स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित



हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके अंग पत्र के साथ विशिष्ट पुरस्कार के रूप में मोमेंटो भी दिया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान महेंद्र आहूजा जी वह शोभा आहूजा जी उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियन देश विदेश में भारत का परचम लहराने वाली खिलाड़ी रंजीता भी उपस्थित रही मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा कक्षाओं के टॉपर बच्चों को अंक पत्र व पुरस्कार सम्मान रूप में प्रदान किए गए। प्ले कक्षा मे रितिक (93•11% प्रथम श्रेणी),  रानी और आरव (92•88% द्वितीय श्रेणी),  ज्योति (92•66% तृतीय श्रेणी),  कक्षा नर्सरी में अवनी (98•6% प्रथम श्रेणी),  प्रयाग (98•2% द्वितीय श्रेणी), रुद्रांश (95•7% तृतीय श्रेणी), कक्षा एलकेजी में विनीता(99•11% प्रथम श्रेणी),  अर्णव पाल(97•33% द्वितीय श्रेणी),  श्रद्धा(88•66% तृतीय श्रेणी),  कक्षा यूकेजी में श्रेष्ठ (99% प्रथम श्रेणी),  वासु (98•33% द्वितीय श्रेणी) ईशान बनर्जी (97•33% तृतीय श्रेणी),  कक्षा प्रथम में दिव्यांश (88•66% प्रथम श्रेणी),  कक्षा द्वितीय में देवांजन बनर्जी(94•44% प्रथम श्रेणी), तेजस्वी पाल (86•11% द्वितीय श्रेणी),  कक्षा तृतीय में सहज पाल (87•04% प्रथम श्रेणी), रौनक (84% द्वितीय श्रेणी),  कक्षा चतुर्थ में सपना (90% प्रथम श्रेणी) शिवा(84% द्वितीय श्रेणी),  कक्षा 5th में तृषा (89•42% प्रथम श्रेणी), काजल कश्यप(81•9 % द्वितीय श्रेणी),  आर्यन(72•95% तृतीय श्रेणी),  कक्षा 6th में विशाल(84•16% प्रथम श्रेणी), करुणा (69•16% द्वितीय श्रेणी), आरुष(68•83% तृतीय श्रेणी),  कक्षा 7th में कनक(77•83% प्रथम श्रेणी) कोमल (63•83 द्वितीय श्रेणी) व जूनियर सेक्शन में सर्वश्रेष्ठ आने वाले छात्र विनीता D/O श्रीमान विनीत और सीनियर सेक्शन में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र देवांजन बनर्जी S/O सुदीप बनर्जी रहे। बच्चों ने अध्यापकों व अतिथियों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। महेंद्र आहूजा जी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करते हुए सभी अध्यापकों व पेरेंट्स को बधाई दी। महेंद्र आहूजा जी द्वारा विद्यालय की प्रगति-उन्नति और बच्चों का भविष्य मंगल हो इसके लिए आचार्य योगेंद्र मेधावी द्वारा पूजन का आयोजन भी कराया गया। यज्ञ पूजन के बाद बच्चों को प्रसाद व मिठाइयां भी बांटी गई।  कार्यक्रम में संस्था के सदस्य व विद्यालय परिवार के सदस्य के रूप में डॉ कमलेश कांडपाल (प्रिंसिपल), कविता बनर्जी (वाइस प्रिंसिपल), वरिष्ठ अध्यापक मीनू सैनी, कु0 स्वाति, पूजा गडकोटी, कल्याणी गुप्ता, आशीष पाठक विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य पूनम नरूला, विजेंद्र गर्ग, हार्दिक गर्ग, हिमानी भारद्वाज, प्रीति व विद्यालय प्रबंधक सुदीप बनर्जी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...