शिक्षाविद रमा शर्मा का सेवानिवृत होने के पश्चात मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ भव्य स्वागत
मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल की संस्थापिका श्रीमती रमा शर्मा म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर से हुई सेवा निवृत
हरिद्वार 31 मार्च मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल की संस्थापिका शिक्षाविद श्रीमती रमा शर्मा 36 वर्षों तक म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर में अपनी सेवाएं देने के पश्चात आज सेवा निवृत हो गई जहां उनके सहयोगी शिक्षकों आदि ने उन्हें भावभीनी विदाई दी वहीं मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचने पर विद्यालय परिवार और उनके शुभचिंतकों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर उनके साथ उनके सहयोगी, शिक्षक ,प्रधानाचार्य आदि विद्यालय पहुंचे और उन्हें उपहार पुष्प गुच्छ आदि देकर उन्हें सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की इस अवसर पर मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक मानवी ने श्रीमती रमा शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 36 वर्षों तक म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर में विभिन्न विषयों का अध्यापन कर उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षित किया यह प्रसन्नता का विषय है कि उन्होंने जिस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की आज उसी विद्यालय में शिक्षिका रहते हुए वहां से सेवानिवृत हुई भाजपा नेत्री एवं भाजपा ओबीसी मोर्चे की प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा ने श्रीमती रमा शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल का बीजारोपण करना श्रीमती रमा शर्मा का ही कार्य था जो आज एक विशाल वृक्ष बनकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है विद्यालय समिति के सदस्य संजय वर्मा ने श्रीमती रमा शर्मा को जीवन की दूसरी पारी शुरू करने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए आयाम स्थापित करेगा उन्होंने श्रीमती रमा शर्मा के स्वस्थ व दीर्घ जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की इस अवसर पर विद्यालय परिवार से मैनेजिंग कमेटी के सदस्य संजय अरोड़ा, मुकेश शर्मा, शिक्षक बहोती देवी, कमल , संजय पयाल, रेखा आदि उपस्थित रहे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती रमा शर्मा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment