सेवा भाव के साथ करे मर्म चिकित्सा का उपयोग एवं प्रचार प्रसार डॉ०- सुनील जोशी

हरिद्वार / गैडी खाता 21 फरवरी शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मर्म विज्ञान एवं मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण के 6 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हरिद्वार नजीबाबाद रोड पर स्थित गैंडी खाता के नंदीपुरम में हुआ जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर मृत्युंजय मिशन के संस्थापक एवं मर्म चिकित्सा को विश्व भर में पुनः प्रतिष्ठा दिलवाने वाले उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सुनील जोशी ने प्रतिभागियों से आह्वान करते हुए कहा कि मर्म चिकित्सा ईश्वरीय वरदान है जिस प्रकार  प्रकृति हमें अन्न, जल, वायु, धूप निशुल्क प्रदान करती है उसी प्रकार हमें ऋषि मुनियों द्वारा प्रतिपादित मर्म चिकित्सा को सेवा भाव के साथ प्राणी मात्र को आरोग्यता प्रदान करने में प्रयोग करना चाहिए यह ईश्वर द्वारा प्रदान निशुल्क चिकित्सा पद्धति है इसका उपयोग हमें असाध्य रोगों से ग्रसित मानव मात्र को आरोग्यता प्रदान करने में करना चाहिए ।  इस अवसर पर उपस्थित संत जनों विशिष्ट अतिथियों ने मृत्युंजय मिशन के संस्थापक डॉ सुनील जोशी को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं और प्रमाण पत्र वितरित किए इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी, जनचेतना के संस्थापक श्री योगेश पांडे, मृत्युंजय मिशन के  संयोजक मंयक जोशी, मिशन में सदा सहयोगी रहने वाले शत्रुघन डबराल, सतीश पुडीर, वरिष्ठ पदाधिकारी दिनेश जी  विपिन चौधरी और विवेक चौधरी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार के संयोजक, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी प्रकाश जोशी ने किया । समापन समारोह की शुरुआत स्वामी आंनद सरस्वती जी महाराज, पूर्व डायरेक्टर जर्नल Cpwd, विश्व बैंक के राष्ट्रीय सलाहकार श्री के ऐन अग्रवाल,  पार्षद पीएस गिल स्वामी अनंतानंद जी महाराज और मर्म चिकित्सा के विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुनील कुमार जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई  l उपस्थित अतिथियों का शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से पधारे प्रतिभागियों का एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया l डॉ संदीप सुमन  ,डॉक्टर विपिन चंद्र, चंद्रकांत , राजेश वर्मा ,संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे l 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल आयुर्वैदिक कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया हरिद्वार, 8 मार्च उ...