स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित



हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके अंग पत्र के साथ विशिष्ट पुरस्कार के रूप में मोमेंटो भी दिया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान महेंद्र आहूजा जी वह शोभा आहूजा जी उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियन देश विदेश में भारत का परचम लहराने वाली खिलाड़ी रंजीता भी उपस्थित रही मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा कक्षाओं के टॉपर बच्चों को अंक पत्र व पुरस्कार सम्मान रूप में प्रदान किए गए। प्ले कक्षा मे रितिक (93•11% प्रथम श्रेणी),  रानी और आरव (92•88% द्वितीय श्रेणी),  ज्योति (92•66% तृतीय श्रेणी),  कक्षा नर्सरी में अवनी (98•6% प्रथम श्रेणी),  प्रयाग (98•2% द्वितीय श्रेणी), रुद्रांश (95•7% तृतीय श्रेणी), कक्षा एलकेजी में विनीता(99•11% प्रथम श्रेणी),  अर्णव पाल(97•33% द्वितीय श्रेणी),  श्रद्धा(88•66% तृतीय श्रेणी),  कक्षा यूकेजी में श्रेष्ठ (99% प्रथम श्रेणी),  वासु (98•33% द्वितीय श्रेणी) ईशान बनर्जी (97•33% तृतीय श्रेणी),  कक्षा प्रथम में दिव्यांश (88•66% प्रथम श्रेणी),  कक्षा द्वितीय में देवांजन बनर्जी(94•44% प्रथम श्रेणी), तेजस्वी पाल (86•11% द्वितीय श्रेणी),  कक्षा तृतीय में सहज पाल (87•04% प्रथम श्रेणी), रौनक (84% द्वितीय श्रेणी),  कक्षा चतुर्थ में सपना (90% प्रथम श्रेणी) शिवा(84% द्वितीय श्रेणी),  कक्षा 5th में तृषा (89•42% प्रथम श्रेणी), काजल कश्यप(81•9 % द्वितीय श्रेणी),  आर्यन(72•95% तृतीय श्रेणी),  कक्षा 6th में विशाल(84•16% प्रथम श्रेणी), करुणा (69•16% द्वितीय श्रेणी), आरुष(68•83% तृतीय श्रेणी),  कक्षा 7th में कनक(77•83% प्रथम श्रेणी) कोमल (63•83 द्वितीय श्रेणी) व जूनियर सेक्शन में सर्वश्रेष्ठ आने वाले छात्र विनीता D/O श्रीमान विनीत और सीनियर सेक्शन में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र देवांजन बनर्जी S/O सुदीप बनर्जी रहे। बच्चों ने अध्यापकों व अतिथियों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। महेंद्र आहूजा जी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करते हुए सभी अध्यापकों व पेरेंट्स को बधाई दी। महेंद्र आहूजा जी द्वारा विद्यालय की प्रगति-उन्नति और बच्चों का भविष्य मंगल हो इसके लिए आचार्य योगेंद्र मेधावी द्वारा पूजन का आयोजन भी कराया गया। यज्ञ पूजन के बाद बच्चों को प्रसाद व मिठाइयां भी बांटी गई।  कार्यक्रम में संस्था के सदस्य व विद्यालय परिवार के सदस्य के रूप में डॉ कमलेश कांडपाल (प्रिंसिपल), कविता बनर्जी (वाइस प्रिंसिपल), वरिष्ठ अध्यापक मीनू सैनी, कु0 स्वाति, पूजा गडकोटी, कल्याणी गुप्ता, आशीष पाठक विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य पूनम नरूला, विजेंद्र गर्ग, हार्दिक गर्ग, हिमानी भारद्वाज, प्रीति व विद्यालय प्रबंधक सुदीप बनर्जी उपस्थित रहे।

जूर्स कंट्रीज में आयोजित श्री राम कथा की निकली भव्य कलश यात्रा

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम जन्म कथा के उपलक्ष्य में किया कलश यात्रा का आयोजन

श्रद्धालुओं को मिलेगा भगवान श्रीराम के दर्शनों का सौभाग्य-स्वामी यतिन्द्रानंद गिरी

