गौरव भारद्वाज
देहरादून 8 जनवरी मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में रहे प्रत्याशी पूर्व कैबनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने IG गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप जी से भेंट की और मंगलौर में किसानों के ट्यूबल चोरी की बढ़ती समस्या रखते हुए कहा किसान हमारे पालक हैं उन पर आने वाली हर समस्या हमारी समस्या है,।अतः चोरों पर कड़ी नजर रहते हुए अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे किसान को कोई समस्या न हो यही हमारी सरकार की नीयतहै,और भड़ाना जी का उद्देश्य।है..!!
No comments:
Post a Comment