8 मई को हर की पौड़ी पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा

8 मई को हर की पौड़ी से होगा बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का शुभारंभ :-मंत्री प्रसाद नैथानी 
आध्यात्मिक विभूति भोले जी महाराज ,मंगला माता एवं भारत माता मंदिर के श्रीमहंत महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में हर की पौड़ी पर पूजा अर्चना के पश्चात संपूर्ण उत्तराखंड के लिए रवाना होगी डोली यात्रा

हरिद्वार 26 अप्रैल आगामी 8 मई को हर की पौड़ी पर पूजा अर्चना के पश्चात प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड के लिए रवाना होगी उपरोक्त जानकारी इस यात्रा के संयोजक उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रदान की उन्होंने बताया कि टिहरी गढ़वाल जिले में विशौन पर्वत स्थित बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला तीर्थ धाम से डोली यात्रा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मई को हरिद्वार पहुंचेगी जहां पर हंस फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आध्यात्मिक विभूति भोले जी महाराज मंगला माता एवं भारत माता मंदिर के श्रीमहंत महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में गंगा स्नान पूजा अर्चना के पश्चात एक माह के भ्रमण के लिए डोली यात्रा को रवाना किया जाएगा, उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह 26 वीं डोली यात्रा है जो कुमाऊँ मंडल और गढ़वाल मंडल का भ्रमण कर ज्येष्ठ माह के दशहरे पर  बाबा विश्वनाथ जगदी शीला धाम पर जाकर समाप्त होगी इसके लिए सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है हरिद्वार में इस डोली यात्रा के सूत्रधार भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललित नंद गिरी जी महाराज ,समाजसेवी आमेश शर्मा ,संजय वर्मा आदि सहयोगी साथी रहेंगे जो प्रतिवर्ष समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...