हरिद्वार, 1 अप्रैल। जुर्स कंट्री में आयोजित किए जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम जन्म कथा के उपलक्ष्य में मंगलवार को महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। गंगा तट से कथा स्थल श्रीराम मंदिर तक निकाली गयी भव्य कलश यात्रा का उद्घाटन पायलट बाबा आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर चेतन माता एवं महामंडलेश्वर श्रद्धा माता ने किया। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम जन्म कथा के मुख्य यजमान यूसी जैन ने कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण अयोध्या की तर्ज पर किया जा रहा है। यूसी जैन ने बताया कि 6 दिवसीय श्रीराम जन्म कथा के उपरांत 6 अप्रैल को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई संत महापुरूष व बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण अपने आप में एक अनोखी पहल है। मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने पर श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त होगा। महामंडलेश्वर चेतना माता एवं महामंडलेश्वर श्रद्धा माता ने कहा कि श्रीराम जन्म कथा एवं श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन समाज के लिए कल्याणकारी होगा। बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर आंदोलन में संत महापुरूषों की बड़ी भूमिका रही है। सैकड़ों वर्ष के संघर्ष के फलस्वरूप अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण होने से हिंदू समाज का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की पुण्य भूमि पर अयोध्या की तर्ज पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण होने से धर्मनगरी का मान और बढ़ेगा। इस अवसर पर  नीता जैन, यूसी जैन, ऋषभ जैन, राजीव कुमार जैन, अशोक त्यागी, मोहन कुमार श्रीवास्तव, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, गुलशन भाटिया, अनिल गुप्ता, मनीष चौहान, अमित कुमार चौहान, अजय नैय्यर, कर्नल लोकेश शर्मा, शशांक मित्तल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

सतगुरु कृपा अपना घर में बेसहारों को मिलेगा आश्रय

हरिद्वार में ‘सतगुरु कृपा अपना घर’ का हुआ भव्य उद्घाटन

आश्रम अशक्त, निर्धन और असहाय लोगों को जीवन जीने की नई ऊर्जा प्रदान करेगा:मदन कौशिक

आश्रम उन बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए संजीवनी सिद्ध होगा:किरण जैसल 


हरिद्वार 1 अप्रैल उत्तरी हरिद्वार के सप्तसरोवर मार्ग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी निज धाम में ‘सतगुरु कृपा अपना घर’ का उद्घाटन स्वामी सदानंद महाराज,विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल,समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग, डा. टी.के.गर्ग,मोहन प्रिय आचार्य ने फीता काट कर भव्य उद्घाटन किया।

इस अवसर पर श्री कृष्ण प्रणामी निज धाम के परमाध्यक्ष स्वामी सदानंद महाराज ने कहा कि यह आश्रय स्थल उन निर्धन, असहाय और तिरस्कृत लोगों के लिए एक नया जीवन प्रदान करेगा, जो समाज में उपेक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यह आश्रम उन जरूरतमंदों को अपनापन महसूस कराएगा और उनका जीवन उच्च स्तर पर पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।

मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि स्वामी सदानंद महाराज के नेतृत्व में यह आश्रम अशक्त, निर्धन और असहाय लोगों को जीवन जीने की नई ऊर्जा प्रदान करेगा। यह संस्था न केवल आश्रय देगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी करेगी।

विशिष्ट अतिथि नगर निगम मेयर किरण जैसल ने कहा कि यह आश्रम उन बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए संजीवनी सिद्ध होगा, जिनका इस संसार में कोई सहारा नहीं है। उन्होंने आशा जताई कि इस पहल से हजारों लोगों का जीवन बदलेगा।

इस अवसर पर उद्घाटन समारोह के संयोजक समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग ने बताया कि ‘सतगुरु कृपा अपना घर’ का शुभारंभ हरिद्वार में 15 कमरों और 60 बेड के साथ किया गया है। इसमें जरूरतमंदों को भोजन, आवास, चिकित्सा सुविधा और अन्य आवश्यक सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।

डॉक्टर विशाल गर्ग ने बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी विश्व परिषद के सहयोग से संचालित इस आश्रम की प्रेरणा स्वामी सदानंद महाराज से मिली है। इस प्रकार के 55 से अधिक आश्रम देशभर में पहले से संचालित हैं, और आने वाले समय में इस तरह की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से समाज के उपेक्षित वर्ग को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिलेगा।

‘सतगुरु कृपा अपना घर’ सिर्फ एक आश्रय स्थल ही नहीं, बल्कि यह उन जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण है, जिनका समाज में कोई सहारा नहीं है। यह आश्रम न केवल भोजन और चिकित्सा सेवा देगा बल्कि इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कार्य करेगा।
हरिद्वार में इस अनूठी पहल के लिए स्थानीय लोग और समाजसेवी संगठनों ने स्वामी सदानंद महाराज का आभार व्यक्त किया और इस पहल को समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई। आशा की जा रही है कि इस आश्रम से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा और कई असहाय लोगों को एक नई दिशा मिलेगी।इस अवसर पर  सुरेश गर्ग,नरेश बंसल,रवि बंसल,प्रहलाद वर्मा,नगर निगम पार्षद आकाश भाटी,सूर्यकांत शर्मा,विदित शर्मा,सहित सैकड़ों भक्तों ने प्रतिभाग किया।

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...