पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्षा झा पुत्री बद्री कुमार झा ने 432/500 अंक 86.4 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया । वर्षा झा ने विद्यालय के में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का, गुरुजनों का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया । इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल ने वर्षा झा के साथ ही सभी उत्तीर्ण हुए छात्रों को शुभकामनाएँ दी । 👆🏼 विद्यालय में बोर्ड परीक्षा 2024- 2025 में इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ और इस परीक्षा में कुमारी अलीशा पुत्री सज्जाद अहमद ने 398/500 अंक प्राप्त 79.06 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप किया । अलीशा ने विद्यालय के साथ- साथ अपने गुरुजनों का तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया । विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दीं । प्रधानाचार्य गौनियाल ने बताया कि विद्यालय का हाईस्कूल का परिणाम 87.3 प्रतिशत रहा और इन्टरमीडिएट का परिणाम 67.0 प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को और अधिक मेहनत करने की हिदायत दी ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...