की शुरुआत

* सक्षम दिव्यांग जन सेवा प्रकल्प का शीघ्र देहरादून में होगा उद्घाटन।*  देहरादून 7 अप्रैल सक्षम प्रांत अध...