गुरुकुल नारसन व मंडावली बस स्टैंड पर रूका करेंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें


जनता की सेवा ही हमारा कर्तव्य: गौरव भारद्वाज

गुरुकुल नारसन 29 जनवरी मंगलौर विधान सभा उपचुनाव में भाजपा से  उम्मीदवार रहे पूर्व कैबनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज व AGM रोडवेज़ KK मल्होत्रा ने गुरुकुल नारसन व मंडवाली बस स्टैंड पर उत्तराखण्ड रोडवेज को हरी झंडी दिखाकर नए बस स्टैंड की सुविधा उपलब्ध कराई साथ ही गौरव भारद्वाज ने कहा जनता की सेवा ही हमारा नैतिक धर्म है,जानकारी के मुताबिक पूर्व परिवहन मंत्री सुरेंद्र राकेश ने वर्षो सा  पहले बस स्टॉपेज का उद्धघाटन किया परंतु एक वर्ष बाद ही बसों का रुकना बंद हो गया और जनता के लिए यातायात असुविधा होने लगी समस्या को संज्ञान में लेते हुए करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से वर्तालाव कर हल निकाला जिससे
 परिवहन विभाग को आर्थिक व जनता को यातायात में सुविधा का लाभ मिलेगा इनसे क्षेत्र की जनता में काफी खुशी का माहौल है ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...