उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
हरिद्वार, 8 मार्च उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, गुरुकुल कैंपस में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का निर्देशन परिसर निदेशक प्रोफेसर विपिन कुमार पाण्डेय तथा अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. मीना आहूजा ने की, जबकि कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका डॉ. पुनिता पांडे एवं डॉ. जी.एम. काव्या ने निभाई।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा हेमा रावत एवं नेहा गहतोड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के यूजी एवं पीजी छात्राओं तथा नर्सिंग स्टाफ प्रियंका,स्मिता,अर्चना आदि ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला दिवस का सार्थक संदेश दिया।
कार्यक्रम में डॉ. किरण चौबे, डॉ. दीपशिखा, डॉ. शीतल वर्मा, डॉ. अदिति, डॉ. पल्लवी, डॉ. संगीता एवं डॉ शिखा पाण्डेय उपस्थित रहीं।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों, समानता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। संपूर्ण कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment