प्रतिभाशाली ऊर्जावान युवा नेता है आशुतोष शर्मा :- के सी त्रिखा
हरिद्वार भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व सीनियर चीफ मैनेजर, भाटिया भवन के प्रबंधक एवं होटल व्यवसायी के सी त्रिखा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशुतोष शर्मा को दिया आशीर्वाद
हरिद्वार 28 मार्च जिला भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने पर शहर में प्रसन्नता व उत्साह का वातावरण है । जहां भाजपा में संगठन और पार्टी के इस निर्णय से खुशी का माहौल देखा जा रहा है वही आशुतोष शर्मा के बचपन से जुड़े हुए लोग भी उनकी प्रशंसा करते हुए भाव विभोर है हरिद्वार में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व सीनियर चीफ मैनेजर तथा भाटिया भवन के प्रबंधक और होटल आर्यमन के संस्थापक वह मालिक के सी त्रिखा ने आशुतोष शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने पर जहां प्रसन्नता व्यक्त की है वहीं उन्हें एक प्रतिभाशाली ,ऊर्जावान युवा नेता बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया है होटल आर्यमान के मालिक किशन चंद त्रिखा ने नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का बचपन देखा है वह उनसे शुरू से ही प्रभावित रहे हैं उन्होंने कहा कि उनके परिवार माता-पिता से मेरा पुराना संबंध है आज आशुतोष शर्मा भाजपा में कार्य करते हुए इस पद तक पहुंचे हैं यह उनकी प्रतिभा लगन और निष्ठा का परिणाम है उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की आशुतोष शर्मा इस प्रकार ही निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए भारतीय जनता पार्टी में उच्च पद पर आसीन हो , गोविंद कृपा समाचार पत्र ,वेब ब्लॉगर के संपादक संजय वर्मा से अपने विचारों को साझा करते हुए श्री के सी त्रिखा ने कहा कि जब मैं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में सीनियर चीफ मैनेजर व अन्य पदों पर कार्यरत था तब से एक युवा के रूप में आशुतोष शर्मा से मिलना होता रहता था मैं उनकी कार्यशाली ,व्यवहार ,वार्तालाप तथा बड़ों के प्रति सम्मान के भाव से इतना प्रभावित था कि आज मुझे भाजपा में उनके जिला अध्यक्ष बनने पर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है उन्होंने भाजपा संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए आशुतोष शर्मा के प्रति मंगल कामनाएं प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment