*सक्षम प्रांत योजना तैयारी बैठक हुई संपन्न*
*प्रांत अध्यक्ष जी का मिला सानिध्य*
*आदरणीय डॉ.दयाल सिंह पवार जी, प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी जी , पूर्व सांसद तरुण विजय जी एवं मातृ संगठन का मिलेगा सानिध्य*
*डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल जी को सौंपी गई सयोंजक की जिम्मेदारी*
*मनायी गयी अंबेडकर जयंती*
हल्द्वानी 17 अप्रैल मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री पृथ्वी पाल सिंह जी की अध्यक्षता में संघटना सुक्तम पढ़कर किया गया । उपस्थित सभी दायित्व धारियों ने पूरे कैंपस का निरीक्षण कर तय किया कि मुक्त विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में आगामी 18 और 19 अप्रैल को आयोजित होने वाली प्रांत योजना बैठक का कार्यक्रम प्रथम दिवस को दो सत्रों में और द्वितीय दिवस को चार सत्रों में संपन्न कराया जाएगा। 18 अप्रैल को अल्पाहार के बाद प्रथम सत्र सायं 4:00 बजे से शुरू होगा और द्वितीय सत्र सायं 6:00 बजे से भजन संध्या के साथ शुरु किया जायेगा। दिनांक 19 अप्रैल को प्रथम सत्र प्रातः9:00 से शुरू होकर चतुर्थ सत्र सायं 4:00 बजे विधिवत रूप से संपन्न किया जाएगा । इस प्रांत योजना बैठक में सक्षम उत्तराखंड प्रांत से लगभग 65 कार्यकर्ताओं के प्रतिभाग करने की संभावना है, जिसमें हम सभी को सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ.दयाल सिंह पवार जी, प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी जी माननीय कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय जी के साथ - साथ मातृ संगठन का भी सानिध्य प्राप्त होगा । आज की इस बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष श्री ललित पंत जी द्वारा उपस्थित सभी दायित्वधारियों को बैनर , पोस्टर ,आई कार्ड, अंग वस्त्र सहित भोजन व्यवस्था तथा पंजीकरण व्यवस्था संबंधी विभिन्न प्रकार की अनेक जिम्मेदारियां भी सौंपी गई, साथ ही तय किया गया की एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक दिनांक 17 अप्रैल को सायं 8:00 बजे कराई जाएगी जिसमें दी गई सभी जिम्मेदारियों की समीक्षा भी की जाएगी जिससे कि इस प्रांत योजना बैठक को अभूतपूर्व बनाया जा सके। उपस्थित सभी दायित्वधारियों ने सर्वसम्मति से कला आयाम प्रमुख डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल जी को संयोजक की जिम्मेदारी भी सौंपी। आज की इस बैठक में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई तथा उन्होंने जिस प्रकार समाज की अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए संविधान की जो रूपरेखा तय की उस पर भी विस्तार पूर्वक सभी ने अपने विचार प्रकट किये तथा उनके बताए गए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प भी लिया। आज की इस बैठक में भुवन गुणवंत, प्रांत सह कोषाध्यक्ष सुरेश कपिल, प्रांत सविता प्रकोष्ठ प्रमुख जय श्री भंडारी, प्रांत सविता प्रकोष्ठ सह प्रमुख नीरा तिवारी, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार, जिला संरक्षक डी. के. बल्युटिया,जिला सचिव लता पंत जोशी, जिला कार्यालय प्रमुख दिनेश पंतोला, जिला प्रकोष्ठ प्रमुख जया जोशी, जिला प्राणदा प्रकोष्ठ प्रमुख तारा पांडे, जिला सविता प्रकोष्ठ सह प्रमुख संगीता तिवारी जी सहित अनेक दायित्व धारी मौजूद रहे। बैठक का समापन कल्याण मंत्र पढ़कर किया गया।
No comments:
Post a Comment